Navin Network Digital

Navin Network Digital https://www.youtube.com/channel/UCgiC60fY_x-ydwO0JzsTOnA
YouTube channel Navin Network Sidhi
(1)

07/08/2025

प्रेमी के साथ जंगल में फोटो खिंचवाने सेल्फी लेने गई युवती के साथ चार दरिंदों ने किया गैंगरेप, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने लिया एक्शन,आरोपीयों को किया गिरफ्तार, घटना के बाद शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप,आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष और महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने सौपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

06/08/2025

मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट के विधायक अजय सिंह राहुल ने विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश और सीधी जिले में खाद की कमी और हो रही मारामारी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को अपना वीडियो बयान जारी करके घेरने की कोशिश की है अजय सिंह ने कहा है कि इसमें बयानबाजी ना हो किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए

05/08/2025

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ -- जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान हुई गर्भवती महिला की मौत, गुस्साए परिजनो ने मृतक महिला के शव को अस्पताल चौक में रखकर किया धरना प्रदर्शन, आरोपी डॉक्टरों पर की कार्यवाही की मांग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की समझाईस के बाद खत्म किया धरना, - सवाल-- सीधी जिले की कमजोर और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था डॉक्टरों की कमी का खामियाजा कब तक भोगेगी जिले की जनता

05/08/2025

रीवा संभाग के कमिश्नर की अपील पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और जिले के अधिकारी साइकिल चलाते हुए और पैदल पहुंचे कार्यालय,सप्ताह में एक दिवस साइकिल दिवस मनाने की कमिश्नर रीवा वीएस जामोद ने अधिकारियों से कि है अपील, पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर की है अपील, प्रत्येक सप्ताह एक दिवस होगा साइकिल दिवस

05/08/2025

सावन माह में 300 किलोमीटर पैदल देवालय देवघर की जगह हाई कोर्ट जबलपुर क्यों जा रहा है नानकराम सोनी, 6 दिनों से पैदल चल रहे हैं नानकराम सोनी, पांव में पड़ गए हैं छाले, 10 साल से अपनी खरीदी जमीन पाने आर्थिक रूप से बर्बाद हो चुके है नानकराम सोनी, सावन माह में न्याय के मंदिर में न्याय की तलाश में न्याय की फरियाद में पैदल निकले हैं नानकराम

04/08/2025

सावन माह में शिवपुर मर्सराहा से युवक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू द्वारा विगत कई वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही हैं इस वर्ष भी शिवपुर से जल लेकर पैदल कावड यात्रा निकालकर देवेंद्र सिंह दादू और उनके अनगिनत साथी बड़ौदा धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे

04/08/2025

" मिस्टर बृजेंद्र नाथ सिंह " सीधी जिले के एक ऐसे किसान नेता जिन्होंने अपने जीवन काल में अपने राजनीतिक जीवन का उद्देश्य गरीब, शोषित, पीड़ित, बेबस, लाचार, और मजबूर लोगों की मदद करने उनका दुख दर्द बांटने में खपा दिया, आज ऐसे नेता की दशवी पुण्यतिथि है उनके चाहने वाले उनसे संबल और हिम्मत पाने वाले लोग आज उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके व्यक्तित्व को याद कर रहे हैं

31/07/2025

वरिष्ठ संविदाकार समाजसेवी एस के ग्रुप के संचालक संतोष सिंह चौहान ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक जमीन को लेकर उनके ऊपर अनर्गल और मिथ्या आरोप लगाए जा रहे हैं जो सही नहीं है, आगे संतोष सिंह चौहान ने मीडिया चैनलों के लिए कहा की कोई भी खबर चलाने से पहले दोनों ही पक्षों की बात रखनी चाहिए

https://youtu.be/xYJgcS5VKTEअधिवक्ता संघ के छठवीं बार अध्यक्ष बने बृजेंद्र सिंह, यूनुस सिद्दीकी बने उपाध्यक्ष
31/07/2025

https://youtu.be/xYJgcS5VKTE
अधिवक्ता संघ के छठवीं बार अध्यक्ष बने बृजेंद्र सिंह, यूनुस सिद्दीकी बने उपाध्यक्ष

नवीन नेटवर्क डिजिटल सीधी

31/07/2025

खराब रोड की समस्या देखने जनता ने देवगढ़ बुलाया तो पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, रोड की समस्या देखने के बाद मीडिया से कहा शासन प्रशासन को जनता की समस्याओं का निराकरण करना ही होगा वरना कांग्रेस पार्टी सड़कों में उतरकर करेगी आंदोलन

31/07/2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 जिलों के समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के आवेदन कर्ताओं से बात की, उनकी समस्याओं का कराया निदान, सीधी एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे सीधी जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और पुलिस अधीक्षक रविंद वर्मा

31/07/2025

विगत 15 जुलाई से सीधी जिले में चलाए गए नशे से दूरी है जरूरी अभियान का 30 जुलाई को किया गया समापन, पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने समापन कार्यक्रम में कहा कि यह अभियान सिर्फ 15 दिनों तक सीमित ना रहे यह लगातार चलता रहे जिससे लोग नशे के विरुद्ध जागरूक होते रहे

Address

Sidhi
486661

Telephone

+919425179333

Website

http://www.ntvindianews.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navin Network Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Navin Network Digital:

Share

Category

Siti halchal Sidhi

Siti halchal Sidhi