Navin Network Digital

Navin Network Digital https://www.youtube.com/channel/UCgiC60fY_x-ydwO0JzsTOnA
YouTube channel Navin Network Sidhi

30/09/2025

सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा, सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने 33/11 केवी विद्युत केंद्र का किया भूमि पूजन। अमिलिया थाने के ग्राम हरदी में युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने क्रेशर में लगा दि आग पुलिस से भी की हाथापाई पुलिस मामले की जांच में जुटी। नवरात्रि मे कोतरकला में भक्तों में दिखा भक्ति और आस्था का जुनून

30/09/2025

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ --- गत सोमवार की रात अमिलिया थाने के हरदी गांव में पिकअप से दुर्घटना में हुई युवक की मौत के बाद भड़के आधा सैकड़ा लोगों ने सिद्ध विनायक क्रेशर में लगाई आग, बीच बचाव करने पहुंची पुलिस से भी की हाथापाई, पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने एन टीवी इडिया न्यूज़ से कहा पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी

30/09/2025

संजय टाइगर रिजर्व के चार हाथियों का खत्म हुआ स्वागत सत्कार और आराम, ड्यूटी पर वापस लौटे चार हाथी, एन टीवी इंडिया न्यूज़ का संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारी सुधीर मिश्रा से सवाल चार हाथियों से कैसे होगी इतने बड़े टाइगर रिजर्व क्षेत्र की सुरक्षा, एसडीओ सुधीर मिश्रा ने भी कहा कम से कम हाथियों के दो दल तो होने ही चाहिए

29/09/2025

100 किलोमीटर की रफ्तार से रीवा से रामपुर नैकिन पहुंचा ट्रेन का इंजन, रामपुर के लोगों का सपना हुआ पूरा, अब चुरहट और सीधी की जनता को है अपने रेलवे स्टेशनों पर जल्द से जल्द ट्रेन पहुंचने का इंतजार, एन् टीवी इंडिया न्यूज़ से जिले के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा है कि मार्च 2026 के पहले सीधी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन

28/09/2025

सड़क दुर्घटना में गुजर गए आधा दर्जन से भी ज्यादा गौवश
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जताई चिंता भाजपा को घेरा कहा इस सरकार में गोवंश की चिंता करने वाला कोई नहीं है

28/09/2025

मूक बधिरों के कार्यक्रम साइन लैंग्वेज के दौरान जिले के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सांसद निधि से दिव्यांग आदर्श को दी स्कूटी, दिव्यांग आदर्श ने कहा अब कॉलेज आने जाने में होगी सुविधा और बेहतर पढ़ाई करूंगा, सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि मूक बधिर बोल और सुन नहीं सकते लेकिन वे सव समझते हैं लेकिन हम लोग उन्हें नहीं समझ पाते यह उनकी नहीं हमारी कमी है

28/09/2025

मनरेगा अभियंता संघ ने अपनी सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अन्य कैबिनेट मंत्रियों और मुख्य सचिव को सौपा ज्ञापन सौंप कर मनरेगा अभियंता संघ के सीधी जिला अध्यक्ष राघवेंद्र जी ने कहा यदि हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो हम उग्राम आंदोलन करेंगे

27/09/2025

फूलमती माता के मंदिर में महिला भक्तों ने माता की भक्ति में गए गजब के भक्ति गीत, गीतों के माध्यम से सबको दे रही है माता के दर्शन का बुलावा, फूलमती माता के मंदिर में लगता है प्रतिदिन भक्तों का मेला, माता करती है सबकी मुरादे पूरी

27/09/2025

रॉयल राजपूत संगठन ने नवीन सिंह बघेल को सौंपी रॉयल राजपूत संगठन मध्य प्रदेश के प्रभारी की जिम्मेदारी, नवीन सिंह को रॉयल राजपूत संगठन मध्य प्रदेश का प्रभारी वनाए जाने पर रॉयल राजपूत संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं,नवीन सिंह ने कहा सबको साथ लेकर चलेंगे, रॉयल राजपूत संगठन को करेंगे मजबूत

27/09/2025

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी की महिला नेता कल्पना वर्मा ने प्रेस वार्ता में कैलाश विजयवर्गीय को घेरा कहा भाजपा में धाकड़ जैसा नेता है उन पर बीजेपी नहीं बोलता ज्ञान सिंह चौहान ने कहा भाजपा कैलाश विजयवर्गीय को करे निष्कासित नहीं तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी

27/09/2025

पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के नेतृत्व में बाहरी पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की राहुल प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी की विरोध में कांग्रेस ने जलाया कैलाश विजयवर्गीय का पुतला। उप यांत्रियों ने अपनी आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा

27/09/2025

बिग ब्रेकिंग न्यूज़---जबलपुर की रेल मंडल बैठक में सीधी जिले के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने रखा एजेंडा, कहा मार्च 2026 के पहले हमें सीधी में रेल चाहिए, एन टीवी इंडिया न्यूज़ को जिले के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने रखे गए एजेंडे की दी जानकारी कहा एजेंडे को मान लिया गया है

Address

Sidhi
486661

Telephone

+919425179333

Website

http://www.ntvindianews.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navin Network Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Navin Network Digital:

Share

Category

Siti halchal Sidhi

Siti halchal Sidhi