The Lokniti Sihora

The Lokniti Sihora सच कहने का साहस औऱ सलीक़ा

खितौला बैंक डकैती कांड : मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार, 3 किलो सोना बरामदजबलपुर ज़िले के खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस ...
01/09/2025

खितौला बैंक डकैती कांड : मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार, 3 किलो सोना बरामद

जबलपुर ज़िले के खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई बड़ी डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य सरगना राजेश दास (38) और उसके सहयोगी इंद्रजीत दास (26) को बिहार के गया से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन किलो सोना भी जब्त किया गया है।

पुलिस टीम दोनों आरोपियों को सोमवार सुबह गया से जबलपुर लेकर पहुँची। उनसे अब शेष 11 किलो 800 ग्राम सोने और करीब पाँच लाख रुपये नकद के बारे में पूछताछ की जा रही है।

15 किलो सोना और नकद की लूट

ज्ञात हो कि 11 अगस्त की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने हेलमेट पहनकर बैंक पर धावा बोला था। महज़ 15 मिनट में लगभग 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख 70 हज़ार रुपये नकद लेकर आरोपी फरार हो गए थे। अब तक पुलिस मास्टरमाइंड सहित कुल छह लोगों को पकड़ चुकी है।

तीन राज्यों की संयुक्त कार्रवाई

इस कांड के मास्टरमाइंड राजेश दास की तलाश में मध्यप्रदेश पुलिस ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया था। सूचना मिलने पर गया ज़िले में दबिश दी गई और संयुक्त कार्रवाई में सरगना राजेश को दबोचा गया। इसके पहले पुलिस ने रईस लोधी समेत कई अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना

राजेश दास कुख्यात ‘दास गैंग’ का लीडर बताया जा रहा है। उस पर 2011 से लेकर अब तक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के 12 ज़िलों में बैंक डकैती व लूट के मामले दर्ज हैं। वह रायगढ़ जेल से जून 2025 में छूटा था, जहाँ उसकी मुलाकात जबलपुर के रईस लोधी से हुई और यहीं से खितौला बैंक डकैती की साज़िश रची गई।

खेत में छिपाया गया सोना

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि लूट के सोने और नकदी को आपस में बाँट लिया गया था। राजेश दास को 3 किलो सोना और 50 हज़ार रुपये मिले थे। उसने जेवर एक खेत में छिपाए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बाक़ी लूटा गया सोना और नकदी अन्य आरोपी लेकर फरार बताए जा रहे हैं।

इनाम घोषित

डकैती मामले में पुलिस की कई टीमें लगातार सक्रिय थीं। मुख्य सरगना की गिरफ्तारी पर आईजी प्रमोद वर्मा ने 30 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने किया स्वागत, देंगे ...
23/08/2025

जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने किया स्वागत, देंगे फ्लाईओवर की सौगात
जबलपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को जबलपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान गडकरी शहरवासियों को बड़ी सौगात देंगे। वे मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे, जिससे शहर के यातायात को सुगम बनाने में बड़ी मदद मिलेगी।
Nitin Gadkari Dr Mohan Yadav Rakesh Singh Collector Jabalpur Jansampark Madhya Pradesh The Lokniti

सिहोरा - खितौला बैंक डकैती का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तारखितौला बैंक डकैती कांड के चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में₹1,83,000 नग...
17/08/2025

सिहोरा - खितौला बैंक डकैती का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार

खितौला बैंक डकैती कांड के चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
₹1,83,000 नगद, हथियार, दो मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन बरामद

जबलपुर। जिले की अब तक की सबसे बड़ी बैंक डकैती मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार की जा रही छानबीन और जद्दोजहद के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया है और उनके पास से नगद राशि के साथ हथियार व अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त की सुबह लगभग 9 बजे थाना खितौला क्षेत्र के तिराहे स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में पाँच नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर कर्मचारियों को बंधक बनाया और लाकर तोड़कर उसमें रखे 14 किलो 875 ग्राम सोना एवं ₹5 लाख 8 हज़ार नगद लूट ले गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक जबलपुर मौके पर पहुंचे थे तथा विशेष पुलिस टीमें गठित कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

विवेचना के दौरान प्राप्त CCTV फुटेज, तकनीकी इनपुट एवं गुप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने इन्द्राना कस्बे में किराये का मकान लेकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने अब तक जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें –
1. रहीस लोधी (पाटन)
2. सोनू वर्मन (खितौला)
3. हेमराज
4. विकास चक्रवर्ती

इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से ₹1,83,000 नगद, एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री जब्त की है।

आगे की कार्रवाई

शेष आरोपियों की तलाश हेतु पाँच विशेष पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस को आशा है कि शेष आरोपी भी जल्द ही गिरफ्त में होंगे तथा इनसे और भी आपराधिक वारदातों का पर्दाफाश संभव है।
#सिहोरा

Sihora Breaking news: बैंक में बंदूक की नोक पर डकैती, 12 किलो सोना और 5 लाख नगदी की लूट ॥सोमवार सुबह खितौला स्थित इसाफ स...
11/08/2025

Sihora Breaking news: बैंक में बंदूक की नोक पर डकैती, 12 किलो सोना और 5 लाख नगदी की लूट ॥
सोमवार सुबह खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर सनसनीखेज डकैती की वारदात ने इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुबह लगभग 9 बजे मोटरसाइकिल पर सवार पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर लाकर में रखा करीब 12 किलो सोना व लगभग 5 लाख रुपये नकद लूट ले गए। पूरी वारदात महज़ 15 मिनट में अंजाम देकर डकैत हाईवे की ओर फरार हो गए।
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच इस साहसिक डकैती ने पुलिस की गश्त, खुफिया तंत्र और सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल दी है। सिहोरा व खितौला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है, लेकिन इस तरह के संगठित अपराधों का दिनदहाड़े होना साफ़ दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Jansampark Madhya Pradesh The Lokniti Rakesh Singh Shivraj Singh Chouhan Collector Jabalpur fans

26/08/2023

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

25/08/2023

Live : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मुरैना जिले के अम्बाह में पत्रकार वार्ता

10/08/2023

Lok Sabha LIVE: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Live

03/08/2023

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पंचायत सचिवों को महत्वपूर्ण सौगाते!!
Shivraj Singh Chouhan

27/07/2023

Live: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बहोरीबंद विधानसभा,बड़गाँव, जिला कटनी में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित आमसभा!!
प्रदेश अध्यक्ष वी ड़ी शर्मा, विधायक प्रणय पाण्डेय, एवं विधायक संजय पाठक हो रहे शामिल
Shivraj Singh Chouhan VD Sharma Pranay prabhat Pandey Sanjay Satyendra Pathak Jansampark Madhya Pradesh Collector Office Katni

27/07/2023

बड़गाँव,बहोरीबंद विधानसभा,जिला कटनी में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित 'जन दर्शन', मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी ड़ी शर्मा, विधायक प्रणय पाण्डेय, एवं विधायक संजय पाठक हो रहे शामिल
Shivraj Singh Chouhan VD Sharma Sanjay Satyendra Pathak Pranay prabhat Pandey

CM Shivraj In Katni : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बहोरीबंद विधानसभा में 313 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का करेंगे ...
27/07/2023

CM Shivraj In Katni : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बहोरीबंद विधानसभा में 313 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
Shivraj Singh Chouhan Pranay prabhat Pandey CM Madhya Pradesh Collector Office Katni Jansampark Katni Jansampark Madhya Pradesh

कटनी: मध्यप्रदेश में चुनाव के नजदीक आते ही विकास की नदिया बहने लग गई हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शि

''मुस्कुराते हुए रक्तदान कीजिए, ताकि कोई मुस्करा कर जिन्दगी जी सके ''हम सब तैयार है,आप भी इस मुहीम का हिस्सा बने ।। #करक...
08/01/2023

''मुस्कुराते हुए रक्तदान कीजिए,
ताकि कोई मुस्करा कर जिन्दगी जी सके ''
हम सब तैयार है,आप भी इस मुहीम का हिस्सा बने ।।
#करके_देखो_अच्छा_लगता_है

Address

Sihora
483225

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Lokniti Sihora posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Lokniti Sihora:

Share