सिहुंता न्युज

सिहुंता न्युज हम आपकी समस्यां को उठाने का प्रयास करेगें आपका साथ हो तो हमारी कलम ✏️ चलती जाऐगी , आपको हमारा पेज पंसद आया है तो पेज सिहुंता न्युज को फोलो करें

02/05/2025

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां दिनांक 03 मई 2025 को सिंहुता सेक्टर के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
स्थान–ट्राइबल भवन
समय–12.30 बजे दोपहर
दिनांक– 03 मई 2025

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत “चुवाडी सेक्टर” के पदाधि...
02/05/2025

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत “चुवाडी सेक्टर” के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समिति हॉल चुवाडी में समीक्षा बैठक की ।। कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा की भटियात विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति तथा सामाजिक सेवा क्षेत्र को विशेष अधिमान दिया जा रहा है ।

29/04/2025
27/04/2025

I got 200 reactions and comments on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

26/04/2025

भटियात के समोट बजार मे रोष रैली @ आंतकी हमले की निंदा करते व्यापार मंडल के प्रधान अशिष महाजन @ व्यापार मंडल समोट के दुकानदार , ड्राइवर युनियन , स्थानिय लोग इ रैली मे मौजूद रहे ..

24/04/2025

पहलगांव गोलिकाण्ड को ले के व्यापार मंडल समोट , ड्राईवर युनियन व स्थनिय लोगो ने जलूस निकला , समोट बजार से टैक्सी स्टैंड तक ...

19/04/2025

I got 500 reactions and comments on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

क्रमिक अनशन का 11 वां दिन जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी और न ही मेडिकल सुविधा प्रदान की गयी...
17/04/2025

क्रमिक अनशन का 11 वां दिन जिला
प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी और न ही मेडिकल सुविधा प्रदान की गयी...!

पंकज पलभर

17/04/2025

भटियात के बीडीओं साहब हो गये संस्पेंड ..भटियात मे बहुंत ऐसे बडी मछली है जो हेरा फेरी से जमापूूंजी जोड रहे है

चुवाड़ी अस्पताल में तीन डॉक्टरों की उपलब्धता एक सुखद परिवर्तन है। यह क्षेत्र की जनता के लिए बहुत राहत की बात है।
11/04/2025

चुवाड़ी अस्पताल में तीन डॉक्टरों की उपलब्धता एक सुखद परिवर्तन है। यह क्षेत्र की जनता के लिए बहुत राहत की बात है।

मोरटू खड्ड के पास एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक...
11/04/2025

मोरटू खड्ड के पास एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान संजय कुमार पुत्र ध्रुट राम निवासी गांव मोरटू के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार मानसिक रूप से बीमार था। बुधवार देर शाम ग्रामीणों ने मोरटू खड्ड में पेड़ से उसे लटका देख कर इसकी सूचना पंचायत प्रधान और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारकर वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट स्थित शव गृह में रखवाया। वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया गया। ग्राम पंचायत मोरटू की प्रधान बीना देवी का कहना है कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था। एसएचओ सिहंता मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

10/04/2025

भटियात के नाग मंढोर चुवाड़ी में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। सिहुंता न्युज

Address

Chamba
176207

Telephone

+918628803341

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सिहुंता न्युज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सिहुंता न्युज:

Share