Aapan Ballia news

Aapan Ballia news News

01/06/2024

घोसी से दिल्ली जाने वाली राजीव राय सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 2 पर खड़ी है कृपया अपना आशीर्वाद देकर दिल्ली भेजे।।

01/06/2024

बलिया का कोई न्यूज बता सकता है क्या

01/06/2024

सलेमपुर से दिल्ली जाने वाली रमाशंकर राजभर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 2 पर खड़ी है कृपया अपना आशीर्वाद देकर दिल्ली भेजे।।

04/10/2023

My fb account is hacked

Subscribe this channel sunny Pandey stage show
13/09/2023

Subscribe this channel sunny Pandey stage show

26/08/2023

कल से नया फेसबुक नियम (उर्फ... नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है!!! मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता।
इस बयान के साथ, मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि इस प्रोफ़ाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है
यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी।
साझा ना करें। कॉपी और पेस्ट।
आगे बढ़ने का तरीका यहां बताया गया है:
इस संदेश में कहीं भी अपनी उंगली रखें और "कॉपी" दिखाई देगा। "कॉपी करें" पर क्लिक करें। फिर अपने पेज पर जाएं, एक नई पोस्ट बनाएं और रिक्त फ़ील्ड में कहीं भी अपनी उंगली रखें। 'पेस्ट' पॉप अप होगा और पेस्ट पर क्लिक करें।
यह सिस्टम को बायपास कर देगा....
जो कुछ नहीं करता, वह जाहिरा तौर पर सहमत होता है।

अनुकरणीय शादी-देवरिया में कृष्णप्रताप यादव ने 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती को लग्न मुहूर्त मान संविधान की उद्देशिका का मन्त्...
16/04/2022

अनुकरणीय शादी-
देवरिया में कृष्णप्रताप यादव ने 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती को लग्न मुहूर्त मान संविधान की उद्देशिका का मन्त्रोच्चारन कर किया शादी.........
# # # # # # # # # # # # # # # # # # # # # #
देवरिया शहर से सटे बभनी गांव निवासी कृष्णप्रताप यादव जो पेशे से शिक्षक हैं ने पुरानी परम्पराओ को त्यागकर 14 अप्रैल 2022 को अम्बेडकर जयंती के दिन तरकुलवा ब्लाक के नरायनपुर की डा संध्या यादव से संविधान की उद्देशिका पढ़ शादी रचाया है,जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त कृष्णप्रताप यादव बचपन से ही तर्कवादी सोच के रहे हैं।इनके पिता स्मृतिशेष सत्यदेव यादव दयानन्द हाई स्कूल,देवरिया के फाउंडर प्रिंसिपल व आर्यसमाज के फालोवर रहे हैं।
कृष्णप्रताप यादव से लग्न-मुहूर्त,मंत्र-पुरोहित एवं देवी-देवता विहीन विवाह करने के बाबत जब कौतूहलवश सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े बेबाक लब्जों में कहा कि यदि बात लग्न और मुहूर्त की है तो भारत रत्न,बोधिसत्व बाबा साहब डा अम्बेडकर जिन्होंने भारतीय संविधान की संरचना की और बीसवीं सदी के दुनिया के छः सर्वश्रेष्ठ विद्वानों में जिनका नाम शुमार है उनके जन्मदिन 14 अप्रैल से बेहतर लग्न-मुहूर्त वाला दिन कौन सा होगा,वैसे तो सभी दिन शुभ होते हैं।
कृष्णप्रताप यादव ने मंत्र की बात आने पर कहा कि हिन्दू,मुसलमान,सिक्ख,ईसाई, जैन,पारसी आदि सभी 140 करोड़ भारतीयों का सारा अधिकार व कर्तव्य भारतीय संविधान में सन्निहित है।भारतीय संविधान की उद्देशिका हमारे देश के संविधान का निचोड़ व मूल मंत्र है इसलिए इस उद्देशिका रूपी मंत्र के वाचन के साथ विवाह संपन्न करवाने से ज्यादा पवित्र कार्य और क्या हो सकता है और इससे बेहतरीन मंत्र कौन सा होगा?
कृष्णप्रताप यादव से जब यह पूछा गया कि कोई भी नया कार्य करने से पूर्व हम ईश्वर या देवी-देवताओं को याद करते हैं व उनका चित्र रखते हैं और विवाह आदि में उन्हें ही साक्षी रखते हैं फिर आपने किनको साक्षी रखा है?कृष्णप्रताप यादव ने कहा कि देवता उन्हें कहते हैं जो कुछ देते हों।भारतीय वंचित समाज को जिन लोगों ने कुछ दिया है,सच मे वही उनके देवता हैं।कृष्णप्रताप यादव का कहना है कि यदि कोई देवी-देवता है तो वे बुद्ध, कबीर,ज्योतिबा फुले,शाहू जी महाराज,पेरियार,सावित्रीबाई फुले, फातिमा शेख,भगत सिंह,रामस्वरूप वर्मा,ललई सिंह यादव,वीपी मण्डल,गाडगे साहब आदि बहुजन जननायक हैं जिन्होंने वंचित समाज को ज्ञानधारा से सिंचित किया है।
देवरिया जनपद के ओबीसी समाज के कृष्णप्रताप यादव व डॉ संध्या यादव की बहुजन जननायकों की उपस्थिति में अम्बेडकर जयंती पर संविधान की उद्देशिका पढ़कर की गई शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा में आ गई है और प्रबुद्ध समाज द्वारा पिछड़े वर्गों में इसे एक नई शुरुआत के रुप में देखा जा रहा है।
लीक से हटकर की गई इस शादी को यादव शक्ति पत्रिका के प्रधान सम्पादक चंद्रभूषण सिंह यादव ने सम्पन्न करवाया तथा भारतीय संविधान व मण्डल कमीशन की रिपोर्ट उन्हें भेंट किया।उक्त अवसर पर पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा,सपा जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव ,भंते महेंद्र ,कैलाश विश्वकर्मा उर्फ शेर खान,जिला पंचायत सदस्य रहे ओमप्रकाश यादव ,पूर्व एडीजीसी रामश्रृंगार यादव एडवोकेट,सपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजयसेन यादव ,डेंटिस्ट डा प्रमोद यादव ,दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ धर्मवीर गगन ,सुभाष यादव ,हरिओम कुशवाहा आदि ने शामिल हो दूल्हा-दुल्हन को आशीष देते हुये इसे एक साहसिक निर्णय करार दिया है और इस अभिनव शादी की सराहना की है।
-चंद्रभूषण सिंह यादव
प्रधान संपादक-"यादव शक्ति"
(14 अप्रैल 2022)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।  भावपूर्ण श्रद्धांजली
04/03/2022

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

भावपूर्ण श्रद्धांजली

Address

Sikandarpur
221717

Telephone

+918765571558

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapan Ballia news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share