I'm sukkhi

I'm sukkhi this page is very interesting and I hope u immediately follow this page. and love u all

09/12/2025

Saiyara और Animal वाली दुनिया में।
अगर तुम सुधा ओर चन्दर की कहानी से वाकिफ हो।
तो खास हो तुम।

07/12/2025

भारत की अर्थव्यवस्था का हाल!

अलीगढ़ से दादरी जाते हुए लोकल ट्रेन रास्ते में तकनीकी खराबी के कारण लंबे समय तक रुकी रही। यह सिर्फ मेरे कुछ घंटों की बर्बादी नहीं थी, बल्कि यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि भारतीय रेलवे में होने वाली देरी और कैंसिलेशन देश की अर्थव्यवस्था के लिए कितनी बड़ी चुनौती है।

​हम विश्वगुरु बनने की बात करते हैं, लेकिन क्या हम जानते हैं कि रोज़ाना ट्रेनें लेट होने से देश को कितना नुकसान होता है?

1. लाखों लोग रोज़ाना ट्रेन से काम पर जाते हैं। जब ट्रेनें लेट होती हैं, तो काम के घंटे बर्बाद होते हैं और देश की राष्ट्रीय उत्पादकता घटती है।

2. मालगाड़ियाँ भी इन्हीं पटरियों पर चलती हैं। देरी से माल पहुँचने पर कंपनियों की सप्लाई चेन टूट जाती है। कोयला, अनाज, स्टील—सब कुछ अटक जाता है, जिससे उद्योगों को सीधा नुकसान होता है।

3. यात्री ज़रूरी काम के लिए महँगे विकल्प ढूँढ़ते हैं। वहीं, रेलवे को खड़ी ट्रेन के ईंधन, मरम्मत और रखरखाव पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है।

​यह सिर्फ यातायात की समस्या नहीं है, यह देश के समय और पैसे की बर्बादी है!
​जब तक हमारी 'जीवन रेखा' (भारतीय रेलवे) पटरी पर नहीं आएगी, तब तक हमारी आर्थिक प्रगति की रफ्तार भी धीमी रहेगी। सरकार और रेलवे को पुराने सिग्नल सिस्टम, ट्रैक ओवरलोडिंग और ट्रेनों के रखरखाव पर तत्काल ध्यान देना होगा।

​ #भारतीयरेलवे #अर्थव्यवस्था #ट्रेनलेट #तकनीकीखराबी #विकसितभारत

03/12/2025

बहादुरी की दास्तान: डूबती कार से लड़के को बचाया, नाव और गाड़ी दोनों डूबी

30/11/2025

Bakchodi nahi rukano chahiye .

28/11/2025

₹10 के बिस्किट वाले 'सद्‌दाब जकाती' पर FIR दर्ज, अश्लील रील बनाकर कानूनी पचड़े में फंसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर.

24/11/2025

Prank On Birthday.

24/11/2025

भारतीय सिनेमा के 'ही-मैन' और सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल का आज 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ समय से वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे।
​परिवार के सूत्रों ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन देर शाम उनके घर पर एम्बुलेंस पहुँचने और कई बॉलीवुड हस्तियों के जुटने के बाद यह दुखद खबर सामने आई है। उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुँच चुका है।
​पद्म भूषण से सम्मानित धर्मेंद्र जी ने अपने शानदार फिल्मी करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें शोले, चुपके चुपके, सत्यकाम, और फूल और पत्थर जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

24/11/2025

बस ऐसे ही.

Address

Sikandra Rao

Telephone

+917310978262

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I'm sukkhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I'm sukkhi:

Share