Aajad Vichar

Aajad Vichar आज़ाद विचार इन: स्वतंत्र पत्रकारिता, राष्ट्रीय और सामाजिक सच। नवीनतम अपडेट्स के लिए फॉलो करें।

7 लाख फॉलोअर्स... लेकिन कफ़न देने एक भी नहीं आया ।ये हैं हुमैरा असगर – पाकिस्तान की एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर।उम्...
11/07/2025

7 लाख फॉलोअर्स... लेकिन कफ़न देने एक भी नहीं आया ।

ये हैं हुमैरा असगर – पाकिस्तान की एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर।
उम्र सिर्फ़ 32 साल। शोहरत इतनी कि लाखों लोग उन्हें फॉलो करते थे।

लेकिन मौत आई तो न घरवाले काम आए, न फॉलोअर्स।

6 महीने तक उनकी लाश उनके फ्लैट में सड़ती रही...
जब पड़ोसियों को शक हुआ, तब पुलिस पहुंची और सड़ी हुई बॉडी मिली।
अक्टूबर 2024 में उनकी मौत हो चुकी थी — और परिवार वालों ने अंतिम संस्कार से भी इनकार कर दिया।

ये है सोशल मीडिया की सच्चाई — जहां लाइक्स तो हैं, लेकिन इंसानियत नहीं।


#सोशल_सच | #हुमैरा_असगर | #अकेलापन | #वायरल_सच

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य एन. शिवराजन (N. Sivarajan) ने हाल ही में यह बयान दिया—  “तिरंगे की ज...
23/06/2025

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य एन. शिवराजन (N. Sivarajan) ने हाल ही में यह बयान दिया— “तिरंगे की जगह भगवा झंडा होना चाहिए!”

साफ है — ये RSS की वही पुरानी सोच है, जो अब खुलकर सामने आ रही है।

—ये तिरंगा सिर्फ कपड़ा नहीं है, ये करोड़ों भारतवासियों की पहचान है।
इसी झंडे के नीचे हमारे जवान शहीद हुए, किसानों ने बलिदान दिए, और स्वतंत्रता सेनानियों ने जान दी।

— भगवा रंग सिर्फ एक धर्म का प्रतीक हो सकता है,
पर तिरंगा सबका है — हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आदिवासी, दलित — सबका!

—यह लोग देश के इतिहास, बलिदान और संविधान तीनों का अपमान कर रहे हैं। तिरंगा हमारी पहचान और हमारे संविधान की आत्मा है।

✊ आइए मिलकर कहें
"तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे!"

जय हिंद।

#तिरंगा_हमारी_जान
#देश_सबका_है
#संविधान_की_रक्षा_हमारी_जिम्मेदारी


🇮🇳

03/05/2025

महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर, वसई-विरार (MBVV) आयुक्तालय की साइबर पुलिस ने एक निजी डिजिटल सॉल्यूशन कंपनी द्वारा RTGS लेनदेन में टाइपिंग त्रुटि के कारण गलत बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए 1.59 करोड़ रुपये सफलतापूर्वक वापस दिलवाए। दिसंबर 2024 में कंपनी के एक लेनदेन के दौरान 1,59,01,550 रुपये गलत खाते में चले गए थे।

03/05/2025

🚨 पाकिस्तान की नापाक हरकत: पहलगाम हमले के बाद फिर तोड़ा सीजफायर! 🚨

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया, जिसमें 26 मासूम पर्यटकों की जान चली गई। 😢 इसके बाद से पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपनी हरकतें बढ़ा रहा है। 2 मई की रात को कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया! 💪

🇵🇰 पाकिस्तान की चाल: सूत्रों के अनुसार, यह गोलीबारी आतंकियों की घुसपैठ कराने और भारत की जवाबी कार्रवाई से ध्यान हटाने की साजिश है।

🇮🇳 भारत का जवाब: भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित कर दी, अटारी-वाघा सीमा बंद की और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन शुरू किए। पीएम मोदी ने साफ कहा, "दोषियों को उनकी सोच से बड़ी सजा मिलेगी!"❓

पाकिस्तान कब सुधरेगा? क्या उसकी ये हरकतें उसे और अलग-थलग नहीं करेंगी?
📢 आप क्या सोचते हैं? कमेंट करें और इस पोस्ट को शेयर कर हर देशवासी तक सच्चाई पहुंचाएं




#पहलगाम_हमला #एलओसी #पाकिस्तान_की_साजिश #भारत_मजबूत #आजाद_विचार

03/05/2025

नया आग़ाज़

तिरंगे की लौ में जलती कलम हमारी,
सच, न्याय, भारत—यही है पुकार हमारी।
सत्ता का झूठ हो या जुल्म का अंधेरा,
आज़ाद विचार इन लाएगा इंसाफ का सवेरा।

आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस है, और आज माँ भारती के आँचल में एक नया क्रांति-सूरज उग रहा है—आज़ाद विचार इन न्यूज़ चैनल का ऐतिहासिक लॉन्च! 🇮🇳

📺 ये चैनल सिर्फ़ ख़बरें नहीं, ये तिरंगे की शान, हर मज़लूम के लिए न्याय की हुंकार, और सच्चाई का अटल परचम है।हमारा भारत भ्रष्टाचार, जुल्म, और झूठ के काले साये से जूझ रहा है। सत्ता के गद्दार, माफ़िया, और अन्यायी ताकतें सच और इंसाफ की आवाज़ को कुचलने की साज़िश रचती हैं।

हमारे पत्रकारों का खून तिरंगे की रक्षा में बहता है, मगर सुन लो—आज़ाद विचार इन न डरेगा, न रुकेगा! आज से हमारी कलम माँ भारती की शान में, हर मज़लूम के इंसाफ में, और सच्चाई के लिए लड़ेगी। हर ख़बर भारत का गौरव, हर शब्द न्याय और सच की माँग।युवा, तुम भारत की धड़कन हो! तिरंगे के लिए सीना तानो, हर उस शख्स के लिए आवाज़ उठाओ जिसके साथ अन्याय हुआ। फर्जी ख़बरों को कुचल दो, सत्ता के झूठ को ललकारो। आज़ाद विचार इन को फॉलो करो, हमारी ख़बरें शेयर करो, और भारत के सच, न्याय, और शान को हर गली-चौराहे तक गूंजाओ। एक आवाज़ दबेगी, तो करोड़ों चीखें गूंजेंगी। भारत माता की जय, सत्य और न्याय की जय!आज़ाद विचार इन का संकल्प: आज से हमारा चैनल भारत की मिट्टी की सुगंध, तिरंगे की शान, हर मज़लूम के लिए इंसाफ, और सच्चाई की आग को हर दिल तक ले जाएगा।

🇮🇳 फेसबुक पर हमें लाइक करो, कमेंट में “भारत माता की जय, सत्य और न्याय की जय” लिखो, और इस देशभक्ति, सच, और इंसाफ की जंग में कूद पड़ो। सत्य हमारा हथियार, इंसाफ हमारा लक्ष्य, और भारत हमारी जान!



📺 आज़ाद विचार इन को फॉलो करें और भारत के लिए सच व इंसाफ की लड़ाई में साथ दें! 🇮🇳

😎⭐ || .vichar.in  फोलो करें।          #मोटीवेशनल💯                                                   💭
21/10/2024

😎⭐ || .vichar.in फोलो करें।

#मोटीवेशनल💯 💭

Address

Sikar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aajad Vichar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aajad Vichar:

Share