शेखावाटी पत्रिका shekhawati patrika live

  • Home
  • India
  • Sikar
  • शेखावाटी पत्रिका shekhawati patrika live

शेखावाटी पत्रिका shekhawati patrika live journalist

18/09/2025

खाटूश्यामजी पुलिस एरिया डोमेन अभियान

जाट समाज सीकर राजस्थान के द्वारा भाई नरेश मीणा के आंदोलन को पूर्ण समर्थनआज जाट समाज सीकर, राजस्थान की ओर से समाज के संरक...
18/09/2025

जाट समाज सीकर राजस्थान के द्वारा भाई नरेश मीणा के आंदोलन को पूर्ण समर्थन
आज जाट समाज सीकर, राजस्थान की ओर से समाज के संरक्षक श्री नरेंद्र धायल जयपुर स्थित शहीद स्मारक पहुंचे, जहां वर्तमान में भाई नरेश मीणा छात्र हितों एवं जनहित के मुद्दों को लेकर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए हैं। श्री नरेंद्र धायल ने जाट समाज की ओर से भाई नरेश मीणा को औपचारिक समर्थन पत्र सौंपते हुए स्पष्ट किया कि जाट समाज, सीकर इस आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ा है। नरेंद्र धायल ने बताया कि –
“भाई नरेश मीणा एक जुझारू जनसेवक हैं, जो वर्षों से जनता की वाजिब मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। वर्तमान आंदोलन जिन मासूम बच्चों की विद्यालय में शहीद जैसी स्थितियों में मृत्यु हुई, उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए है। हम मांग करते हैं कि सरकार प्रत्येक शहीद छात्र के परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा दे तथा मीणा साहब की सभी न्यायोचित मांगों को अविलंब पूरा करे।”जाट समाज ने यह भी कहा कि यदि सरकार जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा, जिसमें समाज के सभी वर्ग नरेश मीणा के साथ खड़े रहेंगे यह केवल नरेश मीणा का आंदोलन नहीं, यह हर उस नागरिक की आवाज है जो न्याय, समानता और पारदर्शिता में विश्वास रखता है।
आज के इस समर्थन कार्यक्रम में जाट समाज के कई वरिष्ठ सदस्य, समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं –
नरेंद्र धायल – संरक्षक, जाट समाज सीकर सांवरमल मुवाल – अध्यक्ष, वीर तेजाजी सेवा संस्थान
भाई शहजाद भाटी मंडावरा – सदस्य, मौलाना आज़ाद अंजुमन कमेटी महेन्द्र नेहरा अभिनव जाखड़ संदीप खीचड अजीत जाखड़ मोनू गोकुलपुरा तथा जाट समाज व अन्य संगठनों से जुड़े अनेक कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। जाट समाज का यह रुख स्पष्ट है कि “जनता की आवाज़ उठाने वाले के साथ अन्याय हुआ तो चुप नहीं बैठेंगे यदि सरकार ने मांगे नहीं मानीं, तो हम भी भाई नरेश मीणा के साथ राज्यव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।”
*जाट समाज सीकर, राजस्थान*

18/09/2025

*राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 10 जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा 2025 के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 10 परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-

*1. गाडी संख्या 09701/09702, बांदीकुई-जयपुर-बांदीकुई परीक्षा स्पेशल रेलसेवा*

गाडी संख्या 09701, बांदीकुई-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) बांदीकुई से 21.35 बजे रवाना होकर 01.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09702, जयपुर-बांदीकुई परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) जयपुर से 02.55 बजे रवाना होकर 0515 बजे बांदीकुई पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दौसा, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में मेमू रैक के डिब्बे होगे।

*2. गाडी संख्या 04701/04702, श्रीगंगानगर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा*

गाडी संख्या 04701, श्रीगंगानगर-ढेहर का बालाजी (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 18.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04702, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) ढेहर का बालाजी से 06.00 बजे रवाना होकर 17.05 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 13 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होगे।

*3. गाडी संख्या 04707/04708, हिसार-खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा*

गाडी संख्या 04707, हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) हिसार से 22.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) खातीपुरा से 07.30 बजे रवाना होकर 17.50 बजे हिसार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में हांसी, भिवानी, चरखी ,दादरी, रेवाडी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई व दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 13 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 15 डिब्बे होगे।

*4. गाडी संख्या 09703/09704, जयपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा*

गाडी संख्या 09703, जयपुर-सवाईमाधोपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) जयपुर से 22.50 बजे रवाना होकर मध्रात्रि 01.10 बजे सवाईमाधोपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09704, सवाईमाधापुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) सवाईमाधोपुर से 01.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई व चौथ का बरवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 11 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 13 डिब्बे होगे।

*5. गाडी संख्या 09601/09602, अजमेर-खातीपुरा (जयपुर)-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा*
गाडी संख्या 09601, अजमेर-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.09.25 व 21.09.25 को (02 ट्रिप) अजमेर से 09.20 बजे रवाना होकर 12.45 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09602, खातीपुरा (जयपुर)-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.09.25 व 21.09.25 को (02 ट्रिप) खातीपुरा से 13.40 बजे रवाना होकर 17.40 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., किशनगढ, नरेना, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा, जयपुर व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 07 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 09 डिब्बे होगे।

*6. गाडी संख्या 04825/04826, बाडमेर-जोधपुर-बाडमेर परीक्षा हेतु स्पेशल रेलसेवा*

गाडी संख्या 04825, बाडमेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) बाडमेर से 00.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.30 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04826, जोधपुर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) जोधपुर से 17.30 बजे रवाना होकर 23.00 बजे बाडमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बायतू, बालोतरा, समदडी, दुँदाडा, लूनी, बासनी व भगत की कोठी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 11 साधारण श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 12 डिब्बे होगे।

*7. गाडी संख्या 04721/04722, श्रीगंगानगर-लालगढ-श्रीगंगानगर परीक्षा हेतु स्पेशल रेलसेवा*

गाडी संख्या 04721, श्रीगंगानगर-लालगढ परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 01.00 बजे रवाना अगले दिन 07.10 बजे लालगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04722, लालगढ-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) लालगढ से 18.30 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.15 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मे केसरी सिंहपुर , श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जाडोली का बास, सूरतगढ, अरजनसर, महाजन, लुनकरनसर व धीरेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 13 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होगे।

*8. गाडी संख्या 04723/04724, सादुलपुर-बीकानेर-सादुलपुर परीक्षा हेतु स्पेशल रेलसेवा*

गाडी संख्या 04723, सादुलपुर-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) सादुलपुर से 02.00 बजे रवाना अगले दिन 07.10 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04724, बीकानेर-सादुलपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से 19.00 बजे रवाना होकर 23.55 बजे सादुलपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 14 डिब्बे होगे।

*9. गाडी संख्या 09603/09604, उदयुपर सिटी-अजमेर-उदयपुर सिटी परीक्षा हेतु स्पेशल रेलसेवा*

गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी‘-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) उदयपुर सिटी से 01.50 बजे रवाना अगले दिन 07.10 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, अजमेर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को (02 ट्रिप) अजमेर से 18.00 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.10 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली , फतेहनगर, कपासन, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 14 डिब्बे होगे।

*10. गाडी संख्या 04835/04836, भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा (जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा हेतु स्पेशल रेलसेवा*

गाडी संख्या 04835, भगत की कोठी-खातीपुरा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) भगत की कोठी से 21.30 बजे रवाना अगले दिन 05.00 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04836, खातीपुरा‘-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) खातीपुरा से 14.10 बजे रवाना होकर 20.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 10 डिब्बे होगे।

18/09/2025

*विधानसभा अध्यक्ष पर झूंठे आरोप से कांग्रेस अपनी लगातार हार की कुंठा व्यक्त कर रही है - यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा*
*सीकर, 17 सितंबर।* यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए झूंठे आरोपों को कांग्रेस की लगातार हो रही हार को कुंठा से ग्रस्त बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का बयान इस बात को संकेत हैं कि लगातार कांग्रेस की हार से उनमें कुंठा पैदा हुई है। यह बात यूडीएच मंत्री खर्रा ने बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि कुंठा व्यक्त करना या अपने में समाहित कर अपना व्यवहार शालीन रखना यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि कुंठा में वह अपना व्यवहार खराब करता है या शालीनता से रहता है। कहा कि सदन जब चलता है तो सभी विधायक सदन में उपस्थित रहते हैं। उस समय कैमरों से लाईव प्रसारण होता है। उसमें देखा जाता है कौन विधायक क्या कर रहा है, व्यवस्था में है या अव्यवस्था फैला रहे हैं यह सारी जानकारी जनता के बीच में लाईव देखी जाती है।
उन्होंने कहा कि उस कांग्रेस के पदाधिकारी कुंठा की अभिव्यक्ति अपने छोटे कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, प्रदेश पदाधिकारियों व विधायकों के माध्यम से व्यक्त कर रहे हैं। कांग्रेस की दो महिला विधायकों ने बात रखी है कि विधानसभा अध्यक्ष उनको देखते हैं। जबकि सदन में सभी आपस में देखते हैं कि कौन कैसे आया है, कौन क्या पहनकर आया है। विधानसभा का लाईव प्रसारण जनता के बीच में देखा जाता है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में NSUI के समर्थन में अपील करना तो ठीक है, लेकिन यह सवाल उठना लाजमी है कि राजस्थान में तो कांग्रेस...
17/09/2025

दिल्ली विश्वविद्यालय में NSUI के समर्थन में अपील करना तो ठीक है, लेकिन यह सवाल उठना लाजमी है कि राजस्थान में तो कांग्रेस सरकार ने ही छात्रसंघ चुनाव बंद करवा दिए थे।
अब वही नेता, NSUI प्रदेश महासचिव अंकित चौधरी (फतेहपुर निवासी युवा कांग्रेस नेता) दिल्ली में जाकर छात्रों को लोकतंत्र और छात्रहित की सीख दे रहे हैं।
क्या यह दोहरा रवैया नहीं है?

17/09/2025

दुनिया की सबसे कठिन लद्दाख सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन में सीकर के पवन ढाका ने रचा इतिहास

सीकर जिले के पवन ढाका ने विश्व पटल पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। लद्दाख की कठिन पहाड़ियों में आयोजित सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन (122 किलोमीटर) को उन्होंने 17,618 फीट की ऊँचाई पर पूरा कर 50+ आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।

माना जाता है कि यह मैराथन दुनिया की सबसे कठिन दौड़ों में से एक है, जहाँ ऑक्सीजन की कमी, तेज हवाएँ और ऊबड़-खाबड़ रास्ते धावकों की हिम्मत को बार-बार परखते हैं। ऐसे हालातों में पवन ढाका ने अपनी जिजीविषा, हौसले और अनुशासन से सबको चौंका दिया।

पवन ढाका की इस उपलब्धि ने न केवल सीकर, बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित कर दिया है। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर की दौड़ में जीत दर्ज करना असाधारण शारीरिक और मानसिक क्षमता का परिचायक है।

जीत के बाद पवन ढाका ने कहा – “अगर जज़्बा और हौसला मजबूत हो तो कोई भी मंज़िल नामुमकिन नहीं। मेरी यह सफलता सीकर की धरती और उन सभी धावकों को समर्पित है, जो बड़े सपने देखते हैं।”

फतेहपुर पहुंचने पर भाजपा नेता श्रावणी चौधरी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय खेल प्रेमियों और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

17/09/2025

दिल्ली विश्वविद्यालय से निर्दलीय प्रत्याशी उमांशी लाम्बा NSUI & ABVP प्रत्याशियों को रही है कड़ी टक्कर।।

16/09/2025

एपीजे अब्दुल कलाम योजनाः विद्यार्थियों को मिलेगा देश—दर्शन का मौका

विद्यार्थियों को पाठ्यक्रमों तक सीमित न रखकर व्यावहारिक अनुभवों से जोड़ने की दिशा में उठाया बड़ा कदम

सीकर 16 सितम्बर। राज्य सरकार ने अब विद्यार्थियों की शिक्षा को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रखकर उन्हें व्यावहारिक अनुभवों से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
इसके लिए एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना शुरू की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की विविध सांस्कृतिक विरासत, स्थापत्य कला और प्राकृतिक धरोहरों से सीधे परिचित कराना है, ताकि उनमें व्यक्तित्व विकास के साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़े। योजना के अंतर्गत 10 दिन की अध्ययन यात्रा का आयोजन होगा, जो नवंबर से फरवरी के बीच कराई जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों को देश के विभिन्न राज्यों की ऐतिहासिक धरोहरें, स्थापत्य कला, वैज्ञानिक संस्थान और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराया जाएगा। यात्रा के दौरान उन्हें सामुदायिक जीवन से भी जोड़ा जाएगा, जिससे उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।

प्रतियोगिता से होगा चयन:—
विद्यार्थियों का चयन प्रतियोगिताओं और अकादमिक उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए स्कूल स्तर से लेकर ब्लॉक व जिला स्तर तक साहित्यिक और सांस्कृतिक लोक कला प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी राज्य स्तर तक पहुंचेंगे और चयनित होकर भ्रमण का हिस्सा बनेंगे।

यह होंगे शामिल:—
राज्य के 41 जिलों से कुल 2070 मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। कक्षा 8 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10वीं) में जिले के शीर्ष 20 विद्यार्थियों को, जो वर्तमान में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं, इस योजना में अवसर मिलेगा। साथ ही स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थी, जो राज्य स्तर पर टॉप-10 में आए हैं, वे भी इस योजना में चयनित होंगे।

योजना का उद्देश्य:—
योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास एवं आत्मविश्वास बढ़ाना हैं। उन्हें अन्य राज्यों की संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली से परिचित कराना तथा स्थापत्य कला, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी देना और सामुदायिक जीवन के अनुभव से सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है।

योजना से छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा:—
विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से आगे जाकर व्यावहारिक समझ प्रदान करेगी। यात्रा से लौटकर ये विद्यार्थी अपने अनुभवों को साझा करेंगे और दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे। आने वाले वर्षों में इस योजना को और व्यापक बनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।

सीकर के लक्ष्मणगढ़ का मामला हनी ट्रेप गैंग का खुलासा मास्टर माईन्ड रेणुका चौधरी सहित सुबिता देवी को किया गिरफ्तारपुलिस क...
16/09/2025

सीकर के लक्ष्मणगढ़ का मामला
हनी ट्रेप गैंग का खुलासा मास्टर माईन्ड रेणुका चौधरी सहित सुबिता देवी को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपीया रेणुका चौधरी व उसके साथीयो के द्वारा गांव के बुजुर्ग व्यक्ति को पोक्सो एक्ट में फंसाने का भय दिखाकर 12.90 लाख रूपये हडपे
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपिया रेणुका चौधरी का खाते को करवाया फ्रीज
पुलिस ने बताया कि आरोपिया रेणुका चौधरी पूर्व मे भी एक डाक्टर को बना चूकी है हनी ट्रेप का शिकार

16/09/2025

सीकर जिले में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कारोबारी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। फतेहपुर के गांगियासर निवासी कारोबारी नरेंद्र कुमार को 11 सितंबर की दोपहर 3:51 बजे विदेशी नंबर से कॉल आया। पहले हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाउ ने खुद को पहचान कर बातचीत की और फिर रोहित गोदारा से बात कराई। गोदारा ने कारोबारी को धमकाते हुए कहा कि पैसे नहीं देने पर वह और उसका परिवार जान से मार दिए जाएंगे। कारोबारी और उसका परिवार डर के साये में है। नरेंद्र कुमार ने फतेहपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पिछले दो दिन में गोदारा 4-5 कारोबारियों को इसी तरह कॉल कर धमका चुका है।

16/09/2025

अपने भतिजे की हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार।
सीकर पुलिस ने हत्या के प्रयास में 10 माह से फरार मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
मुल्जिम प्रहलाद राम पुत्र श्री बिरखाराम जाति माली उम्र 67 साल निवासी अजीतगढ रोड थोई थाना थोई जिला सीकर का है हिस्ट्रीशीटर अपराधी

16/09/2025

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कंप्यूटर, ई-कॉमर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दी जानकारी

सीकर, 17 सितंबर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् के सीएमटीसी सेंटर, खंडेला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अमनदीप बर्‌वड़ ने महिलाओं को कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी प्रदान की।

राजीविका के जिला प्रबंधक अनुराग स्वामी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। अमनदीप बर्‌वड़ ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से अपने हस्तनिर्मित उत्पादों को देश-विदेश में बेचने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई, ताकि वे अधिक लाभ अर्जित कर सकें। साथ ही, महिलाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से भी परिचित कराया गया, जिससे वे भविष्य में तकनीकी प्रगति का उपयोग कर अपने व्यवसाय की संभावनाओं को बढ़ा सकें।

Address

Fatehpur Shekhawati
Sikar
JAIPUR

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शेखावाटी पत्रिका shekhawati patrika live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to शेखावाटी पत्रिका shekhawati patrika live:

Share