Dr. Neeraj Meel

Dr. Neeraj Meel Social Thinkers and media persons with think

18/10/2024

लोग इतने अक्षरज्ञानी हो चुके हैं कि जिंदगी और नौकरी में, ज़िन्दगी की ज़गह नौकरी चुनकर तबाह हो रहे हैं

14/10/2024

किसी भी देश को उसके द्वारा किये गए परमाणु परिक्षण व शक्ति बनने से हुए लाभों के बारे में जानकारी जानने का इच्छुक हूँ, कोई बतायेगा?

05/10/2024

"वे लोग भी हीन और निकृष्ट हैं, जो बराबरी का रोना रोते फिरते हैं।"

16/09/2024

किसान साथी, नेता और युवा बताएं
"कृषि मंडी और पशु मेले से उत्पादक को लाभ होता है या हानि?"

08/09/2024

वास्तव मे शिक्षण और सीखने का कोई नियम नही है

05/09/2024

#शिक्षक_दिवस_पर_विशेष

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।

गुरू और गोबिंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो किसे प्रणाम करना चाहिए – गुरू को अथवा गोबिन्द को? ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना उत्तम है जिनके कृपा रूपी प्रसाद से गोविन्द का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

यह लाइन बहुत कुछ कहती हैं। इन लाइनों में साफ़ बताया गया है और सब लोग इन लाइनों के आधार पर यह मान भी रहे हैं कि भगवान से ऊपर गुरु है। ऐसे में एक सवाल यह खड़ा होता है कि जब भगवान से ऊपर गुरु है तो आप भगवान को क्यों तवज्जो देते हैं और जब भगवान सर्वशक्तिमान है सब कुछ है पूजनीय है तो फिर गुरु का क्या महत्व है? ऐसी विरोधाभासी बातें वही लिख और कर सकते हैं जिनको बौद्धिक तौर पर अपनी भाषा में "अदगेल्ला" कहा जाता है।
वैसे गुरु होने पर ही व्यक्ति असमंजस/गुमराह की स्थिति में होता है। बाकी अपने-अपने हिसाब से देख लो क्योंकि कबीर जी तो कोई जुलाहा था ही नहीं बल्कि कुछ विदेशियों के पेन नाम रहे है ये कबीर रहीम आदि
क्योंकि नीचे दो जो दोहा है कबीर का वह यह खुद भी खुद बता रहा है कि वह क्या थे?
साबुन बिचारा क्या करे, गाँठे राखे मोय ।
जल सो अरसां नहिं, क्यों कर ऊजल होय ॥

निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय,
बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय।

इन दोनों दोहों के आधार पर आप सवाल कीजिए कि
पहला, कपड़े धोना और वह भी साबुन से धोना एक परिष्कृत शहरी व्यवस्था क़े बाद का सच है।इंडीयन शहरों में भी साबुन से कपड़े धोना 1920-25 तक लक्ज़री आइटम था ठीक वैसा ही जैसा कि 2000 से पहले घर में AC का होना। पर कबीर साहब को साबुन सहज़ उपलब्ध था, ऐसे में क्या कबीर किसी स्कोट्टिश फ़्रीमेसन का पेननाम नहीं था?
दूसरा, वैसे कबीर के निंदक”नियरे” राखिए में “नियरे” कौनसी भाषा या बोली का शब्द है? कबीर भी अंग्रेज़ी जानते थे का?

चलते –चलते ये भी पढ़ लो ....
मुगल-मुग़ल सिलेबस हटाने के बाद बाबर, हुमायूँ तीनों अलग-अलग रुट पर रवाना हो गये। बाबर का 1530 में स्वर्गवास हुआ, जबकि अकबर का जन्म 1542 में तो तीनों एक साथ कैसे?
पेंटिग है तो किसने बनाई ? वैसे तस्वीरों का भी इतिहास होता है जैसे कागज़ बनाने वाली कम्पनी का नाम, स्याही, रंग, कहां पर व कब बनाई तथा बनाने वाले के मय तारीख हस्ताक्षर होते हैं।
समझ लो फ़र्जी इतिहास व फ़र्जी धार्मिक मायथोलोजी... सौदागर अकबर मित्रों में शामिल हो गये, कलाल हुमायूं दारु के नशे में लुढक गया, जबकि बाबर ब्रिटिश हुकूमत के डिपार्टमेंट में शामिल हो गये थे महाशाह जहांगीर" ब्रिटिश हुकूमत का फाइनेंसर बन गया जबकि शाहजहाँ ने ब्रिटिश हुकूमत की छत्रछाया में रहना कबूल कर लिया... महाराणा औरंगजेब' ब्रिटिश हुकूमत में एक princely state में एजेंट बन गये थे, पर आलमपनाह बहादुर शाह जफर ने देहली से सन्यास लेकर रंगून के एक गुफा में आश्रम-कुटिया-डेरे में रम गये थे

नोट: लोग वही पढ़ते हैं जो पढ़ाया जाता है खैर आप 360 डिग्री पर नहीं सोचोगे ये काम ही एक गुरु का होता है बाकी आप भी कुछ समझो .....सोचो और देखो

20/08/2024

क्या आप जानते हैं ?
अमीर होने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है लेकिन कठिन परिश्रम वालें अमीर नहीं होते..

20/08/2024

सरकार मृत्युभोज इसलिए बंद करवा रही है क्योंकि इसमें बेहिसाब खर्च होता है .. तो क्या इस हिसाब से अगला नम्बर विवाह का होगा?

18/08/2024

क्यों नहीं, सोशल मीडिया रील के संक्रामक रोग को वैश्विक आपदा घोषित कर दिया जाए?

18/08/2024

म्बुहारली बुआ कह है कि 'मैं पहली राखी भायो नौकरी लाग्यो हो और शहर सू ल्यायो जणा बाँधी ही' मतलब ये कोई त्यौहार ना है

14/08/2024

अज़ीब बेहूदी भरी कशमकश चल रही है दुनिया में,
आदमी को मशीन और मशीन को आदमी बनाने की जद्दोजहद चल रही रही है दुनिया में...

10/08/2024

प्रकृति ने हर व्यक्ति को अनोखा ही बनाया लेकिन चंद धूर्त लोग अपनी अक्षमता के कारण एक यूनिफोर्म का घेरा बनाकर लूटते हैं...
-ज़ोहार

Address

Katrathal
Sikar
332024

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Neeraj Meel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share