
12/08/2025
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के खिलाफ Telecom Infra Providers (TIPS) के कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। TIPS के कर्मचारियों ने BSNL पर 10 साल के मूल समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। जिससे नाराज कर्मचारी सीकर में बीएसएनएल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।