Sikar Express

Sikar Express All Sikar News Update

12/09/2025

सीकर फतेहपुर सब जेल में जेलर और महिला संतरी में विवाद हो गया। महिला संतरी ने जेलर व स्टाफ पर मारपीट कर बेहोश करने का आरोप लगाया, जबकि जेलर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। जांच जेल सुपरिंटेंडेंट कर रहे हैं

12/09/2025

सीकर पुलिस को मिली बडी सफलता

मोटरसाईकिल चोरी का एक आरोपी गिरफतार

आरोपी से मोटरसाईकिल से जप्त

09/09/2025

* जिला पुलिस सीकर की पुलिस थाना उधोग नगर टीम द्वारा साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु सिम विक्रेता पीओएस, संदिग्ध बैंक खातों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के अभियान में कार्यवाही करते हुये एक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 04 को किया गिरफ्तार

* आरोपियो के विरूद्ध विभिन्न राज्यो के कई पुलिस थाना में पंजीबद्ध है साईबर

शिकायते

* आरोपियो से 28 डेबिट कार्ड, 11 बैंक पासबुक, 5 बैंक चैक बुक, 8 मोबाईल, 3 आधार कार्ड व 01 पैन कार्ड बरामद

* प्रारम्भिक जॉच में आरोपीगण के पास मिली बैंक पासबुको से लिंक बैंक खाते को खंगालने पर भारत के विभिन्न राज्यो में साईबर फोड की 28 शिकायते सामने आई है जिसमे 1 करोड 11 लाख 63 हजार 229 रूपयें फ्रॉड सम्बन्धित है ।

* प्रारम्भिक जॉच में आरोपीगण द्वारा सगठित अपराध के रूप में पिड़ितो की पोर्टल पर जॉब/ इन्वेसमेन्ट के नाम से राशि हस्तांतरीत करवाने की शिकायते सामने आई है। खाताधारको को लोभ लालच देकर खाता प्राप्त करने व भारी संख्या मे मिले डेबिट कार्ड के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है

* बैंक खाता अहस्तांतरणीय है। बैंक खाता किसी दुसरे व्यक्ति या फर्म को किराये पर या अन्य तरीके से उपयोग के लिये देना गैर कानूनी है जो नविन कानूनी प्रावधानानुसार आर्थिक अपराध / साईबर अपराध संगठित अपराध की श्रेणी में आता है जिसमे आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है

* किसी व्यक्ति द्वारा खाते का उपयोग जुआ/तस्करी/साईबर ठगी/हवाला/गैंगस्टरो से फिरोती जैसे गैर कानूनी गतिविधियो में धन मुहिया करवाने के लिये आपके बैंक खातो का दुरूपयोग हो सकता है जिसमे खाता धारक मनी लॉडिंग/देशद्रोह / अश्लील सामग्री प्रकाशन / तस्करी / वित्तिय धोखाधड़ी जैसे गंभिर मामलो में अपराधी बन सकता है। अतः अपना बैंक खाता किसी को देने से बचे।

* अनाधिकृत रूप से धोखाधड़ी/साईबर फोड और अवैध तरीके से अर्जित राशि यूएसडीटी के माध्यम से हस्तान्तरित करना कानूनी अपराध है

* उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी पुलिस थाना उधोग नगर सीकर द्वारा 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर उनमें आरोपियो से 27 डेबिट कार्ड, 25 आधार कार्ड, 7 पेन कार्ड, 6 बैंक चैक बुक, 4 मोबाईल, 2 डोंगल, 2 बैंक पासबुक, 1 बॉयोमेट्रिक मशिन तथा 1 लेपटॉप बरामद किये थे।

08/09/2025

वायरल वीडियो डीडवाना कुचामन के मकराना का बताया जा रहा है

27/08/2025

सीकर की गोकुलपूरा पुलिस और डीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही

अवैध शराब से भरा कार्टून भरा एक सीमेंट टैंकर पकड़ा

करीब अस्सी लाख की अवैध शराब की जब्त

हरियाणा के जिंद से गुजरात जा रही थी शराब

वाहन चालक बाड़मेर निवासी हनुमानराम को किया गिरफ्तार

06/08/2025
05/08/2025

चंद सेकेंडों में धराशाई हवेली, क्रेन की मदद से हवेली को ढहाया गया।

04/08/2025
जम्मू के डोडा क्षेत्र के (गंदोह)में तैनात SSB 7th बटालियन के जवान सीकर के धोद विधानसभा के नागवा गांव के राजेन्द्र बगड़िय...
03/08/2025

जम्मू के डोडा क्षेत्र के (गंदोह)में तैनात SSB 7th बटालियन के जवान सीकर के धोद विधानसभा के नागवा गांव के राजेन्द्र बगड़िया जी का कर्तव्य-निर्वहन के दौरान निधन की ख़बर अत्यंत दुःखद है। उनकी शहादत पर मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें। बहुत दुखद jay hind

02/08/2025

जयपुर बीकानेर बाईपास पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट
घटना के बाद सीकर पुलिस के नरेश जी ने क्रेन बुलवाकर
तुरंत जाम को खुलवाया

02/08/2025

#कॉमरेडअमराराम संसद में उठाएंगे SSC भर्ती का मामला

Address

Sikar
333705

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sikar Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share