राहुल गाँधी

राहुल गाँधी Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from राहुल गाँधी, News & Media Website, sikar, Sikar.

23/10/2025

बिहार के युवाओं संग मिलकर हम हालात बदलेंगे✌🏼✌🏼

Happy Diwali 😊
21/10/2025

Happy Diwali 😊

वोट चोरों को राहुल गांधी जी ही पकड़ा सकते है क्या एडिटिंग की है यार
19/10/2025

वोट चोरों को राहुल गांधी जी ही पकड़ा सकते है क्या एडिटिंग की है यार

18/10/2025

शोषित और वंचितों के हक की आवाज... राहुल गांधी 🔥

16/10/2025

निशिकांत दुबे जी से जुड़ी दो बहुत ही संदिग्ध बाते हैं 👇

⦁ निशिकांत दुबे जी की पत्नी की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा होना
⦁ उनकी पत्नी को कर्ज देने वाले का कहना- मैंने कोई कर्ज ही नहीं दिया

निशिकांत जी, एक जनप्रतिनिधि हैं। उन पर बहुत गहन आरोप लगे हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए।

इस पूरे मामले पर निशिकांत दुबे जी की सदस्यता जा सकती है, लोकपाल इनके खिलाफ एक्शन ले सकता है, लेकिन अभी तक नरेंद्र मोदी, अमित शाह और गृह मंत्रालय की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

बता दें कि ये वही सांसद हैं, जिनका विपक्ष पर उल-जलूल आरोप लगाने के लिए खूब इस्तेमाल किया जाता है। आज जब इनके ऊपर आरोप लगे हैं तो सन्नाटा पसरा है।

ये मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के खोखले दावों को बेनकाब करता है।

: AICC सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन Supriya Shrinate e जी

📍 दिल्ली

16/10/2025

मोदी है तो मुमकिन है?!?

तो चलिए देखते हैं क्या क्या मुमकिन है

▪️दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों पर अत्याचार मुमकिन है
▪️संविधान पर प्रहार मुमकिन है
▪️नफ़रत की हर ओर भरमार मुमकिन है
▪️जलता हुआ मणिपुर मुमकिन है
▪️ चीन का लद्दाख में क़ब्ज़ा मुमकिन है
▪️ राजधानी दिल्ली में दंगे मुमकिन है
▪️पुलवामा पहलगाम जैसे आतंकी हमले मुमकिन है
▪️पाकिस्तान के साथ सीजफायर मुमकिन है
▪️आतंकी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मुमकिन है
▪️छोटे तुर्किए जैसे देश हमारे ख़िलाफ़ मुमकिन है
▪️पाकिस्तान के साथ बड़े छोटे देश मुमकिन है
▪️अमेरिका का पाकिस्तान को महान कहना मुमकिन है
▪️अमेरिका का लगातार भारत को बेइज़्ज़त करना मुमकिन है
▪️अमेरिका का भारतीयों को बेड़ियों में खदेड़ना मुमकिन है
▪️अमेरिका का भारत पर 50% टैरिफ लगाना मुमकिन है
▪️बर्बाद इन्फ्रास्ट्रक्चर मुमकिन है
▪️नई संसद की छत चूना मुमकिन है
▪️एयरपोर्ट का उद्घाटन के बाद टूटना मुमकिन है
▪️पुल, फ्लाईओवर, एक्सप्रेसवे हाईवे धंसना मुमकिन है
▪️अनगिनत रेल एक्सीडेंट मुमकिन है
▪️किसान का आत्महत्या को मजबूर होना मुमकिन है
▪️महिलायें हवस का शिकार मुमकिन है
▪️5 दशकों में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी मुमकिन है
▪️बेरोजगारों पर लाठियाँ बरसना मुमकिन है
▪️चपरासी के लिए MBA, PhD आवेदक मुमकिन है
▪️कमरतोड़ महंगाई मुमकिन है
▪️आर्थिक असमानता मुमकिन है
▪️देश पर 205 लाख करोड़ क़र्ज़ मुमकिन है
▪️हर व्यक्ति पर औसत 4.5 लाख क़र्ज़ मुमकिन है
▪️आम परिवार का 25% खर्च क़र्ज़ चुकाने में मुमकिन है
▪️बचत पूंजी 50 साल के सबसे कम मुमकिन है
▪️सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वालों में 50% बढ़त मुमकिन है
▪️अडानी महाघोटाला मुमकिन है
▪️इलेक्टोरल बांड घोटाला मुमकिन है
▪️बुद्धजीवियों की गिरफ्तारी मुमकिन है
▪️पत्रकारों की हत्या मुमकिन है
▪️संविधान की धज्जियाँ उड़ना मुमकिन है
▪️ED, CBI, Income Tax BJP के पालतू बन जाना मुमकिन है
▪️दिनदहाड़े वोट चोरी मुमकिन है
▪️चुनाव आयोग का वोट चोरी आयोग बन जाना मुमकिन है

देश का बर्बाद होना, मोदी है तो मुमकिन है

14/10/2025

जय कांग्रेस आप भी जवाब दे कमेंट में देखते हैं कौन कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हैं ❤️✊

14/10/2025

14/10/2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वाई पूरन कुमार जी के परिवार से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन वो वादा पूरा नहीं हो रहा है।

इस कारण परिवार के साथ ही पूरन जी की बेटियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी के साथ कई साल से संस्थागत भेदभाव किया जा रहा था। वाई पूरन कुमार जी का करियर ख़त्म करने और उन्हें अपमानित करने के लिए कई अफसर काम कर रहे थे।

ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है।

ऐसी घटनाओं से देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों को गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हों-सक्षम हों, लेकिन अगर आप दलित हैं तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है।

हमें ये स्वीकार नहीं है।

नेता विपक्ष के नाते मेरा देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को सीधा संदेश है कि आपने पूरन कुमार जी की दोनों बेटियों से जो वादा किया है, उसे पूरा कीजिए। इनके पिता का अंतिम संस्कार होने दीजिए और ये तमाशा बंद कीजिए।

आप दोषी अफसरों पर कार्रवाई कीजिए और इस परिवार पर डाले जा रहे दबाव को हटाइए।

: नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi

📍चंडीगढ़

14/10/2025

वाई पूरन कुमार जी की पत्नी एक सर्विंग ऑफिसर हैं और हम सब जानते हैं कि उनपर कैसे दबाव बनाया जा सकता है।

इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो, दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

: नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi

📍चंडीगढ़

नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi  जी आज चंडीगढ़ पहुंचे हैं।वे यहां हरियाणा के IPS अधिकारी रहे वाई पूरन कुमार जी के परिजनों ...
14/10/2025

नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi जी आज चंडीगढ़ पहुंचे हैं।

वे यहां हरियाणा के IPS अधिकारी रहे वाई पूरन कुमार जी के परिजनों से मुलाकात करेंगे..!

Address

Sikar
Sikar
332023

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राहुल गाँधी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to राहुल गाँधी:

Share