राहुल गाँधी

राहुल गाँधी वाट्सअप चैनल से चैनल से जुड़े 👉👉https://whatsapp.com/channel/0029VbAHGvjHLHQbPp0HSp0B
(1)

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की जयंती पर उन्हें मेरा सादर नमन।राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी अटूट निष्ठा...
26/09/2025

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की जयंती पर उन्हें मेरा सादर नमन।

राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी अटूट निष्ठा, गरीबों और वंचितों के लिए उनके साहसिक निर्णय, और मज़बूत अर्थव्यवस्था के निर्माण में उनका ऐतिहासिक योगदान हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

उनकी सादगी, विनम्रता और ईमानदारी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

क्या आप राहुल गांधी के साथ खड़े हो इस वोट के खिलाफ
26/09/2025

क्या आप राहुल गांधी के साथ खड़े हो इस वोट के खिलाफ

24/09/2025

बिहार में बहुजनों को उनका पूरा हक़ और अधिकार दिलाने के लिए आज हमने ऐतिहासिक ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ जारी किया है। इसमें 10 ठोस संकल्प हैं -

1. आरक्षण की 50% सीमा बढ़ाने के लिए पास कानून को 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भेजेंगे।

2. पंचायत-नगर निकाय में आरक्षण 20% से बढ़ाकर 30% होगा।

3. सभी प्राइवेट कॉलेज-यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू होगा।

4. नियुक्तियों में "Not Found Suitable" जैसी व्यवस्था खत्म होगी।

5. अतिपिछड़ा वर्ग की सूची में सही प्रतिनिधित्व के लिए कमेटी बनेगी।

6. SC/ST/OBC/EBC के आवासीय भूमिहीनों को जमीन मिलेगी (शहर: 3 डेसिमल, गांव: 5 डेसिमल)।

7. प्राइवेट स्कूलों की आधी आरक्षित सीटें SC/ST/OBC/EBC बच्चों को मिलेंगी।

8. ₹25 करोड़ तक के सरकारी ठेकों में 50% आरक्षण SC/ST/OBC/EBC को।

9. अतिपिछड़ों के ख़िलाफ़ अत्याचार रोकने का कानून बनेगा।

10. आरक्षण देखने के लिए प्राधिकरण बनेगा, सूची में बदलाव केवल विधानसभा करेगी। Rahul Gandhi

24/09/2025

मैंने हाइड्रोजन बम की बात की है, वो आ रहा है...

'वोट चोरी' का हाइड्रोजन बम आने के बाद BJP की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी।

: नेता विपक्ष श्री Rahul Gandhi

📍 पटना, बिहार

पहले जीएसटी बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ी,🟨 अब घटाकर बड़ा एहसान जताया जा रहा है।👉 ये टैक्स का खेल है मोदी सरकार का,जनता सब सम...
23/09/2025

पहले जीएसटी बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ी,
🟨 अब घटाकर बड़ा एहसान जताया जा रहा है।

👉 ये टैक्स का खेल है मोदी सरकार का,
जनता सब समझ रही है!

22/09/2025

यह है भाजपा वाले

22/09/2025

CM भजनलाल शर्मा की सभा में जबरन ले जाए गए कोचिंग छात्र बोले वोट चोर, गद्दी छोड़..

20/09/2025

माहौल ऐसा बनाया जा रहा है जैसे अडानी सभी आरोपों से बरी हो गए हों

असलियत यह है कि अडानी को सिर्फ़ दो मामलों में राहत मिली है और अभी 22 मामले लंबित हैं, जिनमें वो गंभीर आरोपों से घिरे हुए हैं

लेकिन बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब ना कोर्ट रूम में मिलेंगे ना SEBI या कोई और देगा

उनके जवाब सिर्फ़ और सिर्फ़ नरेंद्र मोदी दे सकते हैं

चलिए, झूठे नैरेटिव का सच सुनिए Supriya Shrinate

19/09/2025

Congress General Secretary & Wayanad MP Smt. ji urges everyone to join the 'Vote Chori Signature' campaign.

Every signature is as important as every vote. Join us and show your support to defend our democratic principle of 'one man, one vote'.

We are fighting for every individual's right to vote and to defend our cherished constitutional values, which make us a vibrant democracy. Priyanka Gandhi Vadra

18/09/2025

Rahul Gandhi

Address

Sikar
Sikar
332023

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राहुल गाँधी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to राहुल गाँधी:

Share