
17/08/2024
खुशखबरी
जय श्री गोगा जी महाराज मेड़ी धाम बुहाना
आप सभी भक्त गण को सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी #श्री_गोगा_जी_महाराज की विशाल झांकी व कलश यात्रा व भंडारा व रात्रि जागरण व 26 अगस्त 2024 वार सोमवार को प्रातः 6:00 बजे कलश यात्रा व झांकी श्री गोगाजी मेड़ी धाम से गांव के मुख्य मार्ग होती हुई कलवा रोड़ वापसी श्री गोगाजी मेड़ी धाम पर 10:00 बजे से भंडारा शुरू हो रहा है आप सभी ग्रामवासी सादर आमंत्रित है बाबा की कलश यात्रा व झांकी में शामिल हो भंडारा में प्रसाद आवश्यक ग्रहण करें 27 अगस्त वार मंगलवार 3:00 बजे बुहाना ग्राम पंचायत की ओर से 101 से लेकर ₹21000 तक की कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा आप सभी पहलवान सादर आमंत्रित हैं 27 अगस्त रात्रि 8:00 बजे हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार श्री मनीष छैला अपनी टीम द्वारा बुहाना जाहरवीर श्री गोगा जी महाराज के भजनों की प्रस्तुति देंगे आप सभी भक्त जनों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भजनों का आनंद उठाएं
नोट पूरे राजस्थान में भरने वाला केवल महिलाओं का मेला आपके ग्राम पंचायत बुहाना में 28 अगस्त 2024 को पुरुषों की नो एंट्री रहेगी आयोजन करता
श्री गोगाजी सेवा संस्थान बुहाना व समस्त ग्रामवासी बुहाना