गुर्जर मंच

गुर्जर मंच Instagram

16/05/2025

सत्य कहा विधायक Nandkishor Gurjar जी ने
23/04/2025

सत्य कहा विधायक Nandkishor Gurjar जी ने

समाज के लिए बेहद  #हर्ष_एवं_खुशी  का विषय-:💐💐💐💐आज सिविल सेवा परीक्षा      #2024के अंतिम(Final) परिणाम आये है।गुर्जर समाज...
22/04/2025

समाज के लिए बेहद #हर्ष_एवं_खुशी का विषय-:💐💐💐💐
आज सिविल सेवा परीक्षा #2024के अंतिम(Final) परिणाम आये है।गुर्जर समाज के सभी #होनहार_अभ्यर्थियों एवं भविष्य के सभी IAS,IPS & Other Administrative Officers को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।💐💐❤❤

अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार सूची:-🎯
1.अर्पित कुमार-421
2.ईश्वर लाल गुर्जर-483
3.पूनम कसाना-485
4.राम लखन गुर्जर-505
5.साक्षी नागर-547
6.कोमल गुर्जर-590
7.भानुप्रियागुर्जर-631
8.रितिका लोहमोड-887
9.विपस्यना तंवर-896
10-विशाल कुमार दायमा-933
11-कोमल मावी-661
12-डा. इरम चौधरी 40
13-अदिति पटेल(तनु)-808

सभी को पुनः #अनंत_बधाई_एवं_शुभकामनाएं।।
❤❤💐💐💐💐🙏🙏

संदीप करहाना सुपुत्र श्री सतवीर करहाना ग्राम कमाला, बागपत से SSC CGL 2024 से Assistant Section Officer(ASO) in Central S...
21/04/2025

संदीप करहाना सुपुत्र श्री सतवीर करहाना ग्राम कमाला, बागपत से SSC CGL 2024 से Assistant Section Officer(ASO) in Central Secretariat Service(CSS) में चयन व छोटी बहन श्वेता राणा जो वर्तमान में SSC CGL 2023 से ग्रह मंत्रालय में Accountant के पद पर कार्यरत है पहले SSC CGL 2022 se CAG में Auditor और SSC CPO SI 2022 से Delhi Police में SI के पद पर कार्य कर चुकी है।

आज कल मध्यमवर्गीय परिवार के पुरुषों के लिए विवाह एक ज़बरदस्ती वसूली वाली प्रक्रिया हो गयी है। अतुल सुभाष जैसे सुलझे व्यक...
14/12/2024

आज कल मध्यमवर्गीय परिवार के पुरुषों के लिए विवाह एक ज़बरदस्ती वसूली वाली प्रक्रिया हो गयी है। अतुल सुभाष जैसे सुलझे व्यक्तियों के लिए जब ये अंत था, तो सोचो ऐसे कई कमजोर दिल वाले हर दिन आत्महत्या कर रहे हैं। कुछ स्त्रियों ने महिला सशक्तिकरण की आड़ में पुरुषों को कंगाल एवम उपयोग किया जा रहा है, जिससे वास्तविक स्त्री जिसको जरूरत है वो कभी लाभ नही उठा पाती, बहुत सारी ऐसी अच्छी महिलाएं भी है जिन्होंने पति या ससुराल वालों से विचार ना मिल पाने से बिना किसी झूठे मुकदमे या प्रताड़ित किये हुए अलग हो गयी ओर आज वह महिला अच्छा जीवनयापन कर रही है, किंतु अब हालत देख कर लगने लगा है कि ऐसा समय आने वाला है जब विचारवान व संस्कारी युवा लड़के - लड़की विवाह ही नहीं किया करेंगे।
मैं नकली खोखली, सक्षम नारीवादी स्त्रियों जिन्होंने नारीवादी व नारी जागरण के नाम पर जो गदर मचा रखा है, गंध फैला रखी हैं, नजायज फायदा उठाना शुरू कर रखा मैं उन नारियों के संदर्भ में बोल रहा हूँ किसी को मेरी बात से ठेश या पीड़ा पहुँचे तो छमा चाहता हु।

आज देखते हैं देश में गुर्जर समाज की शान WWE प्लेयर सौरव गुर्जर जी की फोटो को कितने लाइक मिलते है।❤️❤️❤️
28/08/2024

आज देखते हैं देश में गुर्जर समाज की शान WWE प्लेयर सौरव गुर्जर जी की फोटो को कितने लाइक मिलते है।❤️❤️❤️

22/08/2024

जिस तरह से कभी रेल की पटरी पर सरिये, बड़े पत्थर और अन्य सामान रखकर उन्हें डिरेल करने की कोशिश की जा रही है और कभी कभी हो भी जा रही हैं।

लेटरल एंट्री के नाम पर अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को भड़काना हो या फिर बेमतलब का भारत बंद

हिन्दुस्तान को बांग्लादेश बनाने की कोशिश तो पूरी तरह जारी है विपक्ष की, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे अभी।

पता नहीं क्यों, केन्द्र सरकार भी कड़ा कदम उठाने से हिचक रही है।

जॉन अब्राहम के साथ अभिनेता प्रदीप नागर गुर्जर
21/08/2024

जॉन अब्राहम के साथ अभिनेता प्रदीप नागर गुर्जर

25/01/2024
आईपीएस पूजा अवाना जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें ® .awana  👑
06/06/2023

आईपीएस पूजा अवाना जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें ® .awana

👑

बहन शकुंतला गुर्जर सब इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस भगवान देवनारायण आपको हमेशा तरक्की और खुशी दे ।    👑     🙏❤️
03/06/2023

बहन शकुंतला गुर्जर सब इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस भगवान देवनारायण आपको हमेशा तरक्की और खुशी दे । 👑 🙏❤️

Address

Sikar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गुर्जर मंच posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share