
24/08/2025
गुर्जर समाज ऐसी हैवानियत और कुप्रथा का कड़ा विरोध करता है। दहेज रूपी दानव को जड़ से खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है। बेटियाँ बोझ नहीं, हमारे गर्व और सम्मान की पहचान हैं। अब समय आ गया है कि समाज मिलकर ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाए।
ग्रेटर नोएडा: दहेज के लिए एक महिला को जिंदा जलाकर मारने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में पति और ससुराल वालों ने निक्की भाटी (27) को पहले बेरहमी से पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया। इस हैवानियत का वीडियो मृतका की बहन ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में निक्की का बेटा कह रहा है, “पापा ने मम्मा को लाइटर से जलाया।”
शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी पति विपिन भाटी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, घटना से गुस्साए मृतका के मायके वाले और सैकड़ों ग्रामीणों ने कासना कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सज़ा की मांग की।