Bharat Press

Bharat Press Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bharat Press, Media/News Company, Sikar.

, and का अड्डा , अगर आपकी राजनीति , इतिहास, संस्कृति,साहित्य, संगीत और कला में रुचि हैं तो पेज को फोलो कीजिए । नामचीन हस्तियों का साक्षात्कार भी इस मंच पर लिया जाता है [email protected]

06/11/2025

किराये पर 1637 fit का हाॅल जगह उपलब्ध--------
बैक व फाइनेंस आफिस के लिए , कल्याण सर्किल ICICI बैक के ऊपर स्टेशन रोङ सीकर
विनायक प्रोपर्टीज कल्याण सर्किल सीकर
9414031711

स्कूल बस चालक  अशोक काला की  हार्ट अटैक से मौत होने पर  परिजनों को  बढ़ाडर, सीकर ,स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान ...
06/11/2025

स्कूल बस चालक अशोक काला की हार्ट अटैक से मौत होने पर परिजनों को बढ़ाडर, सीकर ,स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह के अध्यक्ष रामनिवास ढाका ने सौंपा पांच लाख का चैक और साथ ही तीन बच्चों की पढ़ाई नि:शुल्क करवाने का संकल्प लिया।
संस्थान की इस पहल की हर कोई प्रशंसा करते हुए अघाता नहीं है। संस्थान के संचालक को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया।

05/11/2025

'छाक' किस समय का भोजन है ? सही उत्तर देकर आप लॉटरी से यूट्यूबर केडी भैरूंपुरा के घर 'बाजरे की रोटी और मूली का साग ' व्यंजन का लुत्फ लीजिए।

05/11/2025

में 13 लोगों को मारने वाले ड्राइवर को आजीवन कारावास की सजा होनी चाहिए-मदन महला

05/11/2025

सीकर शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बनता है तो लाभ किसको मिलेगा ?(१ )कांग्रेस (२)भाजपा

04/11/2025

#मास्टर प्लान 2047 के आने से पहले सीकर के आस पास के गांवों के किसानों में भारी आक्रोश

स्मृति वन में घूमते समय अचानक त्रिमूर्ति से मुलाकात हो गई। एक महाशय योगगुरु बाबा रामदेव के शिष्य महावीर जांगिड़ है और दू...
04/11/2025

स्मृति वन में घूमते समय अचानक त्रिमूर्ति से मुलाकात हो गई। एक महाशय योगगुरु बाबा रामदेव के शिष्य महावीर जांगिड़ है और दूसरे हैल्थ एवं हैप्पीनेस के अध्यक्ष श्रीराम पिलानिया है । तीसरे चित्र में जो मुस्करा रहे हैं ,उनका नाम नहीं पूछा ।
ख़ैर बात स्मृति वन की कर रहा था । वन तो बहुत अच्छा है मगर जल का अभाव है । मध्य में उद्यान के पास डॉक्टर रामबाबू की स्मृति में एक जल का स्थान बना हुआ है । इस स्थान को छोड़कर मुख्य द्वार पर परिंडा है । मगर यह पर्याप्त नहीं है । मुख्य द्वार को छोड़कर कहीं भी शौचालय नहीं है । उद्यान के पास लायंस क्लब के टूटे फ़ूटे डिब्बे नुमा शौचालय को देखकर विचार आया कि इससे अच्छा तो आप वहां रखते ही नहीं। और हां सूर्यास्त के बाद यहां नितांत अंधेरा हो जाता है। यहां प्रकाश की व्यवस्था न होना अखरता है ।
दस साल से चूहे की चाल चलने वाले इस उद्यान को व्यवस्थित होने में कितने साल और लगेंगे?

04/11/2025

सीकर नगर परिषद् को काम के आधार पर कितने नंबर देना चाहेंगे?

04/11/2025

सीकर के मास्टर प्लान में अब 15-20किलोमीटर घेरे वाले 36 गांव और शामिल होंगे। सीकर का नया मास्टर प्लान कैसा लगा ?

03/11/2025

#हॉउसिंग बोर्ड,सीकर में गंदगी का अंबार ,दंश झेलते कॉलोनी वासी हर बार ,कौन है जिम्मेदार?

02/11/2025

राजस्थान के उस मुख्यमंत्री का नाम बताइए जिनकी कुर्सी इसलिए चली गई कि उन्होंने महादेवी वर्मा पर टिप्पणी की थी । सही उत्तर देकर अपना बौद्धिक परीक्षण कीजिए

01/11/2025

वीर तेजाजी महाराज की घोड़ी का नाम क्या था ? सही उत्तदाता को(लॉटरी से) होटल बाल गोपाल,सालासर रोड़ ,सेवद बड़ी पर डिनर दिया जाएगा

Address

Sikar
332001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Press posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share