खबर खुरचण

खबर खुरचण जै जै राजस्थान

21/07/2025

कैसे हो दोस्तों..

क्या चल रहा है आजकल?

देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा...आज 21 जुलाई 2025 की शाम लगभग 9:30 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ न...
21/07/2025

देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा...

आज 21 जुलाई 2025 की शाम लगभग 9:30 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने यह इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संविधान के अनुच्छेद 67(a) के तहत सौंपा।

इस्तीफे में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और डॉक्टरी सलाह का पालन करने को प्राथमिकता देने की बात कही है।

फिलहाल उपराष्ट्रपति पद का उत्तराधिकारी तय नहीं हुआ है।

21/07/2025

भादरा के बापूवाला परिवार से शिवशंकर गोल्याण के पोते ‘जाश्विक’ का पहला जन्मदिन..

बापूवाला परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं...

प्रेस विज्ञप्ति*जीवन में गुरु का महत्व एवं आत्म बोध से विश्व बोध*    आज गुरु की महिमा उत्सव आयोजन अखिल भारतीय साहित्य पर...
21/07/2025

प्रेस विज्ञप्ति

*जीवन में गुरु का महत्व एवं आत्म बोध से विश्व बोध* आज गुरु की महिमा उत्सव आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद् राजस्थान इकाई भादरा द्वारा सम्पन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्म संघ महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षाविद डॉ विदिश दत्त शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम का आगाज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ विदिश दत्त शर्मा ने कहा कि जीवन में गुरु का होना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि वैदिक साहित्य का हमारे जीवन में चमत्कारी प्रभाव है अपने आध्यात्मिक संत परंपरा गुरुओं द्वारा आज हमारी सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार विश्व में किया जा रहा हैं वर्तमान में वैदिक महाविद्यालय में गुरुकुल शिक्षा पद्धति से सुदृढ़ समाज एवं राष्ट्र निर्माण कारी शिक्षा दी जा रही है गुरु के साथ शिष्य चलेगा तो अवश्य ही वह आगे चलकर नए भारत का स्वामी विवेकानंद बनेगा अन्यथा आज गुरुओं का अनुसरण नहीं करने वाले जीवन पथ भूलकर नशे की ओर अग्रसर है जो चिंताजनक हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान के प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्ण सिंह बेनीवाल ने कहा कि गुरु का जीवन में बहुत महत्व है गुरु के बिना जीवन में अंधकार है सनातन संस्कृति की गुरु-शिष्य परम्परा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आत्म बोध से विश्व बोध क्यों जरूरी है भारत की सनातन परम्परा कल्याण कारी परंपरा रही हैं युवाओं को विविध क्षेत्रों में गहन अध्ययन की आवश्यकता है चाहे शिक्षा हो,साहित्य हो,कृषि हो , वास्तु शास्त्र हो,राजनीति शास्त्र हो ।पहले आत्म ज्ञान मजबूत करने की आवश्यकता है तभी हम विश्व को बोध कर सकेंगे । मोबाइल ने युवा पीढ़ी को पुस्तकों से दूर किया है जिसके गहन अध्ययन संभव नहीं है । स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर विद्वान डॉ पवन कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन में अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाने का कार्य गुरु करता हैं साथ ही गुरु अपने आप को परेशानी में डालकर शिष्य के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है सतगुरु ऐसा चाहिए जैसे लोटा डोर
कंठ फसावे आपनो लावे नीर झकोर। गुरु महिमा कार्यक्रम के अवसर पर राजस्थान भूतपूर्व सैनिक संघर्ष मंच भारत के राजस्थान प्रभारी एवं वरिष्ठ साहित्यकार,इतिहासकार परिषद के सदस्य विरेन्द्र नाहटा ने कहा कि गुरु स्वयं पीछे रहकर शिष्य को शिखर पर पहुंचाने का प्रयत्न करता है हमारी परंपराओं में ऐसे अनेक उदाहरण सामने मिलते हैं वर्तमान युग में गुरु एवं शिष्य को ज्यादा सजग रहते हुए आचरण करने की आवश्यकता है
अंत में सभी आभार व्यक्त करते हुए शंकर लाल बंसल ने बताया कि गुरु की महिमा के ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे आत्मिक उन्नति का पर्व बताया। कार्यक्रम में रत्न लाल गोल्यान ने संदेश भेजकर बताया कि गुरु की महिमा बड़ी है इस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए गुरु को जीवन का पथप्रदर्शक बताया। इस अवसर पर साहित्यकार रत्न जी,पवन जी शर्मा,वीरेंद्र जी नाहटा ,शुभंकर, संदीप, राकेश सहित अन्य महाविद्यालय साहित्य विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए गुरु को जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा शक्ति बताया।
कार्यक्रम अंत में सभी ने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और कल्याण मंत्र द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

21/07/2025

अजीतपुरा के दलित युवक को जातिसूचक गालियां देने व मारने की धमकी देने का मामला पकड़ा तुल... भीम आर्मी भादरा ने उपखंडाधिकारी को सौंपा ज्ञापन...

21/07/2025

क्या लगता है दोस्तों... राजनीति में जनहित होगा या स्वहित?...

*जलभराव से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दें : कलेक्टर डॉ. यादव**राहत शिविर का किया निरीक्षण, भोजन-चिकित्सा समेत सभ...
20/07/2025

*जलभराव से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दें : कलेक्टर डॉ. यादव*

*राहत शिविर का किया निरीक्षण, भोजन-चिकित्सा समेत सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश*

हनुमानगढ़, 20 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने रविवार को मक्कासर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए अस्थायी राहत शिविर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के लिए लोगों का जीवन सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिवृष्टि के चलते जलभराव से प्रभावित परिवारों को जब तक आवश्यकता हो, राहत शिविर में ठहरने की पुख्ता व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान डॉ. यादव ने राहत शिविर में ठहरे परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याए जानी। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं, स्वच्छ पेयजल, भोजन व साफ-सफाई की स्थिति की भी जानकारी ली और अधिकारियों को राहत शिविर में सभी व्यवस्थाए बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही जलभराव से प्रभावित घरों का सर्वे कर सहायता राशि के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने को कहा।

जिला कलेक्टर ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ है। जलभराव की समस्या के समाधान और पानी निकासी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त रखने और आगामी संभावित भारी बारिश को ध्यान में रखकर सभी आवश्यक तैयारिया रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान हनुमानगढ़ एसडीएम श्री मांगीलाल, तहसीलदार श्री हरीश सारण, बीडीओ श्री राजीव यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इससे पूर्व कलेक्टर डॉ. यादव ने पीलीबंगा क्षेत्र के जलभराव प्रभावित स्थलों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
____

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएं कैसेतेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएं कैसे..वसीम बरेलवी
20/07/2025

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएं कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएं कैसे..

वसीम बरेलवी

20/07/2025

मौसम कियां’ळ को है भायलां?

20/07/2025

माकपा द्वारा लाइट स्मार्ट मीटर का विरोध जारी...

कॉमरेड बलवान पुनिया पूर्व विधायक भादरा ने कह दी बड़ी बात...

“बै फोन वनवे होग्या इब...” देखें वीडियो..

लाइट स्मार्ट मीटर के विरोध में कलाना गाँव में हुई जनसभा में कही बड़ी बात...

दान...गौशाला में दिया एक लाख एक हजार का सहयोग।रोहतास कस्वां व सोमवीर कस्वां शिवदानपुरा बूढ़ेर ने अपने पिता स्वर्गीय श्री...
20/07/2025

दान...

गौशाला में दिया एक लाख एक हजार का सहयोग।

रोहतास कस्वां व सोमवीर कस्वां शिवदानपुरा बूढ़ेर ने अपने पिता स्वर्गीय श्री हनुमान कस्वां की आत्मा की शांति के लिए श्री कृष्ण गौशाला समिति अजीतपुरा में एक लाख एक हजार का दान किया इस अवसर पर गौशाला समिति के सदस्य और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!

20/07/2025

भायलां, राजनीतिज्ञों के आपसी दबाव बनाने के बीच ना हो जनता को परेशानी...

देखें वीडियो

Address

Sikar

Telephone

+918209821976

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर खुरचण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share