असम दर्पण

असम दर्पण OFFICIAL CHANNEL OF #असम दर्पण ! JAWAHAR LAL PANDEY (EDITOR IN CHIEF)
Cachar Karimganj | Hailakandi | Assam | Manipur | Tripura | Mizoram | Meghalaya | India

04/08/2025

शिलचर के शिव सुन्दरी नारी शिक्षा आश्रम से फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार-नुमल महता (एसएसपी काछाड़>

सावन का आखिरी सोमवार। हर हर महादेव
04/08/2025

सावन का आखिरी सोमवार।

हर हर महादेव

04/08/2025

रोहा,चापरमुख में हजारों कांवडीयों के बीच मायुमं,नगांव शिखर शाखा,नव सुरुज संघ चापरमुख अड्डा और व्यवसायिओं ने दी अन्न,जल और शीतल पेय सेवा।

हर हर महादेव, बोल बम के उदघोष से भक्तिमय हुवा माहौल

पवित्र श्रावण महिने का चतुर्थ रविवार समस्त रोहा और चापरमुख क्षेत्र हजारों कांवडीयों के हर हर महादेव, बोल बम के उदघोष से भक्तिमय हो गया।
पवित्र श्रावण महिने के चतुर्थ रविवार को गुवाहाटी वशिष्ठ से जल ले रवाना हुवे पगला समाज,सेवा समाज सहित कई बोल बम पार्टियों और कांवडीयों की टोली सांय को गुवाहाटी से रोहा पहुंची और रोहा हिंदुस्तानी शिव मंदिर, रोहा नतुन चारिआली,खाईगढ,रोहा बाजार में कांवडियों ने विश्राम लिया और रात्री में हर हर महादेव, बोल बम के उदघोष एवं भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुवे रोहा से नगांव के लिए रवाना हुवे‌।
सांय से रात्री तक विश्राम लेने वाले हजारों कांवडीयों के लिए *मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं)नगांव शिखर शाखा* के तत्वावधान खाईगढ में भात,दाल,सब्जी, रसगुल्ला और जल की व्यवस्था कर अन्न और जल सेवा दी। ईस दौरान मायुमं,नगांव शिखर शाखा के अध्यक्ष वन्कट अग्रवाला,सचिव अम्रित अग्रवाला,कोषाध्यक्ष सीएमए अभिषेक दराक,प्रोजेक्ट चैयरमेन अनुप भजनका,पूप्रमास,के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विकास अग्रवाला सहित मायुमं,नगांव शिखर शाखा के एक प्रतिनिधि दल उपस्थित रह देररात तक सेवा देने के साथ ही दुसरी और रोहा खाईगढ में शिक्षित युवकों द्वारा गठित नव सुरुज संघ ने रोहा से नगांव की और जाने वाले हजारों कांवडीयों के बिच खिचड़ी और जल सेवा दी। ईस दौरान संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार नाथ,उपाध्यक्ष ललित हाजरिका, सचिव असीम हाजरीका, सांस्कृतिक और प्रचार सचिव भास्कर ज्योति पातर,सह सचिव विश्वज्योति डेका,वित्त सचिव दिवाकर पातर,दीपु कुमार दास,व्यवस्थापना सचिव रुपज्योति बोरा,प्रवीण नाथ,पल कुमार नाथ,ननी गोपाल हाजरीका सहित सदस्य उपस्थित रह सेवा प्रदान की।
साथ ही चापरमुख मारवाड़ी पट्टी कपिली नदी तट पर स्थित एतिज्यमंडित श्रीश्री भूतनाथ मंदिर में भी विभिन्न प्रांतों से आये हजारों कांवडीयों ने पुजा अर्चना कर कपिली नदी से जल भर रवाना हुने के साथ ही चापरमुख बी बी हंसरीया हायरसेकेंडरी के समक्ष नव स्थापित मार्केट के व्यवसायीयों ने जल और शितल पेय की सेवा देने के साथ ही *भुतनाथ मंदिर संचालन समिति* ने कांवडीयों के लिए समस्त व्यवस्था करने के साथ ही शिक्षित युवकों द्वारा गठित *चापरमुख अड्डा* के सदस्यों ने कांवडीयों के बिच शितल पेय और जल की व्यवस्था कर सेवा प्रदान की।

03/08/2025

सावन का आखिरी सोमवार।। भोर का समय,
ऐतिहासिक स्थल बरमबाबा मन्दिर शिलकुड़ी, असम
लिखते जाएं हर हर महादेव

03/08/2025

मेहेरपुर स्थित सगुन भवन में आज चिकित्सकों की संस्था सेड्फकोन द्वारा एक दिवसीय तृतीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न चिकित्सकों ने डायबिटीज के रोकधाम पर अपना विचार प्रस्तुत किया

गंगा में बढ़ाव जारी वहीं जल पुलिस के जवान द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है अस्सी घाट रोड पर
03/08/2025

गंगा में बढ़ाव जारी वहीं जल पुलिस के जवान द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है अस्सी घाट रोड पर

02/08/2025

आज शिलचर में आकांक्षा बाजार का उद्घाटन काछाड़ जिलाधिकारी ने किया। इस अवसर पर गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जिसे आकांक्षा हाट भी कहा जाता है, यह बाजार नीति आयोग, भारत सरकार की एक पहल है जो स्थानीय कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों, किसानों और उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक मंच प्रदान करती है. यह पहल "वोकल फॉर लोकल" अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना है.

02/08/2025

शिलचर में राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव दहाड़ती हुई

आजकल अनिरुद्धाचार्य जी महाराज विवादों में हैं । उन्होंने ने अपने प्रवचन के दौरान लड़कियों के प्रति कहा कि लिव इन में रहन...
02/08/2025

आजकल अनिरुद्धाचार्य जी महाराज विवादों में हैं । उन्होंने ने अपने प्रवचन के दौरान लड़कियों के प्रति कहा कि लिव इन में रहनेवाली लड़कियां ठीक नही होती, उनसे शादी करने के घर में कलह हो जाता है, उन्होंने उदाहरण स्वरूप 25 वर्षीय सोनम रघुवंशी का हवाला दिया। उनका कहना है कि जो अविवाहित लड़कियां पराये मर्द के साथ लिव इन में रहती हैं, वे विवाह के पश्चात ससुराल को तबाह कर देती हैं।

Warm birthday greetings to Hon'ble MLA Silchar Shri. Dipayan Chakraborty.  सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती के जन्मदिन क...
02/08/2025

Warm birthday greetings to Hon'ble MLA Silchar Shri. Dipayan Chakraborty.

सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

वे सिलचर स्थानीय क्षेत्र के लोगों की आवाज़ बुलंद करने और शहर के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

माँ कामाख्या, बरमबाबा और माँ कांचकांति से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूँ।

#पुस्तकक्लब #व्यक्तिगतविकास

02/08/2025

उधारबंद

Address

Silchar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when असम दर्पण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share