
17/09/2025
विश्वकर्मा पूजा के दौरान चाइना मांझे ने एक बार फिर जा*न ले ली। उत्तर 24 परगना के खरदार में कल्याणी एक्सप्रेसवे पर पूर्व सेना जवान गौतम घोष (45) की दर्दनाक मौ*त हो गई। बताया जा रहा है कि वह वर्तमान में दमदम हवाई अड्डे पर सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे। काम पर जाते समय चाइना मांझे ने उनका गला का*ट दिया और उन्हें गंभीर चो*टें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है।