27/12/2025
पहले ‘चिंकी–चाइनीज़’ कहा, विरोध करने पर चाकू से हमला, छात्र की मौत
देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। एंजेल देहरादून की जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में MBA के छात्र थे। बताया गया कि वह कुछ सामान खरीदने गए थे, तभी कुछ युवकों ने चाइनीज, चिकी, मोमोज जैसे कमेंट्स किए। विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल एंजेल का 17 दिनों तक इलाज चला, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई।
**मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है** कि इस हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपियों—शौर्य राजपूत, अविनाश नेगी, सूरज खवास, आयुष बदोनी और सुमित—को गिरफ्तार किया है। मामला उत्तराखंड में बढ़ते अपराध और छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।