Feelings

Feelings Welcome to Best inspiration quotes about life.

This Page created to inspired people by sharing of thoughts and feeling about life.

विनम्र व्यक्ति सफल होता है और सफल व्यक्ति विनम्र ! रूबी प्रसाद

_____मैं नहीं कर सकती दुसरा गाल आगे ____नहीं कर सकती मैं दूसरा गाल आगे एक गाल पर थप्पड़ खाने के बाद .....न ही दूंगी शिक्ष...
02/10/2025

_____मैं नहीं कर सकती दुसरा गाल आगे ____

नहीं कर सकती मैं दूसरा गाल आगे
एक गाल पर थप्पड़
खाने के बाद .....

न ही दूंगी शिक्षा किसी को भी ऐसा करने के लिए
नहीं कर सकती मैं आंखें बंद
बुराई और जुल्म को
देखकर ......

नहीं कर सकती मैं अपने दोनों कान बंद
बुराई को सुनकर ....
क्योंकि मुझे करना है चुनाव सही और गलत का
अपने जीवन में
नहीं चुप रह सकती मैं
बुराई को होते देखकर भी
क्योंकि मेरी एक आवाज जन सैलाब ला सकती है...

इन सबका है बस एकमात्र कारण कि
वर्तमान में अब बदल गये है
तीन बंदरों के मायने .....

सच मत देखो , सच मत सुनो , सच मत कहो !!

अमानवीयता और दरिंदगी ने कर लिया है
कब्जा हर तरफ
जिसे देखकर सिहर जा रही है आम जनता
और खोखली सत्ता कर रही है शासन
इतना सब देखने , सुनने के बाद भी _
मैं हिंसा के पक्ष में नहीं हूँ
हाँ , मैं नहीं हूँ हिंसा के पक्ष में
मगर
मैं अहिंसा के साथ भी नहीं हूँ
मैं गांधीविरोधी नहीं हूँ
पर मैं गांधीवादी भी नहीं हूँ !!

Feelings

Ruby Prasad

01/10/2025

Celebrating my 7th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

एक तेरा ख्याल ले जाता है मुझे दूर हर ख्याल सेएक तेरे ख्याल की वजह सेमैं बेख्याल हूं अपने ही हाल से न ही तुमने कहा मुझसे ...
26/09/2025

एक तेरा ख्याल
ले जाता है मुझे दूर हर ख्याल से
एक तेरे ख्याल की वजह से
मैं बेख्याल हूं अपने ही हाल से
न ही तुमने कहा मुझसे अपना हाले-दिल और
न ही मैंने
फिर क्यों है एक कशिश हमारे बीच
मैं उलझ गयी हूं इसी सवाल से
तुम्हारी आंखे , तुम्हारी खामोशी , तुम्हारी सादगी
सब खिंचते है मुझे तुम्हारी ओर
सुनो ,
हर किसी ने पुछा है मेरा हाल ए दिल
सिर्फ एक तुम ही बेखबर हो
मेरे हाल से 💓

रूबी प्रसाद

Feelings

17/09/2025

विश्वकर्मा पुजा की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

बुरा वक्त देखो जैसे सुधर गयाखायी ठोकर हरदम जिधर गयामैं जिस की ख़ातिर गुज़र गया वो जाने मुड़कर.. किधर गयादेख अश्क आँख भी लजर...
05/09/2025

बुरा वक्त देखो जैसे सुधर गया
खायी ठोकर हरदम जिधर गया

मैं जिस की ख़ातिर गुज़र गया
वो जाने मुड़कर.. किधर गया

देख अश्क आँख भी लजर गया
सबने लगाया गले मैं जिधर गया

जो न था करना वो सब कर गया
जिसके लिए बदला ..किधर गया

जान हथेली पर लेकर जब पहुँचा
जालिम प्यार से ही ...मुकर गया

Feelings

Address

Upper Road
Siliguri
734003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Feelings posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Feelings:

Share