02/10/2025
_____मैं नहीं कर सकती दुसरा गाल आगे ____
नहीं कर सकती मैं दूसरा गाल आगे
एक गाल पर थप्पड़
खाने के बाद .....
न ही दूंगी शिक्षा किसी को भी ऐसा करने के लिए
नहीं कर सकती मैं आंखें बंद
बुराई और जुल्म को
देखकर ......
नहीं कर सकती मैं अपने दोनों कान बंद
बुराई को सुनकर ....
क्योंकि मुझे करना है चुनाव सही और गलत का
अपने जीवन में
नहीं चुप रह सकती मैं
बुराई को होते देखकर भी
क्योंकि मेरी एक आवाज जन सैलाब ला सकती है...
इन सबका है बस एकमात्र कारण कि
वर्तमान में अब बदल गये है
तीन बंदरों के मायने .....
सच मत देखो , सच मत सुनो , सच मत कहो !!
अमानवीयता और दरिंदगी ने कर लिया है
कब्जा हर तरफ
जिसे देखकर सिहर जा रही है आम जनता
और खोखली सत्ता कर रही है शासन
इतना सब देखने , सुनने के बाद भी _
मैं हिंसा के पक्ष में नहीं हूँ
हाँ , मैं नहीं हूँ हिंसा के पक्ष में
मगर
मैं अहिंसा के साथ भी नहीं हूँ
मैं गांधीविरोधी नहीं हूँ
पर मैं गांधीवादी भी नहीं हूँ !!
Feelings
Ruby Prasad