09/08/2025
प्रेस विज्ञप्ति
8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, को श्री वंदन सक्सेना, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी के द्वारा दौरा किया गया व रक्षाबंधन पर्व पर एसएसबी जवानों के साथ विद्यार्थियों व ब्रह्माकुमारी संस्था ने मनाया भाईचारे का पर्व"हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत देशभक्ति का संदेश
दिनांक 09 अगस्त, 2025 (शनिवार) 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, खपरैल,सुबलजोत के वाहिनी परिसर में श्री वंदन सक्सेना, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी, के मार्गदर्शन में हिल ड्राईविंग कोर्स की 12 दिवसीय द्वितीय बैच का समापन किया गया l इसमें 20 ड्राईवारो को हिल ड्राईविंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया l उत्कृष्ट प्रशिक्षु को प्रसंशा पत्र से सम्मानित किया गया l इसके बाद बल की सर्वोच्च परंपराओं को दर्शाते हुए, महानिरीक्षक महोदय को आगमन पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने पूरे जवान बिरादरी के कल्याण के लिए रक्षाबंधन के शुभ अवसर बधाई संदेश देते हुए वाहिनी परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत “ एक पेड़ माँ के नाम “ पर पौधा लगाए । वाहिनी के द्वारा रक्षा बंधन के पावन अवसर पर श्री मितुल कुमार, कमान्डेंट 8वीं वाहिनी के द्वारा स्थानीय विद्यालयों के छात्रों एवं ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्यों को सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों के साथ मिलकर एक विशेष राखी उत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करना, भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना तथा “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत राष्ट्रभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाना था। ब्रह्माकुमारी संस्था की वरिष्ठ बहन ने अपने संदेश में कहा कि “रक्षा बंधन केवल एक पारंपरिक पर्व नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता, आपसी सम्मान और देशप्रेम का प्रतीक है। सैनिक हमारे सच्चे रक्षक हैं, और यह हमारा सौभाग्य है कि हम उन्हें राखी बाँधकर अपना स्नेह प्रकट कर पाए।” सैनिकों ने भी इस भावनात्मक पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी बच्चों व बहनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में महानिरीक्षक महोदय ने जहां अधिकारियों, और जवानों के साथ बातचीत की। अपने संबोधन के दौरान, उन्होंने उनके समर्पण और सेवा के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की, प्रेरक अंतर्दृष्टि प्रदान की, और परिचालन प्रभावशीलता और कल्याण को बढ़ाने के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया ।