Swadeshi Kalam - स्वदेशी कलम

Swadeshi Kalam - स्वदेशी कलम Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Swadeshi Kalam - स्वदेशी कलम, Media/News Company, Dadra & Nagar Haveli & Daman-Diu, Silvassa.

दादरा नगर हवेली एवं दमण-दीव के सभी फूड बिजनेस ऑपरेटर्स ध्यान दें15 दिन में पूरी करनी होगी शर्तें, वरना होगी कानूनी कार्र...
12/09/2025

दादरा नगर हवेली एवं दमण-दीव के सभी फूड बिजनेस ऑपरेटर्स ध्यान दें
15 दिन में पूरी करनी होगी शर्तें, वरना होगी कानूनी कार्रवाई
दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव प्रशासन ने जारी किया सख्त परिपत्र

एक्सिस बैंक पर गंभीर धोखाधड़ी का आरोपफर्जी हस्ताक्षर कर बीमा पॉलिसी जारी, EMI बढ़ाई गईमैंने जीवन बीमा लेने से साफ इनकार ...
12/09/2025

एक्सिस बैंक पर गंभीर धोखाधड़ी का आरोप
फर्जी हस्ताक्षर कर बीमा पॉलिसी जारी, EMI बढ़ाई गई
मैंने जीवन बीमा लेने से साफ इनकार किया था, फिर भी पॉलिसी जबरन थोप दी गई- गौरव खोसला

इंसान बीमा इसलिए कराता है ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। लेकिन दुर्भाग्यवश, कई ब...
12/09/2025

इंसान बीमा इसलिए कराता है ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। लेकिन दुर्भाग्यवश, कई बार बैंक और बीमा कंपनियाँ बीमा राशि देने से कतराने लगती हैं।
ऐसा ही एक मामला वरिष्ठ अधिवक्ता श्री P.N. सिंह जी के समक्ष आया। उन्होंने न केवल पीड़ित परिवार की आवाज़ बुलंद की, बल्कि बैंक और बीमा एजेंसी को न्यायालय में खींच लाए।
अपनी दमदार और प्रभावशाली दलीलों के माध्यम से उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवज़ा दिलाया।
ऐसे ही साहसी और निष्ठावान अधिवक्ताओं की वजह से आज भी इंसाफ़ ज़िंदा है, और आम लोगों की आख़िरी उम्मीद न्यायालय से जुड़ी रहती है।
ये ऐसे वकील हैं जो पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए देश के किसी भी राज्य की अदालत में पहुँच जाते हैं चाहे वह गुजरात हो, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश या उत्तर प्रदेश।
इनके कानूनी तौर-तरीके और मामलों से जुड़े किस्से अद्भुत मिसाल पेश करते हैं।

12/09/2025
सिलवासा में फिर रची जा रही है ठगी की नई पटकथा?ऑनलाइन ट्रेडिंग में डबल की लालच में कई लोगों का उजड़ चुका है परिवारEMI और ...
11/09/2025

सिलवासा में फिर रची जा रही है ठगी की नई पटकथा?
ऑनलाइन ट्रेडिंग में डबल की लालच में कई लोगों का उजड़ चुका है परिवार
EMI और रिकवरी से टूट रहे परिवार
पुलिस प्रशासन समय रहते करे जांच कार्यवाही
लोगों से अपील : डबल की लालच में ना गवाए जमा पूंजी, पहले भी उजड़ चुके है हजारों परिवार

लायंस इंग्लिश स्कूल में भव्यरूप से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोहशिक्षक दिवस बना विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए यादगार प...
08/09/2025

लायंस इंग्लिश स्कूल में भव्यरूप से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
शिक्षक दिवस बना विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए यादगार पल

प्रशासन द्वारा जिस स्तर पर सभी अवैध धंधों पर लगाम लगाई जा रही है, इससे साफ होता नजर आ रहा है कि अब अगला नंबर अवैध शराब त...
04/09/2025

प्रशासन द्वारा जिस स्तर पर सभी अवैध धंधों पर लगाम लगाई जा रही है, इससे साफ होता नजर आ रहा है कि अब अगला नंबर अवैध शराब तस्करों का होगा।
चर्चा है कि नरोली विस्तार से अवैध शराब तस्करी जोरो में है, हर रोज यहां से अवैध शराब अलग अलग गाड़ियों में भरकर बॉर्डर पार कराया जाता है। आबकारी विभाग को इनके सिंडिकेट को तोड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे....

दीव पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध विदेशी शराब बरामद
01/09/2025

दीव पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध विदेशी शराब बरामद

वरीष्ठ वकील पीएन सिंह की मजबूत दलील से नवसारी की अदालत में न्याय ने जीता मुकदमापत्नी की आत्महत्या मामले में बेगुनाह पति ...
01/09/2025

वरीष्ठ वकील पीएन सिंह की मजबूत दलील से नवसारी की अदालत में न्याय ने जीता मुकदमा
पत्नी की आत्महत्या मामले में बेगुनाह पति को मिला इंसाफ, झूठे आरोपों से हुआ बरी
यह कहानी सिर्फ एक आपराधिक मामले की नहीं है, बल्कि उन अनगिनत परिवारों की है जिन्हें एक दुखद आत्महत्या के बाद झूठे आरोपों के जाल में फंसाया जाता है। यह मामला दिखाता है कि कैसे एक बेटी की मौत के सदमे में डूबा परिवार, बिना सोचे-समझे सामाजिक दबाव में आकर अपने ही दामाद और उसके परिवार को आरोपी बना देता है, और कैसे एक कुशल वकील ऐसे बेगुनाह परिवारों के लिए न्याय की आखिरी उम्मीद बन जाता है।
अधिवक्ता पी.एन. सिंह पीड़ित परिवार के लिए एक मज़बूत सहारा बनकर उभरे। उन्होंने कानूनी कार्यवाही को एक औपचारिकता मात्र नहीं माना, बल्कि न्याय की एक लड़ाई लड़ी। उन्होंने केवल बचाव पक्ष की दलीलों को दोहराया नहीं, बल्कि अभियोजन पक्ष के ही गवाहों के बयानों में विरोधाभास को उजागर किया।
श्री सिंह ने यह साबित कर दिया कि शिकायत सामाजिक दबाव में लिखी गई थी और इसमें कोई सच्चाई नहीं थी। उन्होंने अदालत को यह मानने पर मजबूर किया कि रिद्धिबेन की आत्महत्या का कारण उनका खुद का मानसिक तनाव था, न कि किसी और की प्रताड़ना। यह जीत सिर्फ कानूनी सिद्धांतों पर आधारित थी, जिसमें यह साबित किया गया कि अभियोजन पक्ष के पास संदेह से परे कोई सबूत नहीं है।

प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे ढाबों पर प्रशासन की कार्रवाई ने न सिर्फ अवैध कारोबारियों मं  हड़कंप मचा दिया है, बल्कि उन ...
01/09/2025

प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे ढाबों पर प्रशासन की कार्रवाई ने न सिर्फ अवैध कारोबारियों मं हड़कंप मचा दिया है, बल्कि उन यूट्यूबरों को भी बेनकाब किया है जो हफ्ते भर के संरक्षण शुल्क के बदले इन अवैध अड्डों को बढ़ावा दे रहे थे। अधिकतर आपराधिक घटनाओं, जैसे मारपीट, लूट जैसे अन्य अपराधों को अंजाम देने से पहले अपराधी इन्हीं ठिकानों पर नशे की लत को पूरा करते थे। इन ढाबों पर न तो स्वच्छता का ध्यान रखा जाता था और न ही कानून का। प्रशासन के इस सख्त कदम से उम्मीद है कि प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों में कमी आएगी। अवैध ढाबों के बंद होने से युवा पीढ़ी को गुमराह करने वाले ये अड्डे समाप्त हो गए हैं। हमने पहले भी इस संदर्भ में न्यूज प्रकाशित की थी, प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही सराहनीय है।

कार्यभार संभालते ही एसपी सचिन यादव की सख्तीदो नंबरी धंधेबाजों और हफ्ताखोरों पर टूटी गाज, गैरकानूनी ढाबों पर सीधी चोटजो ज...
30/08/2025

कार्यभार संभालते ही एसपी सचिन यादव की सख्ती
दो नंबरी धंधेबाजों और हफ्ताखोरों पर टूटी गाज, गैरकानूनी ढाबों पर सीधी चोट
जो जिस भाषा को समझेगा, उससे उसी भाषा में बात की जाएगी
अपने को एसपी, एसडीपीओ या एसएचओ का आदमी बता कर गैरकानूनी धंधों को खुली छूट दिलाने वाले यूट्यूबर और दलालों को भी सीधा अल्टीमेटम
अब कोई सोर्स, पहचान या सिफारिश काम नहीं आएगी,“जीरो टॉलरेंस मतलब जीरो टॉलरेंस”

स्वदेशी कलम, सिलवासा। जिले की कानून-व्यवस्था को नया चेहरा मिल चुका है। हाल ही में कार्यभार संभालते ही एसपी सचिन यादव ने जिस तरह दो नंबरी धंधों और हफ्ताखोरी में लिप्त लोगों पर नकेल कसने की शुरुआत की है, उससे अपराध जगत में हड़कंप मच गया है।
एसपी ने साफ चेतावनी दी है कि चैन से रहो और सबको चैन से रहने दो, अन्यथा अपना बोरी-बिस्तर समेटकर निकल लो। जो जिस भाषा को समझेगा, उससे उसी भाषा में बात की जाएगी।
अब तक अपने को एसपी, एसडीपीओ या एसएचओ का आदमी बता कर गैरकानूनी धंधों को खुली छूट दिलाने वाले यूट्यूबर और दलालों को भी सीधा अल्टीमेटम दिया गया है। एसपी सचीन यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई सोर्स, पहचान या सिफारिश काम नहीं आएगी। उनका एक ही सिद्धांत है “जीरो टॉलरेंस मतलब जीरो टॉलरेंस।”
सबसे अहम बात यह रही कि एसपी ने उन अवैध ढाबों पर ध्यान केंद्रित किया है, जहां से शराब और नशे की पार्टी के बाद मारपीट, चोरी और डकैती जैसी वारदातें खड़ी की जाती हैं। यह ढाबे लंबे समय से अपराधियों की शरणस्थली बन चुके थे और कई वारदातों की जड़ वहीं से जुड़ती रही है। एसपी सचीन यादव ने आते ही ऐसे अड्डों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत दे दिया है।
एसपी ने स्पष्ट कहा है कि जिन लोगों को कानून की भाषा समझ में नहीं आती, वे चाहे उनका ट्रांसफर कराने की कोशिश करें, लेकिन जब तक वे एसपी पद पर रहेंगे, तब तक उनके निर्देशों को ध्यान में रखकर ही सबको चलना होगा। अपराधियों और अवैध कारोबारियों के लिए यह संदेश किसी करारे झटके से कम नहीं है।

Address

Dadra & Nagar Haveli & Daman-Diu
Silvassa
396230

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swadeshi Kalam - स्वदेशी कलम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swadeshi Kalam - स्वदेशी कलम:

Share