14/08/2023
एक वास्तु देखा था, साहब बहस बहुत करते थे, मेरे से पहले भी कई वास्तु शास्त्री इन्होने बुलाये थे प्रॉपर्टी पर, दरअसल पैसा साहब पर बहुत था तो इसलिए जगह जगह वास्तु शास्त्री पर घूमघूमकर अपनी प्रॉपर्टी का कचरा बना रहे थे. मेरे बारे में इन्होने किसी bahar🤭देश में रहने वाले से सुना था. सोचा चलो इनका भी स्वाद चख लेते हैँ. अहंकार साहब का ऐसा कि मैं 10 एक्सपर्ट से नक्शा दिखाकर आया हूँ.. तो हमने भी पूछा कि तो 11 वे के पास क्यों आये हो? बोले दान देना है आपको, मैं समझ गया अहंकार है, और धर्म धार्मिक लोगों के मज़ाक बनाते हैँ ये साहब. पहले तो मैंने अपना एक इनवॉइस पुराना साहब को दिखाया कि फीस अपनी इतनी है लिए, दूसरा छुटते ही बोला ईशान कटा और ज्यादा खुला है ईशान में कमरा बनाया है भगवान पर विश्वास आपका है नहीं, उत्तर में जिस तरह की गंदगी है तो निश्चित रूप से पैसा फंसा है और दिमाग का इस्तेमाल धर्म धर्मिक लोगों के सामने करते हो बाकी जगह डरपोक हो. कायर हो, इज्जत कहीं मिलती नहीं है. साहब तुरंत बोले कि आप चेहरा पढ़ते हो या व्यक्ति का जीवन देखते हों? कोई करंपिशाचनी शक्ति है आपके पास?? हमने बोला लाल किताब में चेहरा, माथे की लकीरें और वास्तु से मनुष्य का जीवन देखना सब सीखाया जाता है.
साहब का अहंकार थोड़ा नीचे हुआ. फिर इन्होने बोला कुछ ऐसा बताओ नक्शा देखकर जो सिर्फ mujhe मालुम हो. मैंने बोला साहब आपका अफेयर किसी विधवा से चल रहा होगा या इस घर में रहते हुए चलेगा. वह अब एक दम भक्त की स्थिति में आ गए. बोले मेरा 50 लाख फंसा हुआ है खूब वास्तु सही कराया है पर लाभ नहीं होता. मैंने पूछा कोई एक वास्तु एक्सपर्ट क्यों नहीं पकड़ रहे तो बोले मेरा दिमाग़ बहुत चलता है और मैं किसी पर विश्वास नहीं कर पाता तो मैंने बोला जिस घर में आसुरी पद ज्यादा ऊर्जा दे रहे होते हैँ वहां व्यक्ति जीवन में किसी par विश्वास नहीं करता केवल शक शंका और दूसरों से बहस जलना यही करता है, दूसरा शनि पश्चिम दिशा खराब हो जाए तो वह व्यक्ति जीवन में सबसे बहस करता रहता है.
साहब अब समझ गए थे वास्तु के साथ लाल किताब का ज्ञान कितना लाभदायक रहता है. इसके बाद साहब ने मेरी फीस और लाखों के उपाय पर उसी समय हामी भरी कि इस ऊर्जा को सही जाये, उनके रिश्ते पत्नी से खराब हैँ उनको सही किया जाए. आपको हैरानी होगी कि साल भर पूजा और वास्तु उपाय के बाद आज साहब अपनी पत्नी के साथ शांति से रहते है और पैसा निकल गया है, साथ में वही व्यापारी अब समय पर पैसा देकर काम करा रहे हैँ...
#काली #महाकाल