Virat News

Virat News This is official page of Virat News

23/04/2025

प्रभु टोकिया का हमलाः विकास नहीं, विनाश कर रही है सरकार।

18/04/2025

सिलवासा के लुहारी मार्ग पर टैंकर मारी पलटी बाल बाल बची ड्राइवर की जान.।

18/04/2025

नरोली, मह्यावंशी फडीया, में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 134 वी जन्म जयंती उत्सव मनाया गया।

18/04/2025

अभी अभी करीब 9 बजे के आस पास न्यू पिपरिया ओवर ब्रिज के ठीक नीचे डंफर ने एक बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दिया, #

Silvassa Big Breaking: ऐक्शन मोड़ पर DNH Police-
17/04/2025

Silvassa Big Breaking:
ऐक्शन मोड़ पर DNH Police-

17/04/2025

नरोली नवा फलिया NCL क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 के फाइनल में जलाराम सुपर किंग्स ने मारी बाजी, आदित्य एडवेंचर्स की टीम रही उप विजेता।

17/04/2025

लवाछा महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुआ भव्य 'महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व समारोह'!" कार्यक्रम की अध्यक्षता की ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शास्त्री संतोष पंडित जी ने, जिनकी अगुवाई में यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।

16/04/2025

पेट्रोल-डीजल भरने पर प्रति लीटर 1 रु. की छूट जिओ पेट्रोल पंप पर 10 मई तक
ग्राहकों के लिए ऑफर दानह में पहली बार इंधन ऑफर योजना, देखिए पूरी खबर।

14/04/2025

पUT Charitable Trust के वार्षिक बैठक 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न

स्थान: यात्री निवास, सिलवासा | दिनांक: 13 अप्रैल 2025

UT Charitable Trust ने अपने सामाजिक कार्यों की निरंतरता एवं आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु वार्षिक बैठक 2025 का आयोजन दिनांक 13 अप्रैल 2025 को यात्री निवास, सिलवासा में भव्य रूप से संपन्न किया।
इस बैठक में ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप मिश्रा, एडवोकेट प्रकाश पटेल, चन्दन मिश्रा, रूपा मिश्रा और सभी पदाधिकारी अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, बिपिन तिवारी, राम सोनार, जतिन मिस्त्री, राहुल साह, दिनकर दुबे, मुरलीधर माली,राजीव रंजन, दिलीप पुस्टि,आशीष भट्ट, धीरज भानुशाली, प्रभा कटारिया, शिवानी सिंह एवं टीम मेंबर्स, सम्माननीय सदस्यगण, विशेष आमंत्रित अतिथि और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक का उद्देश्य ट्रस्ट की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा करना, भविष्य की योजनाओं को दिशा देना और संगठनात्मक संरचना को और अधिक मजबूत करना था।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा एवं निर्णय लिए गए:

एडवाइजरी काउंसिल एवं मेंटोरशिप टीम का गठन:
सामाजिक अनुभव एवं विषय विशेषज्ञता को समाहित करते हुए एक सशक्त Advisory Council बनाया गया जिसमे के. एस. चंद्रशेखर, संजीव भुवालका, नागेंद्र सिंह, पिंकी खेमनानी, अनिल दीक्षित,को शामिल किया गया और Mentorship Team का भी गठन किया गया, जिसमे डॉ राजेश शाह, डॉ जी. एल. चौधरी, संजय सिंह,दिलीप बरनवाल, दुर्गेश राजपुरोहित, मंथन भानुशाली एवं और साथी को सम्लित किया गया,जो ट्रस्ट के भावी कार्यों को मार्गदर्शन एवं रणनीतिक सहयोग प्रदान करेंगे।

वर्ष 2025-26 की सामाजिक योजनाओं की रूपरेखा बनाई गई जिसमे 22 june 2025 को DNH Awards 2025 का आयोजन एवं 24 june 2025 को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन शामिल है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न नई परियोजनाओं पर चर्चा हुई।

“ शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक जबाबदारी को एक अभियान”,के रूप मे कार्य आरंभ करने का प्रस्ताव पारित हुआ।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों एवं जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू करने की योजना बनाई गई।

पारदर्शिता एवं डिजिटल प्रबंधन:
ट्रस्ट के कार्यों को और अधिक पारदर्शी बनाने हेतु एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और सामाजिक समरसता की दिशा में पहल करने का निर्णय भी लिया गया।
सभी सदस्यों ने न केवल सक्रिय भागीदारी की, बल्कि अपने अमूल्य सुझावों से ट्रस्ट के भविष्य को एक सशक्त आधार प्रदान किया। ट्रस्ट द्वारा समर्पित सदस्यों की प्रशंसा की गई।

UT Charitable Trust ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, सदस्यों और शुभचिंतकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। ट्रस्ट यह विश्वास दिलाता है कि आने वाले वर्षों में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उसकी प्रतिबद्धता और समर्पण और भी अधिक कारगर सिद्ध होंगे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
UT Charitable Trust
Email:[email protected] www.utcharitabletrust.com

13/04/2025

सिलवासा के टोकरखाड़ा लैंडमार्क से आया मामला सामने मोबाइल शॉप दुकान से मोबाइल लेने पर कस्टमर ने लगाया दुकान पर आरोप, डेढ़ लाख का फोन और हो गया बड़ा कांड,

10/04/2025
08/04/2025

विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने रामनवमी पर दानह में निकाली भव्य शोभायात्रा, सम्पूर्ण देश के साथ-साथ सिलवासा शहर के बालाजी मंदिर से विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा रामनवमी का भव्य शोभा यात्रा निकाला गया।

Address

Horizon Heights Amli
Silvassa
396230

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Virat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Virat News:

Share