16/09/2025
सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित नवरात्रि-दुर्गा पूजा महोत्सव हेतु दानह जिला समाहर्ता की अध्यक्षता में बैठक
सिलवासा। आगामी नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 को लेकर दादरा एवं नगर हवेली जिला सचिवालय के सभागार में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला समाहर्ता ने की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, उपमंडलीय पुलिस अधिकारी, निवासी उप समाहर्ता सिलवासा एवं खानवेल, नगरपालिका के मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, विद्युत विभाग, अग्निशमन सेवा, नगर नियोजन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न मंडलों तथा आवासीय सोसायटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में जिला समाहर्ता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बड़े स्तर पर नवरात्रि और दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित करने वाले आयोजकों को समाहर्ता कार्यालय से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। छोटे आयोजकों को भी समाहर्ता कार्यालय को सूचित करना होगा। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा, ताकि समय पर अनुमति मिल सके।
मुख्य चौक और सार्वजनिक मार्गों पर यातायात की समस्या से बचने के लिए गरबा आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोजकों को स्वयंसेवकों की सूची और नोडल अधिकारी का विवरण पुलिस व प्रशासन को देना अनिवार्य होगा। साथ ही, पंडाल और मंच की Structural Stability, भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरे, स्थल की स्वच्छता और आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिला समाहर्ता ने साफ कहा कि किसी भी अवैध या नुकसानदेह गतिविधि पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी आयोजकों से नियमों का पालन कर सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
❤️