14/01/2025
दमन पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करनेवाले गिरोह को किया गिरफ्तार।
मामलें का संक्षिप्त ब्योरा- दिनांक 07.01.2025 को शिकायतकर्ता ने डाभेल पुलिस थाना में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई कि, वो डाभेल वेलनोन कंपनी में फिटर की नौकरी करता है। चार साल पहेले दिनांक 20.11.2020 को शिकायतकर्ता ने यामाहा कंपनी की MT-15 मोडेल की मोटर साईकिल किंमत रूपये 1,37,360/- मे नई खरीदी थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर GJ21-BP-9475 है। पिछली दिनांक 02.01.2025 को शिकायतकर्ता अपनी उपरोकत मोटर साईकिल लेकर सुबह 08.00 बजे कंपनी में डयुटी पर गया तब मोटर साईकिल डाभेल में वेलनोन कंपनी के 06 नंबर गेट के रोड के सामने रोज की तरह पार्किंग में रखकर स्टेरींग लॉक करके वेलनोन कंपनी में डयुटी पर चला गया, फिर रात को आठ बजे कंपनी से छुट्टी हुई तब पार्किंग में अपनी मोटर साईकिल पास गया, लेकिन मोटर साईकिल वहा नहि थी, चोरी हो गई थी, जिसको शिकायतकर्ता ने नजदीकी एरिया में बहोत ढूंढा, लेकिन नहि मिली, जिस संदर्भ में डाभेल पुलिस थाना में अपराध क्रमांक 01/2025 u/s 303(2) of BNS, 2023 के तहत केस दर्ज किया गया है।