India News Network Live

15/10/2025

सिलवासा के लायंस इंग्लिश स्कूल में दिपावली की धूम, रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा पूरा परिसर 🎇

सिलवासा से बड़ी खबर:युवाओं की आवाज़, लोकतंत्र की ताकत — मतदाता जागरूकता अभियान में NSS छात्रों की भागीदारी!आगामी 2025 के...
15/10/2025

सिलवासा से बड़ी खबर:
युवाओं की आवाज़, लोकतंत्र की ताकत — मतदाता जागरूकता अभियान में NSS छात्रों की भागीदारी!

आगामी 2025 के ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और सिलवासा नगर परिषद चुनावों को ध्यान में रखते हुए दादरा और नगर हवेली में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से SVEEP गतिविधि का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम गवर्नमेंट गुजरात मीडियम स्कूल के NSS छात्रों के साथ मिलकर आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उत्तरदायी अधिकारी, नोडल अधिकारी और स्वीप अधिकारी की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने जनजागरूकता के लिए रैली और संवाद सत्र आयोजित किए।

इस पहल का उद्देश्य युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करना और 100% मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में कदम बढ़ाना है।

संदेश स्पष्ट है — “जागरूक युवा, मजबूत लोकतंत्र!”

पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने थामा कांग्रेस का हाथदादरा और नगर हवेली के पूर्व समाहर्ता एवं चर्चित पूर्व आईएएस अध...
15/10/2025

पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने थामा कांग्रेस का हाथ

दादरा और नगर हवेली के पूर्व समाहर्ता एवं चर्चित पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

कन्नन गोपीनाथन ने वर्ष 2019 में अपने पद से इस्तीफा देकर सुर्खियाँ बटोरी थीं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद नागरिक अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर अपनी चिंता जताई थी। इसी मुद्दे पर उन्होंने गृह मंत्रालय में जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

कांग्रेस में शामिल होते हुए कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि वे देश में लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक अधिकारों और आम जनता के सरोकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

कांग्रेस नेतृत्व ने उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि कन्नन गोपीनाथन जैसे ईमानदार, सिद्धांतनिष्ठ और संवेदनशील अधिकारी का राजनीति में आना एक सकारात्मक संकेत है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनका कांग्रेस से जुड़ना पार्टी को न केवल बौद्धिक मजबूती देगा, बल्कि नई ऊर्जा और विश्वसनीयता भी प्रदान करेगा।

14/10/2025

सिलवासा में जगतगुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी का समस्या मार्गदर्शन समारोह का हुआ समापन।

दमन से बड़ी खबर — पंचायत एवं नगरपालिका आम चुनाव 2025 को लेकर दमन जिला प्रशासन की बड़ी पहल।मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी चु...
14/10/2025

दमन से बड़ी खबर — पंचायत एवं नगरपालिका आम चुनाव 2025 को लेकर दमन जिला प्रशासन की बड़ी पहल।

मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, दमन द्वारा 24x7 इलेक्शन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं, ताकि नागरिक चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, शिकायत या सुझाव आसानी से दर्ज करा सकें।

कंट्रोल रूम कंप्यूटर सेल, प्रथम तल, कलेक्ट्रेट भवन, दमन में स्थापित किया गया है।
जारी किए गए संपर्क विवरण इस प्रकार हैं —

👉 टोल फ्री नंबर: 1800 233 30530
👉 मोबाइल नंबर: 96249 30785, 72018 58784
👉 ईमेल आईडी: [email protected]

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दमन के अनुमोदन से उप कलेक्टर (सामान्य) एवं रिटर्निंग ऑफिसर, श्रीमती आरती अग्रवाल द्वारा जारी की गई है।

दमन जिले में चुनाव संबंधी अनुमति अब केवल ऑनलाइन — आवेदन पोर्टल https://anumatidaman.com/संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली औ...
13/10/2025

दमन जिले में चुनाव संबंधी अनुमति अब केवल ऑनलाइन — आवेदन पोर्टल https://anumatidaman.com/

संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के दमन जिले में पंचायत और नगरपालिका चुनाव–2025 के लिए चुनाव संबंधी सभी अनुमतियाँ अब ऑनलाइन माध्यम से ली जा सकेंगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दमन द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार सभी राजनीतिक दल, प्रत्याशी और चुनाव एजेंट किसी भी प्रकार की चुनावी गतिविधि जैसे — जनसभा, रैली, जुलूस, प्रचार अभियान, लाउडस्पीकर का उपयोग या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम — के लिए अनुमति हेतु https://anumatidaman.com/ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण निर्देश:

आवेदन प्रस्तावित कार्यक्रम की तारीख से कम से कम 48 घंटे पहले अवश्य जमा करना होगा।

48 घंटे के बाद किए गए आवेदन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित चुनाव सुनिश्चित करने में पूरा सहयोग दें।

13/10/2025

सिलवासा में जगतगुरु स्वामी नरेंद्राचार्य जी का 14 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवचन और समस्या मार्गदर्शन समारोह।

सिलवासा से बड़ी खबर —दादरा एवं नगर हवेली जिला प्रशासन के चुनाव विभाग की ओर से ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और सिलवासा नगर प...
13/10/2025

सिलवासा से बड़ी खबर —
दादरा एवं नगर हवेली जिला प्रशासन के चुनाव विभाग की ओर से ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और सिलवासा नगर परिषद के आम चुनाव-2025 को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की गई है।

चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए 24×7 इलेक्शन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह कंट्रोल रूम डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, जिला सचिवालय, चौथी मंज़िल, ए-विंग, सिलवासा में बनाया गया है।

चुनाव कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए निम्न नंबर जारी किए गए हैं —

टोल फ्री नंबर (इलेक्शन कंट्रोल रूम): 1077

वोटर हेल्पलाइन नंबर: 1950, 0260-2964550

लैंडलाइन नंबर: 0260-2412500

मोबाइल नंबर: 8780001077

ईमेल आईडी: [email protected]

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर, दादरा नगर हवेली की स्वीकृति से जारी की गई है।
सूचना पर हस्ताक्षर किए हैं — अमित कुमार, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर (S) एवं डिप्टी जिला निर्वाचन अधिकारी, दादरा एवं नगर हवेली, सिलवासा।

दमन पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करनेवाले गिरोह को किया गिरफ्तार।मामलें का संक्षिप्त ब्योरा- दिनांक 07.01.2025 को शिकायतकर्त...
14/01/2025

दमन पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करनेवाले गिरोह को किया गिरफ्तार।

मामलें का संक्षिप्त ब्योरा- दिनांक 07.01.2025 को शिकायतकर्ता ने डाभेल पुलिस थाना में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई कि, वो डाभेल वेलनोन कंपनी में फिटर की नौकरी करता है। चार साल पहेले दिनांक 20.11.2020 को शिकायतकर्ता ने यामाहा कंपनी की MT-15 मोडेल की मोटर साईकिल किंमत रूपये 1,37,360/- मे नई खरीदी थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर GJ21-BP-9475 है। पिछली दिनांक 02.01.2025 को शिकायतकर्ता अपनी उपरोकत मोटर साईकिल लेकर सुबह 08.00 बजे कंपनी में डयुटी पर गया तब मोटर साईकिल डाभेल में वेलनोन कंपनी के 06 नंबर गेट के रोड के सामने रोज की तरह पार्किंग में रखकर स्टेरींग लॉक करके वेलनोन कंपनी में डयुटी पर चला गया, फिर रात को आठ बजे कंपनी से छुट्टी हुई तब पार्किंग में अपनी मोटर साईकिल पास गया, लेकिन मोटर साईकिल वहा नहि थी, चोरी हो गई थी, जिसको शिकायतकर्ता ने नजदीकी एरिया में बहोत ढूंढा, लेकिन नहि मिली, जिस संदर्भ में डाभेल पुलिस थाना में अपराध क्रमांक 01/2025 u/s 303(2) of BNS, 2023 के तहत केस दर्ज किया गया है।

14/01/2025

स्व - स्वरूप संप्रदाय द्वारा दमण में तीन दिवसीय अठारह पुराणों के ज्ञान से युक्त, श्री कथा ज्ञान यज्ञ हुआ शुभारंभ।

मकर संक्रांति की रंग-बिरंगी पतंगें आपके जीवन को जीवंत क्षणों और खुशनुमा यादों से भर दें! आपको और आपके पूरे परिवार को हमा...
14/01/2025

मकर संक्रांति की रंग-बिरंगी पतंगें आपके जीवन को जीवंत क्षणों और खुशनुमा यादों से भर दें! आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी इंडिया न्यूज़ नेटवर्क लाइव की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।

14/01/2025

"हाईटेक तरीके से धोखाधड़ी का हुआ खुलासा, वलसाड सिटी पुलिस ने एटीएम फ्रॉड आरोपी को किया गिरफ्तार"

Address

Silvassa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India News Network Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India News Network Live:

Share