India News Network Live

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🎂🎉
17/09/2025

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🎂🎉

सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित नवरात्रि-दुर्गा पूजा महोत्सव हेतु दानह जिला समाहर्ता की अध्यक्षता में बैठकसिलवासा। आगामी नवरात्...
16/09/2025

सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित नवरात्रि-दुर्गा पूजा महोत्सव हेतु दानह जिला समाहर्ता की अध्यक्षता में बैठक

सिलवासा। आगामी नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 को लेकर दादरा एवं नगर हवेली जिला सचिवालय के सभागार में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला समाहर्ता ने की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उपमंडलीय पुलिस अधिकारी, निवासी उप समाहर्ता सिलवासा एवं खानवेल, नगरपालिका के मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, विद्युत विभाग, अग्निशमन सेवा, नगर नियोजन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न मंडलों तथा आवासीय सोसायटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में जिला समाहर्ता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बड़े स्तर पर नवरात्रि और दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित करने वाले आयोजकों को समाहर्ता कार्यालय से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। छोटे आयोजकों को भी समाहर्ता कार्यालय को सूचित करना होगा। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा, ताकि समय पर अनुमति मिल सके।

मुख्य चौक और सार्वजनिक मार्गों पर यातायात की समस्या से बचने के लिए गरबा आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोजकों को स्वयंसेवकों की सूची और नोडल अधिकारी का विवरण पुलिस व प्रशासन को देना अनिवार्य होगा। साथ ही, पंडाल और मंच की Structural Stability, भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरे, स्थल की स्वच्छता और आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिला समाहर्ता ने साफ कहा कि किसी भी अवैध या नुकसानदेह गतिविधि पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी आयोजकों से नियमों का पालन कर सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।

❤️

संगठनात्मक नियुक्ति : मसाट मंडल समिति की घोषणासिलवासा। भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमन-दीव प्रदेश भाजपा के प्...
16/09/2025

संगठनात्मक नियुक्ति : मसाट मंडल समिति की घोषणा

सिलवासा। भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमन-दीव प्रदेश भाजपा के प्रभारी श्री दुष्यंत भाई पटेल और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश भाई अगरिया के मार्गदर्शन में सिलवासा ग्रामीण जिला भाजपा के मसाट मंडल की समिति की आज घोषणा की गई।

इस अवसर पर मसाट भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्री अनिल पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री दीपक भाई प्रधान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सचिव श्री द्वारिकानाथ पांडे, जिला पंचायत सदस्य श्री भगुभाई पटेल, मसाट ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रंजित भाई पटेल, उपसरपंच श्री रूपेश पटेल, भाजपा ग्रामीण जिला महामंत्री श्री इंद्रवदन भाई पटेल, पूर्व सरपंच श्री राविया भाई पटेल, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री प्रवीण भाई पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

झंडा चौक स्थित आंगनवाड़ी में आज बच्चों को शैक्षिक सामग्री और खिलौनों का वितरण किया गया।इस अवसर पर मीना तंवर जी ने बताया ...
13/09/2025

झंडा चौक स्थित आंगनवाड़ी में आज बच्चों को शैक्षिक सामग्री और खिलौनों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मीना तंवर जी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को प्रशासन द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के तहत कुल 15 आंगनवाड़ियों में यह सामग्री वितरित की जाएगी।

कृष्णा कैंसर एसोसिएशन और एमी पॉलीमर के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस पहल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग करना है।

आज के इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यछा निशा भावर की विशेष उपस्थित।

यह प्रयास समाज को सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ छोटे बच्चों की शिक्षा और विकास में महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा।

श्री CP राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की ली शपथ।नई दिल्ली। भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में परम् आदरण...
12/09/2025

श्री CP राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की ली शपथ।

नई दिल्ली। भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में परम् आदरणीय श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर उन्हें देशभर से बधाइयाँ और शुभकामनाएँ मिल रही हैं।
नेताओं और नागरिकों ने विश्वास जताया कि उनका दूरदर्शी नेतृत्व और समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति को नई दिशा देगा और लोकतंत्र की भावना को और मजबूत बनाएगा।

दमन पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करनेवाले गिरोह को किया गिरफ्तार।मामलें का संक्षिप्त ब्योरा- दिनांक 07.01.2025 को शिकायतकर्त...
14/01/2025

दमन पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करनेवाले गिरोह को किया गिरफ्तार।

मामलें का संक्षिप्त ब्योरा- दिनांक 07.01.2025 को शिकायतकर्ता ने डाभेल पुलिस थाना में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई कि, वो डाभेल वेलनोन कंपनी में फिटर की नौकरी करता है। चार साल पहेले दिनांक 20.11.2020 को शिकायतकर्ता ने यामाहा कंपनी की MT-15 मोडेल की मोटर साईकिल किंमत रूपये 1,37,360/- मे नई खरीदी थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर GJ21-BP-9475 है। पिछली दिनांक 02.01.2025 को शिकायतकर्ता अपनी उपरोकत मोटर साईकिल लेकर सुबह 08.00 बजे कंपनी में डयुटी पर गया तब मोटर साईकिल डाभेल में वेलनोन कंपनी के 06 नंबर गेट के रोड के सामने रोज की तरह पार्किंग में रखकर स्टेरींग लॉक करके वेलनोन कंपनी में डयुटी पर चला गया, फिर रात को आठ बजे कंपनी से छुट्टी हुई तब पार्किंग में अपनी मोटर साईकिल पास गया, लेकिन मोटर साईकिल वहा नहि थी, चोरी हो गई थी, जिसको शिकायतकर्ता ने नजदीकी एरिया में बहोत ढूंढा, लेकिन नहि मिली, जिस संदर्भ में डाभेल पुलिस थाना में अपराध क्रमांक 01/2025 u/s 303(2) of BNS, 2023 के तहत केस दर्ज किया गया है।

14/01/2025

स्व - स्वरूप संप्रदाय द्वारा दमण में तीन दिवसीय अठारह पुराणों के ज्ञान से युक्त, श्री कथा ज्ञान यज्ञ हुआ शुभारंभ।

मकर संक्रांति की रंग-बिरंगी पतंगें आपके जीवन को जीवंत क्षणों और खुशनुमा यादों से भर दें! आपको और आपके पूरे परिवार को हमा...
14/01/2025

मकर संक्रांति की रंग-बिरंगी पतंगें आपके जीवन को जीवंत क्षणों और खुशनुमा यादों से भर दें! आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी इंडिया न्यूज़ नेटवर्क लाइव की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।

14/01/2025

"हाईटेक तरीके से धोखाधड़ी का हुआ खुलासा, वलसाड सिटी पुलिस ने एटीएम फ्रॉड आरोपी को किया गिरफ्तार"

13/01/2025

"सिलवासा के स्टेडियम ग्राउंड में धोदिया समाज प्रीमियर लीग सीजन 2 नाइट टूर्नामेंट का शानदार आगाज"

13/01/2025

"सिलवासा के झंडा चोक पर खेतलाजी नावेल्टी स्टोर में सजी पतंग की दुकान, खरीदारी में लगी भीड़"

13/01/2025

दादरा और नगर हवेली, सिलवासा यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश

सड़क सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, दादरा और नगर हवेली के सिलवासा यातायात विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है। यह अभियान सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित तरीके से यात्रा करें।

Address

Silvassa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India News Network Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India News Network Live:

Share