Simdega Updates

Simdega Updates Youtube channel - Simdega Updates (please subscribe)

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गईसिमडेगा:-उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह की अध...
08/04/2025

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई

सिमडेगा:-उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण, बिरसा सिंचाई कुप संवर्धन योजना, वर्क कंपलीशन, जीएसटी रॉयल्टी एंड डीएमएफटी, बिरसा हरित ग्राम योजना, आंगनबाड़ी निर्माण केंद्र, वीर शहीद फोटो हो खेल विकास, सोशल ऑडिट, आधार बेस पेमेंट सिस्टम, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, एरिया ऑफिसर एप, जिओ मनरेगा, पशुधन विकास योजना के तहत गाय शेड निर्माण, मिट्टी मोर्रम रोड, लेब्रर बजट वर्क प्लान 2025-26, वार्षिक एक्शन प्लान -2025-26, 7- रजिस्टर, योजना बोर्ड का अधिष्ठापन आदि की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मानव दिवस सृजन के दौरान उपायुक्त महोदय ने लंबित सभी डाटा का एंट्री 2 दिन के अंदर करने का निर्देश दिया। इसके अलावे सभी योजनाओं से संबंधित लंबित डाटा की भी पोर्टल पर एंट्री शत-प्रतिशत करने की बात कहीं। उपायुक्त ने अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में समय से ई- मास्टर रोल निकलाने करने का निर्देश दिया। जीएसटी रॉयल्टी और डीएमएफटी में शत प्रतिशत भेणडर रॉयल्टी राशि जामा कराने की बात कहीं। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत लंबित खुदाई कार्यों को प्रारंभ करने की बात कही। खुदाई कार्य पूर्ण हो गया है उसे पत्थर की पटाई करते हुए योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिए। आंगनबाड़ी निर्माण कार्य की समीक्षा कर मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कुल 35 आंगनबाड़ी केंद्रों को एम० आई० एस० में ओंगोइंग करने करें। उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत गाय से आच्छादित लाभुक को यथाशीघ्र गाय शेड की स्वीकृति देने की बात कहीं। योजना बोर्ड अधिष्ठापन की समीक्षा कर सभी प्रखंडों में क्रियान्वित सभी योजनाओं बोर्ड का अधिष्ठापन शत् प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे। सभी क्रियान्वित योजना में योजना बोर्ड लगा रहे। इसके अलावा उपयुक्त महोदय ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण 2.0 की सर्वे कार्य की समीक्षा किया। जिसमें बताया गया कि सभी प्रखंड सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है। उन्होंने पुनः प्रत्येक पंचायत में छुटे हुए हाउस होल्ड की सर्वे कर रिपोर्ट करेंगे। जिले में कोई भी बेघर एवं ज़रूरतमंद व्यक्ति आवास योजना से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित करें। पंचायत वार पुनः इसकी जांच कर लेंगे। साथ ही उन्होंने अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (2023-24) की समीक्षा की। उपायुक्त ने 150 दिन से ऊपर लंबित आवास निर्माण कार्य की प्रॉपर रूप से फ्लोप कर सभी आवास निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराएंगे। लाभुक से समन्वय स्थापित करें कि कहीं आवास योजना की राशि दूसरे कार्यों में तो खर्च नहीं की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने मिट्टी मोर्रम पथ निर्माण करने, लेब्रर बजट वर्क प्लान 2025-26 तैयार करने, सभी प्रखंड एवं पंचायत में पूर्ण रूप से 7-रजिस्टर की संधारित करने से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, निदेशक डीआरडीएस -सह- एलआरडीसी श्रीमती अरुणा कुमारी, परियोजना पदाधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार, सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ, जेईई, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं ग्रामीण विकास विभाग कर्मी गण उपस्थित थे।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजनकेरसई :-झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधि...
08/04/2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

केरसई :-झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के तत्वावधान में लीगल लिट्रेसी क्लब, उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय केरसई में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएलभी उपेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उद्देश्य और इसके इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित थीम स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही गर्भकाल से शिशु के जन्म तक मिलने वाली सरकारी सहायता योजनाओं की जानकारी भी दी। पीएलभी विष्णु प्रसाद ने स्वस्थ जीवन के पंच आयामों पर विस्तृत चर्चा की। इसके उपरांत विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य विषयक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री जेवियर टेटे, वरीय शिक्षक श्री समीर चंद्र मांझी सहित समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

01/06/2024
रांची : चाचा का श्राद्ध के लिए कुछ घंटे के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन बढ़ी हुई दाढ़ी मूछ में दिखे।...
06/05/2024

रांची : चाचा का श्राद्ध के लिए कुछ घंटे के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन बढ़ी हुई दाढ़ी मूछ में दिखे।।

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत की स्टार महिला टेनिस प्लेयर और उनकी दूसरी वाइफ सानिया मिर्जा को तलाक देकर रचाई तीस...
22/01/2024

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत की स्टार महिला टेनिस प्लेयर और उनकी दूसरी वाइफ सानिया मिर्जा को तलाक देकर रचाई तीसरी शादी, साल 2010 में दोनों की हुई थी शादी और 13 सालों में खत्म हो गया रिश्ता।

एसपी ने कहा- अपराध नियंत्रण में सहयोग करें लोग: सिमडेगा पुलिस अधीक्षक ने गिरदा ओ. पी. थाना का निरीक्षण कियाबानो : सिमडेग...
05/01/2024

एसपी ने कहा- अपराध नियंत्रण में सहयोग करें लोग:
सिमडेगा पुलिस अधीक्षक ने गिरदा ओ. पी. थाना का निरीक्षण किया

बानो : सिमडेगा पुलिस अधीक्षक सौरभ ने गिरदा ओ. पी. पहुंचकर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। एसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। एसपी ने थाना प्रभारी सत्यप्रकाश उपाध्याय से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने अन्य मामलों में शीघ्र कारवाई का निर्देश दिया। एसपी ने समय से गश्ती व साइबर क्राइम जागरुकता, सड़क सुरक्षा को लेकर सजग रहने की बात कही । निरीक्षण के बाद एसपी ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत हुए।

ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्याओं की मिली जानकारी बैठक में एस पी ने कहा कि क्षेत्र में कोई घटना न हो इसके लिए हमेशा सजग रहें जब भी घर से निकले हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने बताया की विगत वर्ष 140 सड़क दुर्घटना हुई थी। ग्रामीणों से आग्रह है कि लोगो को जागरूक करें। ताकि सड़क दुर्घटना कम हो सके।

सिमडेगा अलर्टगांधी मेला के लिए नप कार्यालय में बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू। पांच सवेंदको ने लिया है भाग। 52,40,550 से शुरू ...
05/01/2024

सिमडेगा अलर्ट
गांधी मेला के लिए नप कार्यालय में बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू। पांच सवेंदको ने लिया है भाग। 52,40,550 से शुरू हुई है बोली। सीओ इम्तियाज अहमद और नप प्रशासक सुमित महतो की उपस्तिथि में चल रही है बंदोबस्ती प्रक्रिया। 27 चक्र में सत्यनारायण प्रसाद ने सर्वाधिक 72 लाख 2 हजार की बोली लगाकर गांधी मेला की बंदोबस्ती हासिल की।

बरसलोया जगन्नाथ मंदिर में पहुंचा आयोध्या श्री राम मंदिर से पूजित अक्षत कलश,मंदिर में विधिवत रूप से हुई कलश पूजनबरसलोया/क...
24/12/2023

बरसलोया जगन्नाथ मंदिर में पहुंचा आयोध्या श्री राम मंदिर से पूजित अक्षत कलश,मंदिर में विधिवत रूप से हुई कलश पूजन

बरसलोया/कोलेबिरा:- भगवान प्रभु श्री राम की पावन नगरी आयोध्या श्रीराम मंदिर से आज कोलेबिरा प्रखंड के बरसलोया नीचे ब्राह्मण टोली स्थित जगन्नाथ मंदिर में पहुंचा अक्षत कलश।श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह जो दिनांक 22 जनवरी को होने जा रहा है जिसका निमंत्रण अपने कोलेबिरा प्रखंड के प्रत्येक हिंदू के घर तक अक्षत सुचारु रूप से पहुंचे।इसी निमित्त आज दिनांक 18 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को शाम 4 बजे से जिला सत्संग प्रमुख सह श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संयोजक सत्संग प्रमुख प्रकाश दास गोस्वामी
,ग्रामीण सिमडेगा सत्संग प्रमुख वीरेंद्र यादव, बजरंग दल संयोजक सौरभ बड़ाइक,विश्व हिंदू परिषद और गांव की महिलाओं के द्वारा हनुमान मंदिर में कलश स्थापना पूजन किया गया।जिसमें विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,आर एस एस एवं सभी सनातनी बंधु उपस्थित रहे।

मौके पर प्रखंड कोलेबिरा से अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया हुआ कलश लाने वाले
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ण संयोजक सत्संग प्रमुख प्रकाश दास गोस्वामी,ग्रामीण सिमडेगा सत्संग प्रमुख बिरेन्द्र यादव,बजरंग दल संयोजक सौरभ बड़ाईक
एवं उपरिस्थत ग्रामीग
श्री वंशीधर पंडा,सचिदानंद साहु,दिलीप पंडा,सुरज पंडा,महावीर सोनी,प्रमोद साहू,ध्रुव कुमार सोनी,आशा देवी,उर्मिला देवी,चंपावती देवी,विमला देवी,मीना देवी,कांति देवी,लक्ष्मी देवी
सनातनी भाई और आम ग्रामीण उपस्थित हुए।

फादर हेरमन रास्कट चर्च में प्रथम क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा : फादर ज़ैलास कुल्लू बानो : प्रखंड के गिर्दा में इसी वर्ष फा. ...
24/12/2023

फादर हेरमन रास्कट चर्च में प्रथम क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा : फादर ज़ैलास कुल्लू

बानो : प्रखंड के गिर्दा में इसी वर्ष फा. हेरमन रास्कट चर्च का उद्घाटन किया गया है। फादर ज़ैलास कुल्लू बताते हैं की नए चर्च में प्रथम क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा। जिसके तैयारी पूरी कर ली गई है है। क्षेत्र के ईसाइयों के लिए सबसे बड़ा पर्व खुशी आनंद और हर्षोल्लास के साथ चरनी में लेटे बालक येसू का स्वागत किया जाएगा।

फादर जैलास बताते हैं बालक येसु इश्वर के पुत्र होने के बावजूद गोशाला में जन्म लेकर दरिद्रता का चिन्ह और खुद मानव बनकर विनम्रता का चिन्ह देकर सारी दुनिया के मानव जाति में प्रेम और शांति का संदेश दे रहे हैं।

जन्म पर्व का त्योहार फा. हेरमन रास्कट चर्च के धर्मावलम्बियों द्वारा बड़े उल्लास के साथ नए - नए कपड़े पहन कर, सभी घरों में चरनी बनाकर एवं पकवान बनाकर एक दूसरे को बांट रहे हैं। खुशी से ढोल - नगाड़े बजाकर झूम - नाच रहे हैं।

फा. हेरमन रास्कट चर्च में जन्म पर्व की तैयारी सफल बनाने में पुरोहित फा. जैलास कुल्लू, सहायक पुरोहित फा. पौलुस बागे, डीकन जोर्ज लूगुन, ब्रदर निकोलस कुल्लू, सुसरन, सुनीत, सिस्टर संध्या, प्रभा, संगीता एवं प्रचारक मरीमानुस आदि ने अहम भूमिका निभाई है।

Address

Simdega
Simdega

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Simdega Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share