02/07/2023
#सुपौल जिले के नपं #सिमराही मानसून लगातार मेहरबान है। बारिश के कारण किसान धान की रोपनी में जुट गए हैं और आम लोगों को भी गर्मी से राहत है। जिले के कई हिस्सों में #जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सिमराही के कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है।
1 घंटे के ही बारिश में हुआ जलजमाव
नगर पंचायत सिमराही निवासी रामबाबू साह,लालेश्वर कामत, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद इकबाल, संतोष स्वर्णकार, मनोज साह, अभिनंदन दास, किशोर दास, गुड्डू जीजीआर, बिनोद राऊत, कुमार, गोविन्द दास, अमित शाह सहित अन्य लोगों ने बताया की जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है। इससे हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
1 घंटे के ही बारिश में नगर पंचायत सिमराही की #पोल पट्टी खोल कर रख दिया है।
क्या कहते हैं।
#मौसम वैज्ञानिक
क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र अगवानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक अशोक पंडित ने बताया अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश के आसार है, साथ ही व्रजपात की भी संभावना है।
इस मामले में #कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताई की उसका स्थानांतरण हो गया है, नए पदाधिकारी कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने स्तर से कार्य करेंगे।