J P CHOWK

J P CHOWK FOLLOW OUR PAGE FOR NEWS UPDATES

11/07/2023

#राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत #सिमराही नगर पंचायत #एनएच 57 किनारे स्थित गुलाब दास ठाकुरबारी में मंगलवार को #नंदी भगवान के द्वारा पानी पिने की सुचना पर ठाकुरबारी परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नंदी भगवान को पानी पिलाने में महिला पुरुष एवं बच्चे बूढे की भीड़ देखी गई।

10/07/2023

#धरहरा बाबा #भीमशंकर #ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर
में सुबह सात बजे प्रथम #सोमवारी को लेकर पुर्जा अर्चना करते श्रद्धालु।

बताया जा रहा है कि #महाभारत काल के पहले से भीमशंकर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर है। इस क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर है। जो कि रविवार सोमवार श्रद्धालु दोनों दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पुजा पाठ अर्चना करते हैं।
आज प्रथम सोमवारी को लेकर लगभग हजारों श्रद्धालु पुजा पाठ अर्चना कर चुके हैं।
जिसको लेकर मंदिर कमेटी द्वारा जगह जगह स्वंग्सेवक
तैनात कर दिया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है। लगभग पचास हजार श्रद्धालु पुजा अर्चना आज करेंगे।
वहीं #राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार कैसरी ने बताया कि मंदिर परिसर में जगह पर पुरुष व महिला बल समेत एस आई विनय कुमार सिंह व समेत तीन एस आई दर्जनों बल तैनात किया है।

09/07/2023

#बिहार
#पुलिस
#कि
#पिटाई

#भूमि विवाद सुलझाने गईं लौकहा ओपी की #थानेदार व पुलिस जवानों की #पिटाई, 3 जख्मी

लोकहा में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर मामला शांत कराने लौकहा ओपी की पुलिस वहां पहुंची। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस जवान जख्मी हो गया। वहीं, लौकहा ओपी की महिला #थानाध्यक्ष के साथ भी लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। हमले में घायल जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

लौकहा ओपी प्रभारी निधि गुप्ता ने बताया कि पूर्व से जमीनी विवाद का मामला डीसीएलआर कोर्ट में चल रहा है, जिसके बाद निर्णय आने तक दोनों पक्ष को अपने अपने हिस्से के जमीन पर रहने की हिदायत दी गई थी। आज एक पक्ष के लोग खेत पर बुआई करने चले गए, जिसका विरोध दूसरा पक्ष कर रहा था। इसकी सूचना पर वहां पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान मारपीट शुरू हो गई। जिसमें उनके साथ भी हाथापाई की गई। अभद्र व्यवहार किया गया। सिर में चोट आई है। दो जवान भी जख्मी हैं, जिसका इलाज कराया जा रहा है।

04/07/2023

#सुपौल
#राघोपुर रेलवे पटरी के किनारे जख्मी अवस्था में मिला सिंचाई विभाग का लिपिक, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम, #मौत परिजनों में मचा कोहराम

03/07/2023

#बारिश में नगर पंचायत #सिमराही की #पोल पट्टी खोल कर रख दिया है।

03/07/2023

#सुपौल जिले के #सिमराही नगर पंचायत मैन चौक बना #तालाब घुटना भर पानी में लोग जाने पर मजबुर

02/07/2023

#सुपौल जिले के नपं #सिमराही मानसून लगातार मेहरबान है। बारिश के कारण किसान धान की रोपनी में जुट गए हैं और आम लोगों को भी गर्मी से राहत है। जिले के कई हिस्सों में #जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सिमराही के कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है।

1 घंटे के ही बारिश में हुआ जलजमाव

नगर पंचायत सिमराही निवासी रामबाबू साह,लालेश्वर कामत, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद इकबाल, संतोष स्वर्णकार, मनोज साह, अभिनंदन दास, किशोर दास, गुड्डू जीजीआर, बिनोद राऊत, कुमार, गोविन्द दास, अमित शाह सहित अन्य लोगों ने बताया की जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है। इससे हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

1 घंटे के ही बारिश में नगर पंचायत सिमराही की #पोल पट्टी खोल कर रख दिया है।
क्या कहते हैं।

#मौसम वैज्ञानिक

क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र अगवानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक अशोक पंडित ने बताया अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश के आसार है, साथ ही व्रजपात की भी संभावना है।

इस मामले में #कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताई की उसका स्थानांतरण हो गया है, नए पदाधिकारी कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने स्तर से कार्य करेंगे।

01/07/2023

#लापरवाही रेफरल अस्पताल में रेफर के चार घंटे बाद मिला एंबुलेंस, आक्रोश

#बिहार में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर नकेल कसने के लिए बिहार के स्वास्थ्य #मंत्री कई तरह के अभियान चला रहे हैं. मिशन 60 अभियान को लेकर कई तरह की बातें की जा रही है, लेकिन ठीक इसके

रेफरल अस्पताल #राघोपुर में गुरुवार को एक मरीज के रेफर करने के चार घंटे बाद एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया। जिस कारण आक्रोशित मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत #वीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव से की।
बताया जाता है कि करजाइन के बसावनपट्टी वार्ड 1 निवासी बेचन रावत (63) का तबीयत बिगड़ने के बाद उसे रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि रेफर करने के चार घंटे तक उसे एंबुलेंस के लिए इंतजार करना पड़ा। इस दौरान वह अस्पताल के विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारियों के पास चक्कर काटते रहे। जिसके बाद कोई असर होता नहीं देखकर उन्होंने मामले की शिकायत वीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव से की। जिसके बाद वीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव ने दूरभाष पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बात कर उसे तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराने को कहा।

01/07/2023

#सुपौल
#प्रतापगंज: बांस चौक समीप खड़े रोलर में ऐम्बुलेंस ने मारी जोरदार ठोकर ड्राइवर समेत तीन घायल गंभीर रेफर

प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बांस चौक समीप अल्लह सुबह लगभग 4:00 बजे खड़े रोलर में शव ले जाते ऐम्बुलेंस ने मारी जोरदार ठोकर।
बताया जा रहा है। कि #पंजाब से डेट बोड़ी लेकर किशनगंज जा रही थी।
इसी दौरान एन एच 57 बांस चौक समीप पंजाब से #किशनगंज जा रहें। ऐम्बुलेंस ने एन एच 57 पर खड़ी रोलर मारी जोड़दार ठोकर

Address

SIMRAHI SUAPUL
Simrahi
852111

Telephone

+919473333397

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when J P CHOWK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to J P CHOWK:

Share