aapka khabrilal

aapka khabrilal देश विदेश की खबर जानने के लिए बेहतरीन समाचार पोर्टल

27/12/2024

चासनाला खान दुर्घटना का काला सच।।

27/12/2024

चासनाला खान दुर्घटना के अनसुलझे रहस्य।

*मजदूर स्कूल में हो रहे अवैध वसूली पर रोक*❌🔚मजदूर स्कूल में मैट्रिक परीक्षा फॉर्म के नाम पर लिए जा रहे अतिरिक्त  रकम पर ...
07/12/2024

*मजदूर स्कूल में हो रहे अवैध वसूली पर रोक*❌🔚

मजदूर स्कूल में मैट्रिक परीक्षा फॉर्म के नाम पर लिए जा रहे अतिरिक्त रकम पर रोक लग गई है।
प्रसिद्ध समाजसेवी श्री प्रदीप महतो के नेतृत्व में कांड्रा ग्राम के ग्रामीणों का एक जत्था मजदूर स्कूल पहुंच कर प्रधानाध्यापक अमित कुमार से मिलकर स्कूल में हो रहे अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की,प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने आश्वासन दिया कि आगे से स्कूल में इस प्रकार की नाजायज वसूली नहीं होगी, अब तक फॉर्म भरे छात्र छात्राओं से जो अतिरिक्त रकम जिसके द्वारा ली गई है,उसकी जांच करवाई जाएगी,और अपराधी को माफ नहीं किया जाएगा,जो ज्यादा रकम ली गई है उसे वापस लौटाया जाएगा, साथ ही आगे फॉर्म भरने वाले छात्रों से जो वास्तविक फीस है, उसे ही ली जाएगी, इसके पहले कांड्रा बाजार मोर पर स्कूल प्रशासन का पुतला दहन किया गया। मौके पर उपस्थित मजदूर स्कूल के अध्यक्ष अमर मंडल ने कहा कि कांड्रा के सभी ग्रामीणों को जागरूक रहना चाहिए, हमने अपने प्रयास से हर संभव फंड दिलवाई है,आगे शिक्षा के मंदिर की देखभाल सबकी जिम्मेदारी है।
*प्रदीप महतो के इस कदम से आसपास के जिन अन्य स्कूलों में भ्रष्टाचार कर अवैध रकम की वसूली की जा रही थी, उनलोगों में हड़कंप है।।*

देश आजाद हुए 75 वर्ष हो गए मगर देश के मजदूरों को अभी तक शोषण से आजादी नहीं मिली, सेल चासनाला कोलियरी में मजदूरों का जिस ...
02/12/2024

देश आजाद हुए 75 वर्ष हो गए मगर देश के मजदूरों को अभी तक शोषण से आजादी नहीं मिली, सेल चासनाला कोलियरी में मजदूरों का जिस तरह से शोषण होता है, उसको देख कर किसी भी पत्थरदिल का वाले का भी दिल रो उठे,मजदूर अपनी बेबसी पर सिर्फ आंसू बहाते है, नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा कर जिस तरह मजदूरों का शोषण किया जाता है उसके संबंध में छानबीन करने पर सबसे पहली बात तो ये पता चली कि भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम मजदूरी उन्हें नहीं दिया जाता, साथ ही प्रोविडेंड फंड जैसी,सुविधा से उन्हें वंचित रखा गया है पिछले कई सालों से उनका प्रोविडेंड फंड का पैसा ठेकेदार और कंपनी की मिली भगत से पचा लिया गया है। कई अन्य सुविधा उन्हें न देनी पड़े इसके लिए बैंक द्वारा भुगतान करने के बजाए, उन्हें सादे कागजों पर हस्ताक्षर कर कम भुगतान कर दिया जाता है।
मगर अब मजदूरों के मसीहा श्री चंद्रदेव महतो के विधायक बन जाने के बाद मजदूरों में एक आस जगी है कि उन्हें इन्साफ जरूर मिलेगा, मजदूरों के द्वारा जल्द ही बड़े पैमाने पर आंदोलन की रूप रेखा बन रही है, SAIL चासनाला द्वारा जीतने भी गलत काम किए गए है उसका सारा काला चिट्ठा सबूतों के साथ जमा किया जा चुका है और चासनाला के ठेका मजदूर अपनी हक की लड़ाई के लिए मैदान में उतरने वाले है, सूत्रों से पता चला है कि यहां की समस्या को लेकर सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास सारे कागजातों सहित मजदूर नेता मिलने की तैयारी में है।

*आपका खबरीलाल**News Desk*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आएंगे। वे झारखंड में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। व...
30/10/2024

*आपका खबरीलाल*
*News Desk*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आएंगे। वे झारखंड में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह 3 नवंबर को झारखंड आएंगे। साथ ही वे यहां 3 सभाओं को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सह- प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि दीपावाली के तुरंत बाद ही चुनाव प्रचार-प्रसार शुरू हो जाएंगी, और इस बार झारखंड में NDA की सरकार बनेगी।

28/10/2024

गोमिया झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो उपखंड में एक ब्लॉक है. गोमिया राज्य में एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है.

2019 विधानसभा चुनाव परिणाम

आजसू के लंबोदर महतो को 71,859 वोट मिले(जीते)
झामुमो की बबीता देवी को 60,922 वोट मिले
निर्दलीय उम्मीदवार माधव लाल सिंह को 26,103 वोट मिले
बीजेपी के लक्ष्मण कुमार नायक को 18,011 वोट मिले थे.

2018 विधानसभा उपचुनाव

झामुमो की बबीता देवी को 60,552 वोट मिले (जीती)
आजसू के लंबोदर महतो को 59,211 वोट मिले
बीजेपी के माधव लाल सिंह को 42,038 वोट मिले थे.

2014 विधानसभा चुनाव परिणाम

झामुमो के योगेन्द्र प्रसाद को 97,799 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के माधव लाल सिंह को 60,285वोट मिले
कांग्रेस के विमल कुमार जयसवाल को 3,828 वोट मिले थे.

https://youtu.be/96JXsaEMTlQ
27/10/2024

https://youtu.be/96JXsaEMTlQ

चुनाव नजदीक है, सोशल मीडिया इसमें बड़ा रोल निभा रही है, बड़े मीडिया हाउस पर बड़ी पार्टियो का कब्जा है,जो प्रत्यासी ब...

17/09/2024

सिंदरी का विजेता कौन

06/08/2024

*एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को अब उपस्थिति पोर्टल से लगानी होगी हाजिरी*

*रांची झारखंड के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के अटेंडेंस और निर्धारित ड्यूटी आवर के दौरान उनकी मौजूदगी पर सरकार की हमेशा निगाह होगी. इसके लिए स्पेशल अटेंडेंस पोर्टल बनाया गया है. इसके जरिए डॉक्टरों और कर्मियों का बायोमीट्रिक अटेंडेंस हर रोज क्रॉस चेक होगा. सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव एल. खियांग्ते सहित कई अफसर मौजूद रहे.

03/08/2024

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना शुरू।

03/08/2024

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना आज से शुरू

Address

HAPPY HOME
Sindri
828120

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when aapka khabrilal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to aapka khabrilal:

Share