Kunal singh Bunty

Kunal singh Bunty Social & Political Activist

06/05/2023

40 वर्ष की उम्र आते आते यह फर्क मिट जाता है कि आपने कितनी पढ़ाई की है क्योंकि हो सकता है कि आपसे कम पढ़ा आदमी आपसे ज्यादा समझदार हो , आप से ज्यादा ज्ञानवान हो , आप से ज्यादा पैसा कमाता हो !

50 की उम्र आते आते यह फर्क मायने नही रखता की आप कितने सुंदर हैं क्योंकि झुरियां सभी को पड़ने लगती हैं !!

60 की उम्र आते आते ओधा/पद मायने नहीं रखता है कि आप क्या थे क्योंकि आपकी बकवासबाजी और बकबक से चपरासी भी तंग आ चुके होते हैं !!

70 की उम्र आते आते यह मायने नही रखता है कि आपका घर कोठी कितनी बड़ी है क्योंकि आपका शरीर जवाब देने लग जाता है आप सिर्फ एक कमरे में एक चारपाई तक सीमित रह जाते हैं !!

80 की उम्र आते आते यह मायने नही रखता है कि आपने कितना धन जोड़ रखा है क्योंकि आपको उसका इस्तेमाल नही पता !!

90 की उम्र आते आते यह मायने नही रखता है कि आप सो रहे हैं या जाग रहें हैं क्योंकि कोई आपसे बात नही करना चाहता है !!

जिंदगी में मायने सिर्फ ये रखता है कि आपने समाज को क्या दिया इसलिए ज्यादा स्वार्थी मत बनिए थोड़ा तो समाज के लिए जीना सीखिए !!

क्योंकि जिनके लिए आप जिंदा होकर भी मरे जा रहे हैं वो भी आपको एक अरसे के बाद भुला देंगें !! 🌹🌹कॉपी

Address

Singheshwar
Singheshwar

Telephone

+916205025109

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kunal singh Bunty posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kunal singh Bunty:

Share