Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad Singheshwar

Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad Singheshwar अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिंहेश्वर ईकाई

23/08/2023

Chandrayan 3 Soft Landing

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के प्रदेश मंत्री Abhishek Yadav भैया जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।   आप...
01/08/2023

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के प्रदेश मंत्री Abhishek Yadav भैया जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
आपके इस जन्मदिवस के अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है की वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखें, इसी कामना के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

नीतीश कु० नवीन मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिंहेश्वर इकाई

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत अभाविप, बेतिया इकाई के द्वारा आज दौड़ प्रतियोग...
17/07/2023

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत अभाविप, बेतिया इकाई के द्वारा आज दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिंघेश्वर ईकाई आज 9 जुलाई को अभाविप ( ABVP ) के स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिष...
09/07/2023

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिंघेश्वर ईकाई

आज 9 जुलाई को अभाविप ( ABVP ) के स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिंहेश्वर ईकाई के द्वारा BC Public School लालपट्टी - सतोखर में क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,

जिसमें LKG, UKG, 1, 2, एवं 3 के सभी बच्चों ने भाग लिया,और सभी बच्चों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा और
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खास करके उनके अभिभावक गण को बहुत-बहुत धन्यवाद ।

यह आयोजन अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष - मुकेश रावत, मीडिया प्रमुख - नीतीश कु० नवीन, एवं SDFS प्रमुख -: राहुल कुमार तथा BC Public school के प्रार्चाय -: कुमार निर्मल के अध्यक्षता में हुआ ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर मधेपुरा इकाई के द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाया गया ह...
09/07/2023

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर मधेपुरा इकाई के द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाया गया है।

नाम-नीतीश कुमार, पिता- तेज नारायण यादव, ग्राम-सुखासन, थाना सिंघेश्वर, जिला-मधेपुरा का निवासी है जो 4 जुलाई 2023 को बेगुस...
05/07/2023

नाम-नीतीश कुमार, पिता- तेज नारायण यादव, ग्राम-सुखासन, थाना सिंघेश्वर, जिला-मधेपुरा का निवासी है जो 4 जुलाई 2023 को बेगुसराय से सहरसा आने के क्रम में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन पर कई महत्वपूर्ण ऑरिजनल सर्टिफिकेट गाड़ी में छूट गया जिस भी भाई को मिलें वो निचे लिखे नंबर पर संपर्क करें।
7546064355,9608987933, 7631542748, 7250801934

अभाविप, मधेपुरा के द्वारा बिहार में शिक्षक बहाली प्रकिया से डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यर्थियों को गुमराह करने के...
05/07/2023

अभाविप, मधेपुरा के द्वारा बिहार में शिक्षक बहाली प्रकिया से डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यर्थियों को गुमराह करने के विरुद्ध में आज जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

अभाविप, गया का एक प्रतिनिधिमंडल ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर अनुग्रह महाविद्यालय में स्नातक नामांकन में ...
04/07/2023

अभाविप, गया का एक प्रतिनिधिमंडल ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर अनुग्रह महाविद्यालय में स्नातक नामांकन में हुए धांधली कि जांच करने हेतु कमिटि बनाने, मगध विश्वविद्यालय कैंपस में खेल स्टेडियम के निर्माण करने एवं छात्र हित कि कई मांगों को मुलाकात किया।

अभाविप, पटना के द्वारा बिहार में शिक्षक बहाली प्रकिया से डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यर्थियों को गुमराह करने के वि...
04/07/2023

अभाविप, पटना के द्वारा बिहार में शिक्षक बहाली प्रकिया से डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यर्थियों को गुमराह करने के विरुद्ध में आज एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया ततपश्चात कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री श्री धीरज कुमार उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर सेवा, समर्पण और निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने वाले देश के सभी चिकित्सकों को हार्...
01/07/2023

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर सेवा, समर्पण और निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने वाले देश के सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

बिहार में एनईपी के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन तुरंत बंद करने के आदेश के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद...
30/06/2023

बिहार में एनईपी के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन तुरंत बंद करने के आदेश के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, कटिहार इकाई द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

हूल क्रांति दिवस पर ब्रिटिश शासन के विरुद्ध क्रांति की मशाल उठाने वाले सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानों सहित हजारों जन...
30/06/2023

हूल क्रांति दिवस पर ब्रिटिश शासन के विरुद्ध क्रांति की मशाल उठाने वाले सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानों सहित हजारों जनजातीय वीर-वीरांगनाओं को कोटि-कोटि नमन।

168 वर्ष पूर्व तत्कालीन बंगाल प्रेसीडेंसी वर्तमान में झारखंड के संताल परगना में सिदो-कान्हू के नेतृत्व में 400 गांवों के 50,000 से अधिक लोगों ने "करो या‌ मरो - अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो का नारा" देते हुए अत्याचारी विदेशी दासता से मातृभूमि को मुक्त कराने के लिए जनक्रांति का आगाज किया था।

Address

Ram Janki Thakurbari Singheshwar
Singheshwar
852128

Telephone

+916299321107

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad Singheshwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad Singheshwar:

Share