Journalist Ajay sharma

  • Home
  • Journalist Ajay sharma

Journalist Ajay sharma अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता

03/07/2025

प्रभारी मंत्री सिंगरौली विधायक मंडला पर लगे 1000 करोड़ के आरोप के हकीकत....!!!

13/06/2025

सिंगरौली: जिले के गोभा ( करौटी) चेक पोस्ट में तैनात कथित कर्मी और 80 विधानसभा सिंगरौली विधायक के बीच फोन पर हुई वार्तालाप ने यह स्पष्ट कर दिया की किस प्रकार से नियम विरुद्ध तरीके से गाड़ी को छोड़ने के लिए विधायक सिंगरौली चेक पोस्ट पर तैनात कथित कमी को बोल रहे यहां तक की गाली गलौज और अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे क्या पूरे मामले को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर संज्ञान में लेंगे या फिर खुली छूट देकर खुलेआम ऐसे शब्दों को संबोधित करने के लिए विधायक को प्रेरित करेंग उत्साह बढ़ाएंगे और गरीब असहाय मजबूर लाचार लोगों को प्रताड़ित करेंगे...!!!

12/06/2025

#सिंगरौली में महिला सरपंच सुनीता पांडे पर जानलेवा हमला #अस्पताल से डिस्चार्ज तत्पश्चात ACN भारत के कैमरे #पर

Sunita Pandey Bjp

10/06/2025

27 मई सिंगरौली महोत्सव की रात्रि मृतक अवस्था में मिला शव और घायल अवस्था में मिले युवक मामले में...!!

06/06/2025

हल्की सी बारिश में सड़क गड्ढों में तब्दील..!!!

27 मई की रात विक्रम सिंह और राजन मिश्रा एक साथ सिंगरौली महोत्सव देखने के लिए गए थे, अगले दिन सुबह विक्रम सिंह की लाश मिल...
04/06/2025

27 मई की रात विक्रम सिंह और राजन मिश्रा एक साथ सिंगरौली महोत्सव देखने के लिए गए थे, अगले दिन सुबह विक्रम सिंह की लाश मिली और राजन मिश्रा गंभीर घायल अवस्था में नवानगर मेंन रोड पर मिले।
राजन मिश्रा के भाई के अनुसार 28 मई की सुबह दो लोग स्कूटी में सवार होकर राजन मिश्रा के घर पहुंचते हैं और राजन मिश्रा के भाई से बोलते हैं कि हम तुम्हारे भाई को मार दिए हैं नवानगर में बॉडी पड़ी जाकर ले जाओ छोटे भाई को भरोसा नहीं होता है बोला कि भैया हमारे सो रहे हैं लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए वह राजन मिश्रा के कमरे पर गया तो पता चला की बिस्तर खाली था मतलब राजन मिश्रा में घर में नहीं थे, आनन फानन भाई नीचे उतरा तो देखा स्कूटी सवार दोनों लड़के जा चुके थे। छोटे भाई को कुछ समझ नहीं आया वह सीधे नवानगर चौराहे पहुंचा और राजन मिश्रा पर कॉल किया तो कोई लड़का उठाया और देवेंद्र सोनी अपना नाम बताया और बोला कि पुराने सब्जी मंडी नहीं नई सब्जी मंडी के पास तुम्हारा भाई है,उसको ले जाओ।भाइयों के द्वारा गंभीर अवस्था में राजन मिश्रा को नेहरू अस्पताल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर द्वारा उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया जाता है, एक सप्ताह के इलाज के बाद अब राजन मिश्रा की स्थिति में काफी सुधार है, हम राजन मिश्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है लेकिन जहां तक हमारी बात चित हुई है उसके अनुसार पुलिस से कहना है की प्रथम दृष्ट्या में विक्रम सिंह की मौत सड़क दुर्घटना के वजह से हुई है, बांकी अभी जांच चल रही है जांच पूरी होने के बाद ही मौत की वजह बता पाएंगे।
विक्रम सिंह के परिवार के अनुसार विक्रम से उनके पिता की आखिरी बात रात 12:55 पर हुई थी,जिसमें विक्रम ने बताया था कि लेट हो जाएगा घर नहीं आ पाएंगे,गनियारी दिलीप के यहां रुक जाएंगे।विक्रम के परिवार वालों का आरोप है कि विक्रम की हत्या की गई है।अगर एक्सीडेंट होता तो सर के पीछे नुकीली चीज से चोट कैसे लगती और पीठ में काले काले बेल्ट के जैसे निशान भी दिख रहे।विक्रम सिंह के परिवार का कहना है कि जो चला गया वो नहीं आ सकता लेकिन हमें हर हाल में न्याय चाहिए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहिए।क्योंकि फिर किसी के घर का चिराग न बुझे।
ब्राह्मण कुलावंत संगठन हर परिस्थित में पीड़ित परिवार के साथ है,जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी फिर न्याय के लिए चाहे जिस जिस स्तर पर हमें जाना पड़े।
सिंगरौली पुलिस से आग्रह है कि अविलंब मौत की वजह सामने करे एक्सीडेंट या सड़क दुर्घटना...
प्रमाण के साथ परिवार को संतुष्ट करें।

कुछ अनसुलझे सवाल
1 अगर विक्रम सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हुई तो शरीर के कपड़े कहां गए।
2 पुलिस के अनुसार विक्रम सिंह का मोबाइल नवानगर में मिला,तो नवानगर मोबाइल कैसे पहुंचा।
3 राजन मिश्रा घायल अवस्था में नवानगर तक कैसे पहुंचा।
4 देवेंद्र सोनी और सूरज वर्मा कौन है जिनका नाम विक्रम और राजन के परिवार वाले ले रहे है।
5 कोतवाली से 500 मीटर दूरी पर मिली लाश का अभी तक क्यों नहीं हो पाया खुलासा।
6 आखिर कब होगी राजन मिश्रा से पूछताछ।
7 देवेंद्र सोनी और सूरज वर्मा अभी कहा है,इनकी गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं की गई।जबकि इस केस में इन दोनों का रोल अहम है।
8 राजन मिश्रा के होश में आने के बावजूद अभी तक क्यों नहीं लिया गया बयान।
9 अभी तक विक्रम और राजन के कॉल डिटेल क्यों नहीं निकाला गया।
10 विक्रम सिंह के सर के पीछे दो जगह दाएं और बाएं तरफ नुकीली चीज जैसे चोट के निशान हैं,और पीठ पर भी चोंट के निशान हैं जिसको क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।
11 हर घटना के दो पहलू होते हैं पुलिस सिर्फ इसे एक पहलू पर सड़क दुर्घटना मानकर जांच क्यों कर रही है।
12 जो दो लड़के राजन के घर सूचना देने गए थे,वो कहा है और कौन है।
13 शहर के चौराहों के कैमरे क्यों नहीं देखे गए।
14 जब दोनों एक साथ घर से निकले तो सुबह अलग अलग जगह पर एक मृत और एक घायल अवस्था में क्यों मिला।
15 जिस बेरहमी से राजन मिश्रा को मारा गया है उसके पीछे की वजह क्या थी और वह कौन लोग थे।
और अपराधों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि मारने के बाद घर में सूचना देने पहुंच गए।या ये मान ले कि कानून व्यवस्था का डर अपराधियों के के मन से निकल गया है।या वो निश्चिंत है कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली पुलिस से आग्रह है कि मामले की निष्पक्ष, अभिलंब जांच किया जाए। कल कोतवाली थाना जाकर क्षत्रिय कुलावंत परिवार द्वारा तीन दिवस का समय दिया जाएगा अगर इस 3 दिनों में विक्रम सिंह की मौत की असली वजह प्रमाण के साथ सामने नहीं आई तो क्षत्रिय कुलावंत संगठन द्वारा कोतवाली थाना या एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन होगी।

02/06/2025

#एनटीपीसी MGR आउटसोर्सिंग कंपनी के अंदर #कार्य कर रहे श्रमिक की मौत #सिंगरौली

26/05/2025

सड़क दुर्घटना के शिकार | शिक्षा व्यवस्था से तंग| स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से परेशान आम जनमानस सिंगरौली महोत्सव 2025 का हुई शिकार....

आज तीसरे दिन सिंगरौली महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे 80 विधानसभा सिंगरौली पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता

जिला प्रशासन ने अंदर जाने से रोका नाराज विधायक/भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए नाराजगी व्यक्त की

24 में सन 2008 सीधी जिले का विभाजन करके जब सिंगरौली जिला बना था तब कोई और नहीं यही 80 विधानसभा सिंगरौली के पूर्व विधायक आदरणीय राम लल्लू वैश्य थे और आज इन्हीं का बहिष्कार यानी सिंगरौली का चीर हरण

विगत 2 दिन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खबरें प्रकाशित हो रही वीडियो वायरल हो रहा प्रशासन का दोहरा रूप दोहरी राजनीति.. कोई फर्क नहीं

आज भाजपा के विधायक कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन ने रोका शायद महसूस आज हुआ होगा

(म.प्र.) विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय नरेंद्र सिंह तोमर का आगमन जिले में हुआ कार्यक्रम में पहुंचे थे जिला प्रशासन के क्रियाकलापों को देखते हुए वापस बाहर निकले|

धन्य है सिंगरौली प्रशासन और इनके सिस्टम पब्लिक/सत्ता/विपक्ष किसी को नहीं छोड़ रहे..

सिंगरौली को लूट रहे जिला प्रशासन लोगों को बर्बाद कर रहे हैं हकीकत तो आज विधायक स्पीकर सभी ने देखा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप है

आदरणीय (म.प्र.) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी
थोड़ी सी भी इंसानियत अगर जिंदा होगी तो पूर्व विधायक सहित विधानसभा अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम पब्लिक के अपमान का बदला

सिंगरौली महोत्सव का जिम्मेदारी रहने वाले जिला प्रशासनिक टीम चाहे वह जिले के कलेक्टर हो या जिले के एसपी या फिर जिले के एसडीएम सृजन वर्मा कार्यवाही करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से अन्यत्र जिले में पदस्थ कर व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करेंगे ऐसी उम्मीदें सिंगरौली के हर एक लोग लगाए बैठे हैं|

23/05/2025

सिंगरौली| जिले में RSS के ऊपर विवादित बयान देने वाले कांग्रेसी नेता रामशिरोमणि शाहवाल को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार|

Address

Village Telai ,post - Kachani , Thana Waidhan

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Ajay sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Ajay sharma:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share