Balendra Dubey

Balendra Dubey कीसी के हक मे कीसी के खिलाफ लिख दूगा।
मै तो आइना हू जो भी देखूंगा साफ लिख दूगा।

Balendra Dubey

*बीजेपी चौथी सूची जारी,57 लोगो के नाम शामिल, CM शिवराज लड़ेंगे बुधनी से*
10/10/2023

*बीजेपी चौथी सूची जारी,57 लोगो के नाम शामिल, CM शिवराज लड़ेंगे बुधनी से*

10/10/2023

जिन घरों ने 12 साल की बच्ची को बचाने के लिए घर के दरवाजे नहीं खोले
कुछ दिन बाद नवरात्रि में कन्या पूजन का ढोंग करेंगे
उज्जैन घटना

06/10/2023
Yeh aaj ki sachai h .....
02/10/2023

Yeh aaj ki sachai h .....

27/09/2023
*पटवारियों की हड़ताल का एक माह पूरा, ग्रेडपे पर अड़े**सरकार ने कैबिनेट में मंजूर किया 3500 का अतिरिक्त भत्ता*ऊर्जाधानी लाइ...
27/09/2023

*पटवारियों की हड़ताल का एक माह पूरा, ग्रेडपे पर अड़े*

*सरकार ने कैबिनेट में मंजूर किया 3500 का अतिरिक्त भत्ता*

ऊर्जाधानी लाइव
सिगंरौली म प्र

*सिंगरौली* मध्यप्रदेश पटवारी संघ की प्रदेश ब्यापी हड़ताल के आज एक महीने पूरे हो गए है. प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में पटवारियों के 3500 अतिरिक्त भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. लेकिन पटवारी संघ ग्रेड पे बढ़ाने की मांग पर अड़ा हुआ है. पटवारी संघ ने कहा है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई है, इसलिए हड़ताल आगे भी जारी रहेंगी. जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को तहसील कार्यालय सिंगरौली बैढ़न के सामने हड़ताल के 30वे दिन भी जिले एवं प्रदेश के समस्त पटवारी धरना स्थल पर बैठे रहे. पटवारियों की क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी रही. क्रमिक भूख हड़ताल के क्रम में आज सिंगरौली में धरना स्थल पर आम्मेद अहमद सिद्दीकी,वीरेंद्र गुप्ता,जय गंगे वैश्य व शर्मीला गौतम भूख हड़ताल पर रही. इसी बीच भोपाल से खबर आई की सरकार द्वारा पटवारियों को 3500 रूपए अतिरिक्त भत्ता देने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया गया है. पटवारियों ने बताया कि उनकी मूल मांग ग्रेड पे बढ़ाने की थी. सरकार द्वारा उस पर विचार करने में असमर्थता व्यक्त की गई है. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने यह निर्णय लिया है कि हड़ताल आगे भी अनवरत जारी रहेगी.
इस मौके पर जिले भर के कई पटवारी मौजूद रहे. जिसमे प्रभाकर सिंह जिला अध्यक्ष, गोविन्द चौरसिया जिला महामंत्री , प्रदीप तिवारी, दिलीप सिंह, चंद्रभान रावत, छात्रमणि सिंह, कशिश दुबे,प्रदेश संगठन मंत्री जय गंगे बैश्य, अंजली सिंह, बुद्ध लाल पनिका,लक्ष्मण सिंह लक्ष्मण वैश्य,भूपेंद्र वैश्य,जितेंद्र मिश्रा, कुंदन सिंह, विष्णु वर्मा जिला उपाध्यक्ष, राज किशोर सिंह प्रदेश संगठन मंत्री एवं राहुल दास साकेत तहसील अध्यक्ष तहसील सिंगरौली समेत अन्य पटवारी मौजूद रहे.

*जिले भर में धारा 144 लागू*

जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अरुण परमार ने मंगलवार की शाम से जिले भर में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. अब यह देखना होगा कि पटवारियों और अन्य कर्मचारी संघो की हड़ताल पर क्या असर पड़ता है.

*सिकल कंपनी से स्क्रैप चोरी कर रहे आरोपी को गोरबी पुलिस ने पकड़ा**पुलिस ने वाहन समेत जप्त किया लाखों की कीमत का 8 टन स्क्...
25/09/2023

*सिकल कंपनी से स्क्रैप चोरी कर रहे आरोपी को गोरबी पुलिस ने पकड़ा*

*पुलिस ने वाहन समेत जप्त किया लाखों की कीमत का 8 टन स्क्रेप*

मोरवा थाना अंतर्गत गोरबी चौकी के मुहेर क्षेत्र में संचालित सिकल कंपनी से भारी मात्रा में चोरी किए जा रहे स्क्रैप को वाहन समेत पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी* के निर्देशन एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा* के पर्यवेक्षण एवं *एसडीओपी के. के. पाण्डेय* के कुशल मार्गदर्शन में थाना *प्रभारी मोरवा अशोक सिंह परिहार* द्वारा चौकी *प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार* के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ा है।

जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि *एक ट्रक क्र. UP20A78552* में *अमलोरी प्रोजेक्ट के सिकल कैम्प मुहेर* से स्क्रेप लोड कर ले जा रहा है। जो मौके पर थाना मोरवा पुलिस टीम पहुचकर *ट्रक चालक अहमद रजा पिता शरीफ अहमद* उम्र 22 वर्ष निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश से स्क्रेप के सम्बन्ध में आवश्यक दस्तावेज चाहे गए जो स्क्रेप के सम्बन्ध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। अतः उक्त चालक से विरुद्ध पृथम दृष्टया अपराध क्र. 699/23 धारा 379, 414 भा.द.वि का कायम कर ट्रक में लोड *3 लाख 20 हज़ार कीमत का 8 टन स्क्रैप* जप्त किया है।

*साराहनीय भूमिका*
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार, सउनि सतीश दीक्षित, प्र. आर. नरेन्द्र यादव, आर. विश्वजीत की सराहनीय भूमिका रही।

गोरबी चौकी पुलिस ने सिक्कल कंपनी से ट्रक में लाखों रू कीमती 8 टन चोरी का स्क्रैप समेत शातिर चोर को किया गिरफ्तारमोर....

*एनसीएल की निगाही खदान में रोलर चुरा रहे कबाड़ियों के मंसूबे पर नवानगर पुलिस ने फेरा पानी**कबाड चोरों की पीकअप में लोड ह...
25/09/2023

*एनसीएल की निगाही खदान में रोलर चुरा रहे कबाड़ियों के मंसूबे पर नवानगर पुलिस ने फेरा पानी*

*कबाड चोरों की पीकअप में लोड हजारों कीमत का 13 नग रोलर बरामद, आरोपी फरार*

एनसीएल की खदानों में कबाड़ियों का आतंक जग जाहिर रहा है। आए दिन एनसीएल की सुरक्षा में सेंध लगाकर कबाड़ियों बेश कीमती पार्टस चोरी कर ले जाते हैं। नवानगर पुलिस ने समय रहते एनसीएल की निगाही खदान से चोरी किए जा रहे रोलर्स को जप्त किया है। वहीं पुलिस को आता देख 3 आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए, जिसकी तलाश सरगर्मी से जारी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

*पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी* के निर्देशन एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा* के पर्यवेक्षण एवं *सीएसपी पी.एस परस्ते* के कुशल मार्गदर्शन में *निरीक्षक कपूर त्रिपाठी* को यह कामयाबी मिली है।

जानकारी अनुसार *फरियादी निगाही खदान की सुरक्षा में लगे महेन्द्र कुमार पाल* ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात चोरो के द्वारा *निगाही नर्सरी के पास 13 नग लोहे के रोलर कीमती करीबन 51 हज़ार* का पिकअप में लोड कर भाग रहे है। जिसपर थाना प्रभारी नवानगर द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम एवं एनसीएल सुरक्षा टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो *03 अज्ञात बदमाश पिकअप छोड़कर* भाग गये, पिकअप मय माल को थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नवानगर में अप० क्रमांक 448/2023 धारा 379 भा0द0वि० का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

*इनकी रही साराहनीय भूमिका* उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, सउनि जीवन्द्र मिश्रा, सउनि० पिन्टू राय, सउनि0 बीरेन्द्र त्रिपाठी का
सराहनीय योगदान रहा।

*एनसीएल की निगाही खदान में रोलर चुरा रहे कबाड़ियों के मंसूबे पर नवानगर पुलिस ने फेरा पानी**कबाड चोरों की पीकअप में ल...

विराट को मै अपना भगवान मानता हूँ और इंडिया से हमें उतना ही प्यार है जितना पाकिस्तान से इसलिए हमारी तरफ से एशिया चैंपियन ...
25/09/2023

विराट को मै अपना भगवान मानता हूँ और इंडिया से हमें उतना ही प्यार है जितना पाकिस्तान से इसलिए हमारी तरफ से एशिया चैंपियन को हार्दिक शुभकामनाएं - बाबर आजम.../🏏🌻🇮🇳

37 बॉल में 72 रन.6 छक्का,6 चौका. स्ट्राइक रेट 194 का. ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज आक्रमण के सामने. खिलाड़ी कोई और नहीं इस सदी...
25/09/2023

37 बॉल में 72 रन.6 छक्का,6 चौका. स्ट्राइक रेट 194 का. ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज आक्रमण के सामने. खिलाड़ी कोई और नहीं इस सदी का महान खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव. अपने रिकार्ड बुक दुरुस्त कर लो क्रिकेट पंडितों, वर्ल्ड कप में सब टूटने वाला है.रनों का बेहद भूखा है ये खिलाड़ी.

24/09/2023
*अवैध हथियार के दम पर लोगों को डराते कुख्यात आरोपी को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार**दर्जनों अपराध घटित करने वाले निगरान...
23/09/2023

*अवैध हथियार के दम पर लोगों को डराते कुख्यात आरोपी को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*दर्जनों अपराध घटित करने वाले निगरानी बदमाश के पास से रिवाल्वर, जिन्दा कारतूस बरामद*

अवैध हथियार के दम पर लोगों के बीच दहशत का माहौल निर्मित कर रहे निगरानी बदमाश को बरगवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित आरोपी को *पुलिस ने रिवाल्वर, जिंदा कारतूस और खोखे* के साथ पुलिस ने पकड़ा है।

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी* के निर्देशन एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा* के पर्यवेक्षण एवं *एसडीओपी मोरवा के.के. पाण्डेय* के मार्गदर्शन में बरगवां *निरीक्षक आर पी सिंह* को कामयाबी मिली है।

जानकारी अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ओडगडी का *सूरज उर्फ मोहन्ती साकेत* अपने घर के पास रिवाल्वर लिये हुये आम लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु *सउनि. पंकज सिंह चन्देल* के हमराही स्टाफ के साथ रवाना होकर *ग्राम ओडगडी* में नाकाबंदी कर आरोपी को पकडा गया। आरोपी *सूरज उर्फ मोहन्ती साकेत पिता विश्वनाथ साकेत* उम्र 31 वर्ष निवासी ओडगडी के कब्जे से *रिवाल्वर 38 बोर, 01 जिदा कारतूस एवं खोखा कीमती करीबन 24000 रुपये* जप्त किये गए हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 770/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी आज न्यायालय पेश किया गया। पुलिस सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार आरोपी थाना का निगरानी बदमाश है। जिसके विरुद्ध सिंगरौली जिले में दो दर्जन से अधिक अपराध लूट, डकैती की तैयारी, बलात्कार, गृहभेदन, चोरी, अवैध अग्नेय शस्त्र, अवैध आबकारी एक्ट एवं मारपीट के प्रकरण कायम है जो न्यायालय मे विचाराधीन है।

*साराहनीय भूमिका*
उक्त कार्यवाही में निरी0 आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे सउनि0 पकंज सिंह चन्देल, सउनि0 अजीत सिंह, सउनि0 रामनरेश शुक्ला, प्र0आर0 01 कृष्णदेव कुशवाहा, प्र0आर0 454 रामनाथ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

23/09/2023

#भूमि #जिहाद दो जवान बेटों और महिला की हत्या करके, उनकी 700 करोड़ की संपत्ति को, दो ठेला लगाने वाले ने कब्जा लिया। बेहद .....

22/09/2023

ब्रेकिंग सिंगरौली।। जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने वाली फायर ब्रांड लेडी वरिष्ठ समाजसेवी मेघा ....

देहात में पाए जावे वाला इ पौधा के फूल ह।केकरा केकरा पता बा ई कोन पौधा के  फूल ह ?
21/09/2023

देहात में पाए जावे वाला इ पौधा के फूल ह।

केकरा केकरा पता बा ई कोन पौधा के फूल ह ?

21/09/2023
20/09/2023

भारत न तो सुपर पॉवर बनने की होड़ में है और न ही चीन की तरह वैश्विक मंच पर दादागिरी करना चाहता है। भारत सनातन के मूल संस्कार वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है। विश्वगुरु की सोच की हँसी उड़ाने वाले भूल जाते हैं कि यह वर्चस्व स्थापित करने का नहीं बल्कि सर्वे भवंतु सुखिनः का मंत्र है।

नए जमाने के लोग तो इसका नाम भी नहीं जानते होंगे काम तो दूर की बात है 🤣😂🤣
20/09/2023

नए जमाने के लोग तो इसका नाम भी नहीं जानते होंगे काम तो दूर की बात है 🤣😂🤣

20/09/2023

सिंगरौली राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार छोटी सी झलक दूसरी बार देखा नहीं जा रहा हूं इस वीडियो में भी तहसीलदार ...

सब के ठुमके में तो सपना चौधरी को भी फेल कर दीयाजय हो हिन्द के शेरो की 🚩🚩🚩🚩
20/09/2023

सब के ठुमके में तो सपना चौधरी को भी फेल कर दीया

जय हो हिन्द के शेरो की 🚩🚩🚩🚩

19/09/2023

*सिहावल एसडीएम की गाड़ी अनियंत्रित होकर जा गिरी रेही नदी में , नदी में पानी के अंदर गाड़ी में फंसे घायल एसडीएम और ड्.....

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥आप सभी को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की...
19/09/2023

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

आप सभी को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

*एमपी के सीधी में कांग्रेसी ने रचा था पत्रकार को फसाने का षड्यंत्र ,आरोप लगाने वाली युवती के ऑडियो में हुआ खुलासा ,अस्पत...
19/09/2023

*एमपी के सीधी में कांग्रेसी ने रचा था पत्रकार को फसाने का षड्यंत्र ,आरोप लगाने वाली युवती के ऑडियो में हुआ खुलासा ,अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा पीड़ित पत्रकार*

* मध्य प्रदेश के सीधी में एक कांग्रेसी नेता के रचे हुए षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो गया है जहां छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली युवती का ऑडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है जहां युवति वायरल ऑडियो में बता रही है कि कांग्रेसी नेता सुनील चौधरी के इशारे पर हमारे भैया और भाभी ने मिलकर पत्रकार को फसाने की साजिश रच कर सड़क दुर्घटना का बहाना बताकर बाईपास स्थित मोदी मैदान में बुलाया गया था इसके बाद मारपीट कर लूटपाट की गई है जहां आरोपियो के मारपीट में पीड़ित पत्रकार का दाया हाथ टूट गया है जहां पहले से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहा पत्रकार हाथ टूट जाने की वजह से अब जिंदगी और मौत के बीच का जंग अस्पताल में लड़ रहा है।

*ये है पूरा मामला-*
बीते 15 अगस्त के देर शाम को नेशनल टीवी चैनल के पत्रकार अरुण गुप्ता के मोबाइल पर जिला मुख्यालय से सटे रामपुर निवासी तेजभान साकेत के मोबाइल से रात 11:30 बजे के लगभग कॉल आया कि मोदी मैदान में हादसा हो गया है आप तत्काल आ जाइए क्योंकि फोन करने वाला व्यक्ति जान पहचान का था तथा पूर्व में पीड़ित पत्रकार के यहां कम करता था, इसलिए शक करने की कोई गुंजाइश नहीं बनी थी पत्रकार मोदी मैदान मे जैसे ही पहुंचा है कि चार आरोपी विनय साकेत रोहित साकेत संतोष साकेत संदीप चौधरी सर से लेकर पांव तक अपने कपड़े ढके थे तथा अचानक से धारदार हथियार से हमला कर दिए। मुश्किल से 20 सेकंड के अंदर चारों आरोपियों ने ताबड़तोड़ हमला करते हुए पीड़ित पत्रकार की जेब से पर्स मोबाइल चश्मा टोपी पैसा छीन कर फरार हो गए। घायल अवस्था में टूटे हाथ से पत्रकार अरुण गुप्ता अपने घर गया और वहां से दूसरी मोबाइल लेकर पुलिस को सहायता के लिए कॉल करता है जहां पुलिस कलेक्ट्रेट के पास में ही मिल जाती है और प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करती है। जहां डॉक्टर ने बताया कि इस पूरे हाथ का ऑपरेशन होगा और सीधी में सुविधा नहीं है इसलिए डॉक्टर ने दुसरे दिन रीवा के लिए रेफर कर दिया।

*युवती और उसके प्रेमी का ऑडियो अब सोशल मीडिया में वायरल-*

मीडिया कर्मी को सीधी के जिला चिकित्सालय से रीवा के लिए जैसे ही रेफर किया गया दूसरे दिन चारों आरोपी षड्यंत्र रचने वाला कांग्रेसी नेता सुनील चौधरी विवेक कोल एक युवती को लाकर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करवाते हैं युवती अपनी ऑडियो में खुलासा करते हुए कहा कि इस पूरे मामले का षड्यंत्रकारी चड्डी कांड का आरोपी तथा कांग्रेसी नेता सुनील चौधरी मेरे भैया और भाभी के साथ मिलकर रचे थे तथा मेरे को झूठ बुलवाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराए हैं क्योंकि सुनील भैया बोल रहे थे कि तुम्हारे भाई फंस जाएंगे इसलिए पत्रकार को छेड़छाड़ के आरोप में फंसा दो वायरल ऑडियो में युवती अपने प्रेमी से बात करते हुए बता रही है कि पत्रकार हमारे घर नहीं आया था ना ही हम उससे मिले थे ना ही हमारे साथ किसी तरह का छेड़छाड़ हुआ है बल्कि हमारे भैया और भाभी सुनील चौधरी के कहने पर षडयंत्र रच कर बुलाकर मारपीट किए हैं और फर्जी मुकदमा दर्ज कराए हैं। वहीं पुलिस ने बिना जांच के ही गंभीर गंभीर अपराधों में ताबड़तोड़ पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है वही इस पूरे मामले पर सीधी एसपी ने जांच करने की बात कर रहे है।।

*आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना सरई में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन**तहसीलदार सरई व थाना प्रभारी समेत नगर परिषद अ...
19/09/2023

*आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना सरई में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन*

*तहसीलदार सरई व थाना प्रभारी समेत नगर परिषद अध्यक्ष सीएमओ एवं गणमान्य नागरिको के साथ पत्रकार बंधू भी रहे मौजूद*

आगामी त्यौहारों को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे व किसी भी प्रकार की अनहोनी से सतर्क और सुरक्षित रहने के उद्देश्य से थाना सरई में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जहां मौजूद थाना प्रभारी सरई ज्ञानेंद्र सिंह व तहसीलदार सरई शेखर मिश्र द्वारा सरई थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की बैठक ली गई। जिसमे सभी वर्ग और समुदाय के लोग शामिल रहे। जिसमे आने वाले त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही नशा मुक्ति एवं अन्य अपराधो अपराधों पर लगाम लगाने, आगामी चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर भी चर्चा की गई। वही मौजूद क्षेत्र के बुद्धजीवियों से सुझाव भी मांगे गए। जहां बैठक में शामिल सभी लोगो ने अपने सुझाव भी दिए। जिसे थाना प्रभारी सरई द्वारा सुना गया और आगामी समय में इस पर कार्य किया जाएगा। उक्त बैठक में तहसीलदार सरई शेखर मिश्र,थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, सरई नगर परिषद अध्यक्ष अनुराधा सिंह, नगर परिषद सरई सीएमओ मरकोलो जी के साथ - साथ कई वर्षों के पार्षदगण,पत्रकार बंधु और आम नागरिक मौजूद रहे।।

मिली जानकारी के अनुसार जयंत में स्थापित आइडियल कंपनी के आसपास में कुछ श्रद्धालु भगवान विश्वकर्मा जी के जयंती पर भगवान वि...
18/09/2023

मिली जानकारी के अनुसार जयंत में स्थापित आइडियल कंपनी के आसपास में कुछ श्रद्धालु भगवान विश्वकर्मा जी के जयंती पर भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा अर्चना कर रहे थे

तभी आइडियल कंपनी में कार्यरत कर्मचारी बोलेरो से आए और भगवान विश्वकर्मा पूजन के लिए बना पंडाल पर गाड़ी चढ़ा दिए जिससे भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति गिर गई साथ ही वहां पर पूजा के लिए जो भी व्यवस्थाएं की गई थी सब तितर-बितर हो गई वह तो अच्छा हूआ उस वक्त श्रद्धालु काम में व्यस्त थे और पंडाल पूरी तरह से खाली था अन्यथा बड़ी घटना भी हो सकती थी।

जैसा की वीडियो में आप सुन पा रहे हैं आइडियल कंपनी के से जो व्यक्ति आए हैं किस तरह से बोल रहे हैं मर जाने दो सालों को
तो दूसरी तरफ एक व्यक्ति जो इस घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे है उनसे मोबाइल छीन रहा है और सच्चाई का गला घोटने का प्रयास कर रहा है।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सारा अधर्म किसी कांग्रेसी नेता के इशारे पर किया जा रहा है वह नेता जी कौन है इस बात की तो मुझे जानकारी नहीं किंतु उन्हें मैं अपने इस खबर के माध्यम से बताना चाहता हूं कि पूर्व में भी किसी ने अपने निजी भावनाओं से आहत होकर मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ छेड़खानी करने का दुस्साहस किया था
यह बात मेरे बचपन की है ठीक-ठाक मुझे याद नहीं पर आप किसी भी सिंगरौलीवासी से पूछ सकते हैं परिणाम उसका क्या हुआ था।

थोड़ा-थोड़ा मुझे याद है नवरात्रि के समय पर उस कंपनी की बस अगर दिखाई देती थी तो लोग रोड छोडकर किनारे खड़े हो जाया करते थे आप पता लेना,
यैसा अधर्म करने और करवाने वाले आप लोग कौन हो मुझे पता नही पर आपके इस अधर्म का परिणाम क्या होगा ये समय ही तय करेगा इतना याद रखना।

जो कांगेस पाखण्ड का विरोध करते करते सत्ता की लालसा में आज सनातन धर्म की विरोध बनती जा रही उस विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का भविष्य में कार्यप्रणाली क्या ऐसी ही होगी......????

तो वहीं पर दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी जो हिंदुत्व की बात करती है खुद को सनातन धर्म का रक्षक बताती है उस भाजपा के गढ़ में हिंदू देवी देवताओं को इस तरह से दूतकारा जा रहा है तब भी सत्ताधारी भाजपा मूकदर्शक बनकर चुपचाप तमाशा देख रही है।

अधर्म को जो चुपचाप मूकदर्शक बनकर निहारे जाते हैं
भीष्म द्रोण हो या कर्ण सब के सब मारे जाते हैं।।।

मिली जानकारी के अनुसार जयंत में स्थापित आइडियल कंपनी के आसपास में कुछ श्रद्धालु भगवान विश्वकर्मा जी के जयंती पर भ....

*कुंदवार चौकी पुलिस ने 13 लाख कीमती गांजा के 354 पेड़ो के साथ आरोपी को पकड़ा*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस ...
18/09/2023

*कुंदवार चौकी पुलिस ने 13 लाख कीमती गांजा के 354 पेड़ो के साथ आरोपी को पकड़ा*

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं एस.डी.ओ.पी. देवसर के कुशल मार्गदर्शन में जियावन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के 354 हरे पेड़ो के साथ आरोपी को पकड़ा।

*13 लाख कीमती मादक पदार्थ गांजा के पेड़ो के साथ आरोपी गिरफ्तार:-* थाना जियावन के कुन्दवार चौकी को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखा हुया है जो क्षेत्र में बेचने निकला है। उक्त सुचना पर तस्दीक पर चौकी कुन्दवार एवं थाना जियावन के पुलिस शासकीय सेवको द्वारा बताये हुये स्थान पर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को धर दबोचा। आरोपी के पास से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने जब आरोपी के घर की तालाशी एवं तस्दीक की तो आरोपी के घर से कुल छोटे-बडे गांजे के कुल 354 पेड़ बरामद हुआ जिसका वजन लगभग 65 किलो ग्राम हैँ एंव जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये हैँ जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी उदयभान सिंह गोड़ा पिता लल्लु सिंह गोड़ उम्र 52 वर्ष ग्राम कर्दा कुसमहवा टोला चौकि कुन्दवार के विरुद्ध अप. क्र. 497/23 धारा – 8/20, 9, 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर जाँच मे जुट गई है।

*कार्यवाही में मुख्य भूमिका:-* उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कपूर त्रिपाठी थाना प्रभारी नवानगर एवं थाना प्रभारी जियावन श्री राजेन्द्र पाठक ,चौकि प्रभारी कुन्दवार अमन वर्मा, प्र,आर. विनय दोहरे, बंशलाल प्रजापती, पुष्पराज सिंह, तेज प्रताप तांडिया, विजय बहादुर सिंह , विरेन्द्र सिंह, आशीष दिवेदी का योगदान सराहनीय रहा।।

18/09/2023
ये है हमारे देश के बेहतरीन संस्कार .....यही है असली तमीज और तहजीब .....मोहम्मद सिराज ने आज अपने सबसे महत्वपूर्ण मैच की म...
18/09/2023

ये है हमारे देश के बेहतरीन संस्कार .....यही है असली तमीज और तहजीब .....

मोहम्मद सिराज ने आज अपने सबसे महत्वपूर्ण मैच की मैन ऑफ द मैच में जीती पूरी राशि श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को दान में दे दी जिनको बार बार बारिश में होने वाली परेशानी के बावजूद उनकी मेहनत से ये टूर्नामेंट हो सका.....

पूरे देश को आज मोहम्मद सिराज पर गर्व होना चाहिए....

#मुझे #गर्व #है #सिराज

Asia Cup 2023 जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं!यह विजय ऐतिहासिक है।आप सभी पर हमें गर्व है।जय हिंद! जीतता र...
17/09/2023

Asia Cup 2023 जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं!
यह विजय ऐतिहासिक है।
आप सभी पर हमें गर्व है।
जय हिंद! जीतता रहे इंडिया!!!❤️
Well played 🇮🇳

17/09/2023

पहले बॉलिंग कीया था पाकिस्तान,
पहले बैटिंग कीया श्रीलंका परिणाम - 50+6

17/09/2023

श्रीलंका - 50
सिराज - 6 विकेट

50 + 6 = 56" बधाई

बड़वाह, जिला खरगोननर्मदा नदी स्थित मोरटक्का पूल को फिलहाल आने-जाने के लिए बंद कर दिया गया है
17/09/2023

बड़वाह, जिला खरगोन

नर्मदा नदी स्थित मोरटक्का पूल को फिलहाल आने-जाने के लिए बंद कर दिया गया है

17/09/2023

खेल में हार जीत तो स्वाभाविक है पर ऐसी हार आज तक नहीं देखी

17/09/2023

पहले बुमरा ने किया गुमराह फीर तो सिराज भैया दिन में तारे दिखाने लगे और आखरी में अंतिम यात्रा की तैयारी हार्दिक भाई ने कर दी...

17/09/2023

श्रीलंका के कोलंबो में बारिश के रुकते ही मोहम्मद सिराज नामक तूफान आया जो श्रीलंका टीम को उड़ा ले गया 50 रन पर आल आउट

17/09/2023

एक थे श्रीलंका के असलंका जो पिछले मैच में थे हीरो,
पर आज भारतीय गेंदबाजों के सामने जीरो

17/09/2023

एशिया कप के धमाकेदार जीत की सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं

दादा तोहरे जइसन धाकड़ नेता विन्ध की धरती पर अब ना मिली
17/09/2023

दादा तोहरे जइसन धाकड़ नेता विन्ध की धरती पर अब ना मिली

15/09/2023
ऊर्जाधानी सिगंरौली का प्रत्यक्ष दर्शन के लिए इस चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करे
15/09/2023

ऊर्जाधानी सिगंरौली का प्रत्यक्ष दर्शन के लिए इस चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करे

देश का विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क उर्जाधानी लाइव जँहा सच. वहाँ हम. खबरों का खजाना हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे...

Address

Singrauli

Telephone

+919424812286

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Balendra Dubey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share