
09/01/2024
ब्रेकिंग सिंगरौली
वन विभाग ने गरीब मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने में दे रहा तारीख पर तारीख!
पूरा मामला सरई रेंज के गोडबहरा एवं गजरा बहरा बिट का
सिंगरौली वन विभाग का उदासीनता कहें या भ्रष्टाचार, आपको बताते चले कि पिछले 4 महीना पहले रेंज सरई के गोड़बहरा बीट एवं गजरा बहरा बिट में मजदूरों ने वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खुदाई का काम किया था, लेकिन वन विभाग ने अब तक भुगतान नहीं कर पाया है, मजदूरों का आरोप है कि हम सभी को तारीख पर तारीख विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया जाता है और खाता चेक करने के लिए बोला जाता है। आपको बता दें कि खाता चेक करने के बाद मजदूर फिर से उदास हो जाता है। आखिर वन विभाग का ऐसा ड्रामा कब तक चलता रहेगा।
सरकारी मजदूरी दर क्या है?
वन विभाग ने वर्षों से मजदूरों का शोषण किया है, सिंगरौली जिले में चाहे जहां भी वृक्षारोपण का काम हुआ हो लेकिन मजदूरों को सरकारी मजदूरी दर नहीं दिया जाता, और नाही सरकारी मजदूरी दर बताया जाता। वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने चहेतों में लाखों रुपए के फर्जी भुगतान कर मजदूरों के हक पर डाका डाल रहे हैं। जो जांच का विषय बना हुआ है।
समस्त मजदूरों का कहना है कि हमें मजदूरी दर नहीं बताया जाता हम सभी गरीब मजदूर जानना चाहते हैं कि आखिर सरकारी मजदूरी दर क्या है, और हमें सरकारी मजदूरी दर से ही भुगतान किया जाए।
समता स्वर राष्ट्रीय हिंदी समाचार/ ज्ञानेंद्र प्रजापति 9009258521