MBA Times News 24 Live - Singrauli

MBA Times News 24 Live - Singrauli Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from MBA Times News 24 Live - Singrauli, News & Media Website, Shop No/4 , Bhawani Complex, Laxmi Market, Jayant, Singrauli.

09/10/2025
https://www.facebook.com/share/p/16EyHi2Zyi/
27/09/2025

https://www.facebook.com/share/p/16EyHi2Zyi/

सिंगरौली में कहीं भी गाने के जूस के लिए एकमात्र दुकान 'साहू जी गन्ने वाले' जयंत संपर्क करें..07977456386..
बरसात में भी गाने का जूस मिलता है एवं साल के 12 महीने गन्ने का जूस उपलब्ध..... किसी भी बीमारी जैसे पीलिया जॉन्डिस आदि मैं जूस के लिए तुरंत संपर्क करें

20/09/2025
Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! B.N. Tripathi, Budhalal Shah
20/09/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! B.N. Tripathi, Budhalal Shah

The NCL family congratulates Shri B. Sairam, CMD, NCL, on his recommendation by the PESB as Chairman, Coal India Limited...
20/09/2025

The NCL family congratulates Shri B. Sairam, CMD, NCL, on his recommendation by the PESB as Chairman, Coal India Limited.


Ministry of Coal,Government of India | Coal India Limited
Kishan Reddy Gangapuram | Satish Chandra Dubey

Singrauli News : दिनांक 15 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक NCL  के नेहरू  शताब्दी चिकित्सालय  जयंत, सिंगरौली मैं राजभाष...
20/09/2025

Singrauli News : दिनांक 15 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक NCL के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत, सिंगरौली मैं राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें उद्घाटन समारोह तथा तरह-तरह के प्रतियोगिताएं एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में आयोजित किय जा रहे है ,

जिसमें नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के CMS(I/C) NSC ,CMS NCL एवं सभी डिपार्टमेंट के हेड एवं ट्रेड यूनियन के एग्जीक्यूटिव मेंबर आदि लोग उपस्थिति रहेंगे.

Today is my Birthday......... 🙏🙏🙏🙏मैं सिंगरौली का रहने वाला हूं कुछ शिक्षा हमारे यहां से प्राप्त हुई कुछ शिक्षा मुंबई से...
17/09/2025

Today is my Birthday......... 🙏🙏🙏🙏

मैं सिंगरौली का रहने वाला हूं कुछ शिक्षा हमारे यहां से प्राप्त हुई कुछ शिक्षा मुंबई से जाकर कर लिया और वहां कई कंपनियों में अच्छे पदों पर रहते हुए कार्य किया साथी देश-विदेश घूमने का मौका मिला और लोगों को और टेक्नोलॉजी को दुनिया में हो रहे विकास के नए आयाम को समझने का मौका मिला, जिंदगी बहुत ही सुंदर चल रही थी अच्छी नौकरी, अच्छी सैलरी और फैमिली के साथ मुंबई में रह रहा था....

मगर बचपन से ही मेरे मन में एक सवाल था कि मैं बड़े होकर के जो भी शिक्षा या जीवन का एक्सपीरियंस लूंगा उसके सहारे अपने सिंगरौली के लिए या मध्य प्रदेश के लिए कुछ करना चाहूंगा अगर मौका मिला....

और यह चीज हमारे जहन में घूमते रहता था जब कोई भी घटना मैं मुंबई से सुनता था कि सिंगरौली में हुआ है तो अंदर ही अंदर लगता था कि काश मैं वहां होता और शायद उन्हें रोकने में या उनको बचाने में या मेरे द्वारा कोई मदद कर पाता.....

धीरे-धीरे मुंबई में 14 साल कब बीत गए पता नहीं जिंदगी के भागम भाग चला रहा मुंबई में.. . . . .

फिर अचानक पूरे देश में ही नहीं दुनिया में लॉकडाउन लग गया तब जाकर रिलाइज हुआ जो मैं बचपन से करना चाह रहा हूं सिंगरौली मध्य प्रदेश के लिए यह सही मौका है सिंगरौली वापस जाने का सिंगरौली वापस आ गया ...

और यहां आकर कई तरह के समाजसेवी संगठनों से जुड़कर एवं अपने खुद का न्यूज़ चैनल स्टार्ट करके उसके माध्यम से समाज की सेवा करने का शुरू किया..... और यह आज भी निरंतर चल रहा है और सिंगरौली के लिए बहुत कुछ करना बाकी है आपका सबका साथ और सहयोग बना रहे सिंगरौली के बहुत जल्द भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नए आंदोलन की शुरुआत करूंगा🙏🙏🙏🙏

MBA Times News 24 Live - Singrauli MBA Times News 24 Live - Singrauli
Collector Office Singrauli Collector Office Singrauli
सुरेश गिरि PMO India
CM Madhya Pradesh Journalist R P Sahu PM of India ABP Live @

MBA Times News 24 Live - Singrauli जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बहुत बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री न...
04/09/2025

MBA Times News 24 Live - Singrauli जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बहुत बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जीएसटी के स्लैब तीन से घटाकर सिर्फ दो ही कर दिए गए हैं. 22 सितंबर से क्या हो रहा सस्ता, चेक करें लिस्ट

02/09/2025

Journalist R P Sahu
MBA Times News 24 Live - Singrauli

💥सिंगरौली जिले की स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही हुई उजागर,गर्भवती आदिवासी महिला बैगा समाज की काजल बैगा पति लाल जी बैगा को नहीं नसीब हुई एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस वाहन,बीच सड़क पर ही महिला का हुआ प्रसव,💥

सिंगरौली न्यूज़ -- सिंगरौली जिले की स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही हुई उजागर,गर्भवती आदिवासी महिला बैगा समाज की काजल बैगा पति लाल जी बैगा को नहीं नसीब हुई एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस वाहन,बीच सड़क पर ही महिला का हुआ प्रसव, जच्चा बच्चे की हालत बनी है नाजुक,2 घंटे से ज्यादा परिजन इंतजार करते रहे एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस वाहन का, नहीं पहुंची कोई वाहन,परिजनों ने जच्चा बच्चे को निवास के अस्पताल में कराया है भर्ती,मुख्य जिला चिकित्सालय अधिकारी डाक्टर पुष्पराज सिंह ठाकुर ने कहा आफिस के समय पर ही कर पाएंगे बात,उठ रहा है मुख्य जिला चिकित्सालय अधिकारी पर सवाल, बड़ी लापरवाही को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं जिला अस्पताल के अधिकारी, जिले के ग्राम भरसेडी करवाही गांव का मामला।

शासन प्रशासन के बड़े-बड़े वादे सब झूठे साबित हो रहे हैं ना कोई टाइम से एंबुलेंस आती है ना अस्पताल में कोई डॉक्टर की उपस्थिति सही से पाई जाती है ...

वही बैगा समाज के श्री अशोक बैगा जी कहना है कि आजदी के सत्तर साल बाद भी बैगा समाज की माहिलाओ को मध्यप्रदेश सरकार के सारे सुबधा के बाद भी रोड में बच्चा पैदा करना पड़ा रहा।

CM Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan PM of India Aaj Tak Vindhya Aajtak NDTV India ABP Live

क्या है पूरा मामला क्या है इसकी सच्चाई और कौन है गंगा सिंह पटवारी जिन पर लग रहा है धोखाधड़ी क Arop...
20/05/2025

क्या है पूरा मामला क्या है इसकी सच्चाई और कौन है गंगा सिंह पटवारी जिन पर लग रहा है धोखाधड़ी क Arop...

MBA Times News 24 Live - Singrauli *लोकेशन _सतना /मध्य प्रदेश**सकल साहू समाज ने युवा नेता हत्याकांड मामले को लेकर आक्रोश...
19/05/2025

MBA Times News 24 Live - Singrauli

*लोकेशन _सतना /मध्य प्रदेश*

*सकल साहू समाज ने युवा नेता हत्याकांड मामले को लेकर आक्रोश जाहिर कर सौंपा ज्ञापन*

*कार्यवाही न होने पर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने की दी चेतावनी*

युवा नेता की खुलेआम बेरहमी से की गई थी हत्या

सतना - ज्ञात हो कि 05 मई 2025 की रात्रि में दबंगों ने साजिश रचकर खुलेआम कांग्रेस और इसके बाद बसपा एवं साहू समाज के युवा नेता सतना महादेवा वार्ड निवासी 26 वर्षीय शुभम साहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसी से आक्रोशित सकल साहू राठौर समाज ने प्रदेश स्तर पर शुभम साहू के निवास पर पहुंचकर शुभम साहू को विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं शोकाकुल पिता महेश पप्पू साहू एवं परिवार को ढांढस बंधाया और संघर्ष के इस समय में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की बात कही। इसके उपरांत विशाल आक्रोश रैली निकालकर गगन भेदी नारे लगाकर बड़ी संख्या में विरोध प्रकट कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां सतना एसडीएम के समक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि 05 मई 2025 को महादेव वार्ड सतना पर हमारे साहू समाज के होनहार युवा शुभम साहू की दिनदहाड़े नृशंस हत्या कर दी गई। यह कोई पहली घटना नहीं है। विगत वर्षों में बार-बार हमारे समाज के निर्दोष व्यक्तियो- युवाओं को सुनियोजित ढंग से निशाना बनाया गया है। शुभम साहू एक उज्ज्वल भविष्य वाला और समाज के लिए समर्पित युवक था। उसकी इस तरह की हत्या ने पूरे समाज को हिला कर रख दिया है। एक के बाद एक हमारे समाज के सामाजिक जन की हत्याएं, झूठे मुकदमे उत्पीड़न और प्रशासन की निष्क्रियता ने हमारे धैर्य की सारी सीमाएँ समाप्त कर दी हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि साहू समाज अब चुप नहीं बैठेगा। यह केवल शुभम की हत्या नहीं, बल्कि पूरे समाज पर किया गया हमला है। ज्ञापन में मांग की गई है कि शुभम साहू की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और उन पर हत्या, साजिश और सामाजिक विद्वेष के तहत मुकदमा चलाया जाए। इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जाए। पीडित परिवार को आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए एवं आत्म रक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस एवं एसआईटी का गठन किया जाये। साहू समाज के साथ हो रही घटनाओं की राज्य स्तरीय जांच समिति द्वारा समीक्षा कराई जाए। भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन को कठोर निर्देश दिए जाएं। समाज की प्रतिष्ठा एवं आत्मसम्मान की रक्षा हेतु राज्य सरकार स्पष्ट नीति घोषित करें। आरोपियों की शासकीय भूमि पर बनाये हुये सभी मकानों को तत्काल रूप से दस्तावेजों के अनुसार धवस्त किया जाये। मकानों के शासकीय भूमि पर बने होने का प्रमाण एवं खसरा दस्तावेज भी सौंपे गए है। घटना के मुख्य षयंत्रकारी लालन चतुर्वेदी पालन चतुर्वेदी दिनेश गौतम की शीघ्र गिरफ्तारी कराई जावे। यदि शासन द्वारा इस जघन्य घटना पर शीघ्र एवं न्यायसंगत कार्रवाई नहीं की जाती है. तो साहू समाज सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान मृतक शुभम के पिता महेश पप्पू साहू एवं परिवारजन के अलावा सकल साहू, राठौर, समाज की ओर से राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा ट्र प्रांत अध्यक्ष हरिशंकर साहू दमोह, तेली साहू महा संगठन प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा अध्यक्ष, अखिल भारतीय तेली महासभा अध्यक्ष, अखिल भारतीय वैश्य महासभा अध्यक्ष, मध्य प्रदेश साहू समाज अध्यक्ष, अखिल भारतीय तेली राठौर संगठन अध्यक्ष, कर्मा सेना भारत जिला अध्यक्ष, साहू समाज सतना, कोविंद पाल राठौर एडवोकेट अखिल भारतीय सेना महासभा, राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी लखन साहू पन्ना, काशीराम साहू जिला अध्यक्ष पन्ना जबलपुर अध्यक्ष विमलेश साहू आकाश साहू अमित साहू अरविंद साहू आलोक साहू संरक्षक लखन मोदी हटा, शुभम नायक, राकेश साहू घाट पिपरिया सरपंच दमोह, अशोक साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कोष्ठ रा.ते. सतना, गौरव साहू आरएसटीएम, सत्येन्द्र साहू राष्ट्रीय वेलफेयर भारतीय तैलिक साहू समाज महासभा, कार्यक्रम मंच संचालक गुलाब सिंह गोल्हानी, महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि साहू तेंदूखेड़ा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे। ज्ञापन के दौरान एसडीएम एल आर जांगड़े ने सभी को आश्वासन दिया कि विधि अनुसार आवश्यक कार्यवाही कर 8 दिवस के अंदर सभी मांगो को पूर्ण किया जाएगा।

🙏लखन साहू🙏
प्रदेश मीडिया प्रभारी
तेली पिछड़ा वैश्य महासभा ट्र.

Address

Shop No/4 , Bhawani Complex, Laxmi Market, Jayant
Singrauli
486890

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MBA Times News 24 Live - Singrauli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MBA Times News 24 Live - Singrauli:

Share