
10/10/2025
भास्कर ने उन सभी मौजूदा और पूर्व IAS, IPS के नाम और फोटो छाप दिया है, जिनके बारे में IPS पूरण कुमार ने अपने फाइनल नोट में विस्तार से बताया है। पूरण कुमार की पत्नी IAS हैं। उनके अड़ जाने के कारण हरियाणा के पुलिस महानिदेशक और रोहतक के SP के ख़िलाफ़ FIR हुई है।
इस मामले में जाँच होगी लेकिन मुझे यकीन नहीं है। जिस मामले में इतने सारे अफ़सरों के नाम हों, उस मामले में जाँच और फ़ैसला आते-आते ज़माना गुज़र जाएगा और पिछले अनुभवों को देखते हुए आप कह सकते हैं कि कुछ नहीं होगा। DGP के पद पर रहते हुए उनके ख़िलाफ़ FIR की जाँच में कितनी पारदर्शिता होगी, आप अंदाज़ा लगा सकते हैं लेकिन आप इस भ्रम में भी मत रहिए कि उनके हटा देने से चीज़ें निष्पक्ष हो जाएंगी। कोई भी नौकरशाही इस संख्या में अफ़सरों को फंसने नहीं देगी। जल्दी ही पूरण कुमार के बारे में अफवाहें उड़ने लग जाएंगी, तरह तरह के किस्से पसर जाएँगे और मामला पीछे चला जाएगा।
यह दुखद है कि एक अफसर को इतनी मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। जबकि वे पत्र लिख लिख कर विभाग को अवगत करा रहे थे। कोर्ट जा रहे थे। तब भी इस मामले को यहाँ तक आने दिया गया। मंत्रियों को भी पता था। किसी को तो पहल करनी चाहिए थी और तुरंत यह सब रोकना चाहिए था।