भारत सिंगरौली की मिट्टी / Bharat Singrauli ki Mitti

  • Home
  • India
  • Singrauli
  • भारत सिंगरौली की मिट्टी / Bharat Singrauli ki Mitti

भारत सिंगरौली की मिट्टी / Bharat Singrauli ki Mitti Singrauli is the 50th district of the state of Madhya Pradesh. It was granted District status on May

पुलिस अधीक्षक कार्यालय रुस्तम जी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई बालकल्याण पुलिस अधिकारियों की बैठक #सिंगरौली- पुलिस अधीक्...
16/05/2023

पुलिस अधीक्षक कार्यालय रुस्तम जी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई बालकल्याण पुलिस अधिकारियों की बैठक

#सिंगरौली- पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में दिनांक 15.05.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार रूस्तमजी कॉन्फ्रेंस हॉल में बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्री राजाराम धाकड़, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री आनंद कमलापुरी, परिवीक्षा अधिकारी श्री कुमार वैभव गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक अशोक सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक आशीष बागरी, आरक्षक धनंजय कुमार यादव उपस्थित रहे। साथ ही बाल कल्याण समिति से विनोद सिंह परिहार, आर.डी. पांडे, आरती पांडे, अखिलेश द्विवेदी एवं सभी थानों से आए हुए बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में चर्चा करते हुए सहायक लोक अभियोजन अधिकारी आनंद कमलापुरी ने बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के कर्तव्यों के संबंध में बताया कि विधि विवादित बच्चों के मामलों की जांच सुनवाई और उन को निपटाने के लिए प्रत्येक जिले में एक या एक से अधिक किशोर न्याय बोर्ड के गठन का प्रावधान किशोर न्याय अधिनियम में किया गया है। अधिनियम की धारा 107(1) में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक पुलिस थाने में सहायक उपनिरीक्षक से अन्यून कम से कम एक पुलिस पदाधिकारी को जिसके पास योग्यता, समुचित प्रशिक्षण हो और जो बच्चों से जुड़े मुद्दों पर जानकारी रखता हो, को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। यह अधिकारी पुलिस स्वैच्छिक और गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय कर देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों तथा विधि विरुद्ध बच्चों के संबंध में कार्य करने हेतु नियुक्त किया जाएगा। उक्त अधिकारी द्वारा थाना क्षेत्र के विधि से संघर्षरत एवं देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के मामले देखे जाएंगे। यह अधिकारी यह सुनिश्चित करेगा कि चाइल्ड हेल्प डेस्क प्रभावी ढंग से कार्य करें। अपराध कारित बालिकाओं के मामले में अनिवार्य रूप से महिला अधिकारी की सहायता ली जाएगी। थाने के सूचना पट्ट पर सभी बाल कल्याण अधिकारियों के अतिरिक्त जिले में गठित किशोर न्याय बोर्ड बाल कल्याण समिति संप्रेषण तथा बालग्रह का नाम पता दूरभाष नंबर प्रदर्शित हो‌।
जब कोई देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाला बालक किसी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में पाया जाता है तो बालकल्याण पुलिस अधिकारी द्वारा निम्न कार्यवाही की जाएगी बालकों से पूछताछ एवं उसका बयान सावधानीपूर्वक उसके माता-पिता एवं परिजनों के समक्ष लिया जाएगा।
साथ ही पोक्सो कानून के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चे बालक या बालिका जिनके साथ किसी भी तरह का लैंगिक शोषण हुआ हो इस कानून के दायरे में आता है। पोक्सो कानून के अंतर्गत आने वाले मामलों की सुनवाई विशेष न्यायालय में होती है। इस कानून के अंतर्गत बच्चों को सेक्सुअल असाल्ट, सेक्सुअल हैरेसमेंट और पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों से सुरक्षा प्रदान किया गया है।
यौन शोषण से पीड़ित बच्चों को तुरंत चिकित्सकीय इलाज पाने का अधिकार है। पॉक्सो एक्ट के तहत सुनवाई के लिए प्रत्येक जिले में विशेष पॉक्सो न्यायालय बनाए गए हैं। जिनमें विशेष सरकारी वकील को प्रतिनियुक्त किया गया है। पीड़ित बच्चे एवं उसके अभिभावक को कांड के अनुसंधान एवं न्यायालय की पूरी प्रक्रिया के दौरान मदद के लिए बाल कल्याण समित/ जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा एक सहायक व्यक्ति उपलब्ध कराया जाता है। बच्चों की मदद से तो बाल कल्याण समिति द्वारा मनोविज्ञान चिकित्सा एवं बाल विकास आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षित व्यक्तियों की सहायता उपलब्ध कराई जाती है। पीड़ित बच्चे को उसकी शारीरिक मानसिक एवं पुनर्वास हेतु आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है।
बाल एवं किशोर श्रम (निषेध एवं विनियमन)अधिनियम, 1986 के संबंध में बताते हुए सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आनंद कमलापुरी ने कहा कि बाल श्रम(निषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों में संशोधन कर नए नाम के साथ दिनांक 29 जुलाई 2016 को लागू किया गया। संशोधित अधिनियम का नाम बदलकर बाल एवं किशोर (श्रम निषेध एवं नियमन) अधिनियम, 1986 रखा गया। इस अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार के उद्यमों में बच्चों तथा जोखिम भरे व्यवसाय एवं प्रक्रियाओं में किशोरों का काम करना पूर्णता प्रतिबंधित है।

13/05/2023

#सिंगरौली

जिले में संचालित स्पा सेंटरो में की रेड कार्यवाही

सिंगरौली में स्पॉ सेंटर में अनैतिक रूप से देह व्यापार के संबंध में शिकायतें लगातार विभिन्न माध्यम से प्राप्त हो रही थी। उक्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा दिनांक 12.05.2023 को श्री देवेश पाठक, नगर पुलिस अध्ीाक्षक विन्ध्यनगर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री एवं उप निरीक्षक मनोज सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर शिकायत की तस्दीक हेतु शहर के सभी स्पॉ सेंटरो में एक साथ रेड कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान जिले में संचालित अंजली सुधांशु स्पा सेंटर, विन्ध्यनगर रोड एवं 777 (ट्रपल सेवन) स्पा सेंटर, बैढन में ग्राहक एवं बॉडी मसाज करने वाली युवतियॉ एवं आपत्तिजनक सामग्रियां पाई गई। पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही के दौरान अलग-अलग स्पॉ सेंटरो से कुल 13 युवतियों को रेस्क्यू कर मुक्त कराया गया एवं स्पॉ की आड अनैतिक कार्य से लाभ कमाने वाले स्पॉ संचालक एवं मैनेजर को पुलिस हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई।

पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार करने के लिये पीटा एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत महिला थाना जिला सिंगरौली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यवाही में यह भी जॉच की जायेगी कि उक्त युवतियों को मानव दुर्व्यापार के तहत तो नही लाया गया है। यदि मानव दुर्व्यापार प्रकाश में आता है तो संबंधित मानव दुर्व्यापारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

स्पा संचालकों द्वारा दूसरे शहरों से बुलाते थे युवातियों को
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पूछतांछ के दौरान यह संज्ञान में आया है कि शहर में संचालित स्पा सेंटरो में देह व्यापार की सूचना मिली थी। यहां पर अधिकांश ग्राहक दूसरे शहरों से आते हैं। ग्राहकों की रसीद मसाज की काटी जाती है। मगर, केबिन में युवतियों से स्पा के नाम पर गलत काम कराया जाता है। स्पा सेंटरों से कुल दस्तयाब 13 युवतियों को दस्तयाब किया गया है, जो कि असम, नागालैण्ड, उडीसा, कोलकाता एवं अन्य राज्यों से लाई गई थी।

ग्राहक को वाट्सएप पर भेजते थे फोटो
जॉच के दौरान यह भी पता चला कि स्पा सेंटर के संचालक दूसरे शहरों में रहने वाले ग्राहकों को अपने यहां काम करने वाली युवतियों के फोटो भेजते थे। ग्राहक को स्पा के लिए वही युवती उपलब्ध कराई जाती, जिसे वह पसंद करते थे।

स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे पर सिंगरौली पुलिस ने दिनांक 12.05.2023 को छापामार कारवाई की गई। इस संबंध में पुलिस को मिल रही शिकायत के चलते आज शहर में अलग-अलग स्पा सेंटरों व मसाज पार्लरों में रेड कार्यवाही की गई।

13/05/2023

#सिंगरौली

जिले में संचालित स्पा सेंटरो में की रेड कार्यवाही

सिंगरौली में स्पॉ सेंटर में अनैतिक रूप से देह व्यापार के संबंध में शिकायतें लगातार विभिन्न माध्यम से प्राप्त हो रही थी। उक्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा दिनांक 12.05.2023 को श्री देवेश पाठक, नगर पुलिस अध्ीाक्षक विन्ध्यनगर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री एवं उप निरीक्षक मनोज सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर शिकायत की तस्दीक हेतु शहर के सभी स्पॉ सेंटरो में एक साथ रेड कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान जिले में संचालित अंजली सुधांशु स्पा सेंटर, विन्ध्यनगर रोड एवं 777 (ट्रपल सेवन) स्पा सेंटर, बैढन में ग्राहक एवं बॉडी मसाज करने वाली युवतियॉ एवं आपत्तिजनक सामग्रियां पाई गई। पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही के दौरान अलग-अलग स्पॉ सेंटरो से कुल 13 युवतियों को रेस्क्यू कर मुक्त कराया गया एवं स्पॉ की आड अनैतिक कार्य से लाभ कमाने वाले स्पॉ संचालक एवं मैनेजर को पुलिस हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई।

पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार करने के लिये पीटा एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत महिला थाना जिला सिंगरौली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यवाही में यह भी जॉच की जायेगी कि उक्त युवतियों को मानव दुर्व्यापार के तहत तो नही लाया गया है। यदि मानव दुर्व्यापार प्रकाश में आता है तो संबंधित मानव दुर्व्यापारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

*स्पा संचालकों द्वारा दूसरे शहरों से बुलाते थे युवातियों को*
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पूछतांछ के दौरान यह संज्ञान में आया है कि शहर में संचालित स्पा सेंटरो में देह व्यापार की सूचना मिली थी। यहां पर अधिकांश ग्राहक दूसरे शहरों से आते हैं। ग्राहकों की रसीद मसाज की काटी जाती है। मगर, केबिन में युवतियों से स्पा के नाम पर गलत काम कराया जाता है। स्पा सेंटरों से कुल दस्तयाब 13 युवतियों को दस्तयाब किया गया है, जो कि असम, नागालैण्ड, उडीसा, कोलकाता एवं अन्य राज्यों से लाई गई थी।

*ग्राहक को वाट्सएप पर भेजते थे फोटो*
जॉच के दौरान यह भी पता चला कि स्पा सेंटर के संचालक दूसरे शहरों में रहने वाले ग्राहकों को अपने यहां काम करने वाली युवतियों के फोटो भेजते थे। ग्राहक को स्पा के लिए वही युवती उपलब्ध कराई जाती, जिसे वह पसंद करते थे।

स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे पर सिंगरौली पुलिस ने दिनांक 12.05.2023 को छापामार कारवाई की गई। इस संबंध में पुलिस को मिल रही शिकायत के चलते आज शहर में अलग-अलग स्पा सेंटरों व मसाज पार्लरों में रेड कार्यवाही की गई।

13/05/2023

बैढ़न,कोतवाल: जो काम 5 साल वाले साहब नहीं कर पाए.
वह काम 2 महीने वाले
नवागत IPS साहब कर दिए!! (सिंगरौली में, स्पा सेंटर एक्शन)

न्यूज़ सिंगरौली। मंगलवार, 25 अप्रैल 2023--------------पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मो. यूसुफ कुरैशी (भा.पु.से.) द्वारा प्र...
25/04/2023

न्यूज़ सिंगरौली। मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
--------------
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मो. यूसुफ कुरैशी (भा.पु.से.) द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे के मध्य रूस्तम जी कॉनफ्रेन्स हॉल में जनसुनवाई का आयोजन।
Collector Office Singrauli
सिंगरौली पुलिस
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

सिंगरौली: IPS अफसरों की बहुप्रतीक्षित तबादला सूची आज देर शाम तक जारी होने की संभावना, सूची में रीवा रेंज के 3 जिले के ना...
20/03/2023

सिंगरौली: IPS अफसरों की बहुप्रतीक्षित तबादला सूची आज देर शाम तक जारी होने की संभावना, सूची में रीवा रेंज के 3 जिले के नाम होने की आ रही खबर।

ये है सम्भावित नाम-

धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, एसपी हरदा मनीष कुमार अग्रवाल, एसपी ग्वालियर अमित सांघी, एसपी सिंगरौली बिरेंद्र कुमार सिंह, एसपी टीकमगढ़ प्रशांत खरे, एसपी उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ला, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, आगर मालवा एसपी राजेश कुमार सगर, बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद, एसपी खंडवा विवेक सिंह, देवास एसपी शिवदयाल, एसपी अशोकनगर रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, एसपी मंडला यशपाल सिंह राजपूत, एसपी छतरपुर सचिन शर्मा, डीसीपी भोपाल साई कृष्णा थोटा।

इनके अलावा प्रमोशन दायरे में बदलाव वालों में एसपी सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवनीत भसीन, एसपी सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी कटनी सुनील कुमार जैन, एसपी विदिशा मोनिका शुक्ला, एसपी राजगढ़ अवधेश गोस्वाती और डीसीपी इंदौर महेश चंद्र जैन शामिल हो सकते हैं।

Address

Singrauli
486886

Telephone

+917982505770

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत सिंगरौली की मिट्टी / Bharat Singrauli ki Mitti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share