Urjadhani Live News Singrauli

Urjadhani Live News Singrauli जहा सच वहा हम
Balendra Dubey

https://youtube.com/channel/UCsynOObl_8uFew-oEubN1Qg

04/03/2023

आरटीओ चेक पोस्ट मटवईर की यह विडिओ सिगंरौली जिले मे आरटीओ चेक पोस्टो पर हो रही अवैध वसूली के सारे राज खोलती है सूनिये कीस तरह आरटीओ चेकपोस्ट कर्मचारीयो के द्वारा चालको से माहवारी की माग की जा रही है

03/03/2023

सिंगरौली आरटीओ चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के फिराक में हो रही है
लोकतंत्र की खुलेआम हत्या,
मौलिक अधिकारों का हनन।
जिम्मेदार बने मूकदर्शक...????

कोल महाकुंभ से लौट रहीं बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, आठ की मौतसीधी जिले की मोहनिया टनल के पास बड़ा हादसा: तीन दर्जन से ज्...
25/02/2023

कोल महाकुंभ से लौट रहीं बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, आठ की मौत

सीधी जिले की मोहनिया टनल के पास बड़ा हादसा: तीन दर्जन से ज्यादा घायलों को भेजा रीवा और सीधी अस्पताल
----------
सतना। सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने के बाद वापस सीधी लौट रहीं दो बसें हादसे का ​शिकार हो गईं। मोहनिया घाटी में खड़ी दो बसों में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो दर्जन से ज्यादा घायलों को रीवा और सीधी अस्पताल भेजा गया।

ये जनम दिन है वृहद, कोई साधारण नही,मन में जिसके अपार करुणा, दया व प्यार,वही सर्वव्यापी मसीहा, पैदा हुआ था आज,प्रीत की सी...
10/02/2023

ये जनम दिन है वृहद, कोई साधारण नही,
मन में जिसके अपार करुणा, दया व प्यार,
वही सर्वव्यापी मसीहा, पैदा हुआ था आज,
प्रीत की सीख देकर जो, रचता रहता नव-संसार।
वाणी मे जिसकी, घुलती है सरलता-मधुरता,
प्राणों मे जिसके, बसता है अनंत प्यार,
शब्दों मे जिसकी, ढलती है मृदु कोमलता,
हृदय में जिसके, बसती हैं मृदुलता अपार।
जनम लिया था उसने, देने जग को उपहार,
खुद पीड़ा मे रहकर भी, हरता औरों के दुख,
कष्टों को समेट स्वयम् में, करता रहता परोपकार,
जनम लिया है उसी परम ने, उन्हें सादर नमस्कार |

यूवाओ के प्रेरणास्रोत विधान सभा क्षेत्र देवसर भाजपा से विधायक बडे भाई आदरणीय श्री सुभाष रामचरित्र वर्मा जी को जन्मदिन की अन्नत शूभकामनाए एवं ढेर सारी हार्दिक बधाई 🎂🍦🍰🎂🍦🍰🎂🍦🍰🍬🥂🔥🍬♨️🔥🍬♨️🔥🍻🥂🍺


या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ॐ ऎं सरस्वत्यै ऎं नमः।ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महास...
26/01/2023

या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

ॐ ऎं सरस्वत्यै ऎं नमः।
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः।

हे! हंस वाहिनी माता तेरी सदा ही जय।
माँ सरस्वती आपको हमेशा ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद दे।रामायण संदेश परिवार की ओर से आप सभी को बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएँ।

सनातनी परंपरा और सनातनी धर्म ग्रंथों के संदेशों को जानने और सनातनी बंधुओं से जुड़ने के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आप सभी नीचे दिए गए लिंक पर जाकर रामायण संदेश के आधिकारिक फेसबुक ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हैं।



🚩जय मां सरस्वती 🚩
🚩जय सियाराम 🚩

01/01/2023

सिंगरौली, लघाडोल,सरई,APMDC

नशे में धुत्त पुलिस गुंडागर्दी पर हुई उतारू, कंपनी प्रबंधक एवं भू अर्जन अधिकारी की मिलीभगत तो नहीं!

सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली की –एपीएमडीसी कंपनी के खिलाफ विस्थापितों के द्वारा शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा था डोगरी में टेंट लगा कर, 31 दिसंबर रात 12:00 बजे लघाडोल पुलिसकर्मी पुष्पराज सिंह और दिलेंद्र यादव धरना स्थल पर पहुंचकर लगाए गए टेंट को तितर-बितर किया कुछ आग में डाल दिया दोनों पुलिसकर्मी नशे में धुत्त थे और बताया जा रहा है कि मां बहन की गाली दे रहे थे।
इस घटना के बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि कंपनी प्रबंधक एवं जिला प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है क्योंकि विस्थापित लगातार धरना दे रहे हैं और जिला प्रशासन कंपनी प्रबंधक विस्थापितों की समस्याओं को निराकरण ना करके लगातार गुमराह करने का कोशिश किया है।

आप सभी सम्माननीय विप्रजनों,बंधुओं और माताओं बहनों को‌ नवीन कैलेंडर वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आशा करता हूँ की आ...
01/01/2023

आप सभी सम्माननीय विप्रजनों,बंधुओं और माताओं बहनों को‌ नवीन कैलेंडर वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आशा करता हूँ की आप परिवार तथा मित्रों सहित स्वस्थ और प्रसन्न होंगे । आदि शक्ति सुरभी गोमाता एवं परम पिता परमेश्वर से यही प्रार्थना है कि पाश्चात्य नववर्ष 2023 मान-सम्मान, यश, कीर्ति, सुख शांति के साथ उन्नतिशील वर्ष हो। यह वर्ष आपके जीवन मे आपार सुख समृद्धि, संपन्नता लेकर आये । इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ आपको पाश्चात्य नववर्ष 2023 की पुनः हार्दिक शुभकामनाएँ।।

🚩जय सियाराम 🚩
🚩जय श्री हरि 🚩



30/12/2022
सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़िया ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं।सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के...
29/12/2022

सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़िया ते मैं बाज तुड़ाऊं,
तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं।

सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर शत-शत नमन।


#गुरुगोबिंदसिंह

Address

Waidhan
Singrauli
486886

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Urjadhani Live News Singrauli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Urjadhani Live News Singrauli:

Share