Bharat Tv 24 Nyuj

  • Home
  • Bharat Tv 24 Nyuj

Bharat Tv 24 Nyuj न्युज

26/07/2023

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैढ़न, जिला सिंगरौली से संत शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा का शुभारंभ

26/07/2023

मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी हुए गिरफ्तार, बरामद हुई 1,50,000/- रूपये कीमती 03 मोटर सायकल
-----------------------------------------------------------------------
बैढ़न सिंगरौली मध्यप्रदेश
===================================
भारत Tv 24 न्युज
--------------------------------------------------------------

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) महोदय के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में, श्री देवेश पाठक सीएसपी एवं निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी पप्पू केवट पिता इन्देश कुमार केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ढेकी घुरीताल थाना नवानगर जिला सिगरौली (म.प्र.) थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.07.23 को मेरी हीरो होण्डा एच.एफ. डिल्क्स मोटर सायकल क्रमांक UP-64Y-3659 कीमती 50,000/रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। व दिनांक 24.07.23 को फरियादी गंगा सागर सोनी पिता भोला प्रसाद सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पिपराझापी थाना बैढन जिला सिगरौली (म.प्र.) द्वारा हीरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक UP- 64 L-9277 कीमती 50,000/ रु. को किसी अज्ञात चोर द्वारा चौरी करने की रिपोर्ट लेख कराया, उपरोक्त सूचना पर थाना बैढ़न में अपराध क्र. 1092/23 धारा 379 भादवि अप.क्र.1093/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना घटनास्थल के आसपाल लगे कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया तथा आसपास के लोगों से पूंछताछ किया गया, तथा संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछताछ की गई जो चोरी करना स्वीकार किए, दोनों आरोपी आदतन हैं इससे पहले लूट जैसी गंभीर घटना घटित कर चुके हैं।
आरोपी- 01 संतोष पिता रामलल्लू पटेल सा0 बिहरा थाना कोतवाली वैढन जिला सिंगरौली(म.प्र.)
02 भरत कुमार दुबे पिता ललन प्रसाद दुबे उम्र 23 वर्ष सा. खुटार थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.)
*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी कोतवाली बैढ़न निरी. रावेन्द्र द्विवेदी, उनि उदय करिहार, सउनि डी.एल वर्मा, सुरेन्द्र रावत, अरविंद द्विवेदी, प्र. आर. दयाशंकर शर्मा, जितेन्द्र सिंह सेंगर ,आर. अभिमन्यु उपाध्याय की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।
___________________________
ब्यूरो चीफ - रोहित दुबे की रिपोर्ट
मो. 9926018843

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज दिनांक 25/07/23 का सिंगरौली प्रवास हुआ स्थगित___________________________...
25/07/2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज दिनांक 25/07/23 का सिंगरौली प्रवास हुआ स्थगित
___________________________________________
भारत Tv 24 न्युज
----------------------------------------------------------------------------

Singrauli.M.P.
आज दिनांक26 /07/23 को संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता जी के यात्रा का कार्यक्रम रामलीला मैदान बैढन में कल सुबह 10:00 बजे होगा ।

उसके उपरांत लगभग 12.00 बजे दोपहर सरई का कार्यक्रम यथावत रहेगा!
=====================================

ब्यूरो चीफ़ :- रोहित दुबे की रिपोर्ट
मोबाइल नं. 9926018843

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Tv 24 Nyuj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share