JSP समाचार

JSP समाचार ji

 ें_सच_ख़बरें  #सिंगरौली_जिला बिलौंजी बैढ़न राजस्थानी स्वीट्स दुकान के ऑटो को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, ऑटो सवार दो लोग घ...
25/07/2025

ें_सच_ख़बरें
#सिंगरौली_जिला बिलौंजी बैढ़न राजस्थानी स्वीट्स दुकान के ऑटो को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, ऑटो सवार दो लोग घायल।

24/07/2025

ें_सच_ख़बरें
#सिंगरौली_जिला - तेज रफ्तार कोल परिवहन ट्रेलर से भीषण हादसा
जयंत बैरियर के पास दो ट्रेलरों का आमने-सामने से भिड़ंत, इस घटना से बाल - बाल बचे लोग

 ें_सच_खबरें #सिंगरौली_जिला,बंधौरा चौकी खोखरी कुड़िया नाला तेज रफ्तार जा रहा टाली ट्रैक्टर सड़क से नीचे लगभग पंद्रह फीट प...
22/07/2025

ें_सच_खबरें
#सिंगरौली_जिला,बंधौरा चौकी खोखरी कुड़िया नाला तेज रफ्तार जा रहा टाली ट्रैक्टर सड़क से नीचे लगभग पंद्रह फीट पुल के निचे जा गिरी। ट्रली टैक्टर पलट गयी लेकिन इस दुर्घटना से चालक बाल बाल बच गया!

22/07/2025

#ट्रैक्टर_व_बाइक_की_आमने_सामने_भिड़ंत_गंभीर_युवक
#सिंगरौली जिला माडा थाना क्षेत्र अडानी रोड रजमिलान यूनियन बैंक के पास ट्रैक्टर व बाईक आमने सामने भिड़ंत, मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को सामने से टैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी। युवक गंभीर रूप से घायल घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से भाग निकला।
युवक को उपचार के लिए बैढ़न भेजा गया l

तुलसी मार्ग कन्हैया शू सेंटर के मालिक अनिल सोनी(कतारु) 2 दिन से से लापता थें और आज उनकी रकसगंडां क्षेत्र के अंतर्गत तैरत...
13/07/2025

तुलसी मार्ग कन्हैया शू सेंटर के मालिक अनिल सोनी(कतारु) 2 दिन से से लापता थें और आज उनकी रकसगंडां क्षेत्र के अंतर्गत तैरती हुई बॉडी मिली है।

अनिल जी जैसे सामाजिक और मिलनसार व्यक्ति का ऐसा कदम बेहद चिंता जनक है।

ओम शांति
💐💐💐

 #सिंगरौली -हर खबरें सच खबरें APMDC कोल माइंस से अडानी पॉवर के लिये कोल परिवहन कर रही ट्रेलर से 22 साल के युवक की मौत के...
06/07/2025

#सिंगरौली -
हर खबरें सच खबरें
APMDC कोल माइंस से अडानी पॉवर के लिये कोल परिवहन कर रही ट्रेलर से 22 साल के युवक की मौत के मामले के करीब 7 घन्टे बाद शव को उठाया गया... कोल वाहन से मरने पर मिलने वाली 4 लाख के अतिरिक्त 1 लाख रुपये अंतिम संस्कार के लिये दिए जाएंगे जबकि मृतक की बच्ची के शिक्षा के लिये प्रशासन कंपनी को लिखित निर्देश देगा.
शनिवार रात करीब 8 बजे हुए घटना में ठरकठैला बकहुल निवासी बृजमोन सिह पिता लक्षनधारी 22 वर्ष की
घटना स्थल पर मौत हो गई थी...

घटना के बाद से ही लोगों में भारी आक्रोश था...क्षेत्र में अवैध रूप से वाहनों के परिवहन के चलते ये हादसे लगातार हो रहे है - प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों पर क्षमता से कई गुना ज्यादा भारी कोल परिवहन हो रहे है - सड़क नहीं होने के चलते अवैध रूप से कोल परिवहन के कारण घटनाओं पर रोक लगाना असंभव है ...

एसडीओपी देवसर ,थाना प्रभारी सरई समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी लेकिन घटनास्थल के बाद मृतक के परिजन और बच्चों के भविष्य के लिये कंपनी द्वारा क्या उपाय किये जायेंगे ये साफ नहीं है। मृतक की बच्ची डेढ़ साल की एक बेटी भी है।

06/07/2025

#सिंगरौली_जिला
ें_सच_ख़बरें
देवसर विधानसभा क्षेत्र खुटार बनौली (चौराहा) के पास पानी से भरी सड़क पर बने गड्ढे हादसे का कारण बन गया. जलभराव के कारण आने जाने मे काफ़ी परेशानी हो रही है,
वहीं गड्ढे रोड मे पानी भराव होने की वजह से राहगीरों के कपड़े कीचड़ से खराब हो रही हैँ।
साथ ही दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं रहती है, वहीं पैदल चलने वाले स्कूल बच्चों को भी काफी परेशानी होती हैँ!

28/06/2025

#सिंगरौली
हर ख़बरें सच खबरें
सिंगरौली जिले के गांव गड़ाखाड़ गेट के सामने नियंत्रित होकर पलटा हाईवा वाहन ड्राइवर ने बचाई जान,बाल बाल बच्चे लोग. बीते शाम को हुआ,

 #सिंगरौली_जिलाध्यक्ष ें_सच_ख़बरें भारतीय जनता पार्टी मंडल - माडा के शक्ति केन्द्र बड़गड़ बूथ क्रमांक 270 में  ेड़_मां_के...
26/06/2025

#सिंगरौली_जिलाध्यक्ष
ें_सच_ख़बरें
भारतीय जनता पार्टी मंडल - माडा के शक्ति केन्द्र बड़गड़ बूथ क्रमांक 270 में ेड़_मां_के_नाम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया ।

यह केवल एक पौधा नहीं बल्कि माँ की ममता और प्रकृति के प्रति कर्तव्य है —

साथ में देवसर विधायक माननीय राजेंद्र मेश्राम जी, पर्यावरण जिला सह प्रभारी श्री विक्रम सिंह जी, माडा मण्डल अध्यक्ष श्री भागवत जयसवाल जी , ग्राम पंचायत जोगियानी सरपंच श्री गिरजा प्रसाद वैश्य जी, श्री अभिषेक दुबे जी, अर्जुन शाह जी, सोनू शाह जी उपस्थित रहे ।


ेड़_मां_के_नाम #सुंदर_शाह #सिंगरौली

वैढन मंत्री जी के कार्यक्रम से वापस आते समय ढेंका में पलटा ऑटो, माडा सहायक सचिव दिलीप साकेत गंभीर रूप से घायल। 6 अन्य लो...
16/05/2025

वैढन मंत्री जी के कार्यक्रम से वापस आते समय ढेंका में पलटा ऑटो, माडा सहायक सचिव दिलीप साकेत गंभीर रूप से घायल। 6 अन्य लोगों को आई है मामूली चोटें।माडा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर।

सिंगरौली - दरोग़ा जी ने बारातियों संग खाया खाना, डीजे पर लगाया ठुमका, मंडप में बैठी दुल्हन की खुद उपस्थित रहकर कराई शादी...
26/04/2025

सिंगरौली - दरोग़ा जी ने बारातियों संग खाया खाना, डीजे पर लगाया ठुमका, मंडप में बैठी दुल्हन की खुद उपस्थित रहकर कराई शादी, दरोगा जी न पहुचते तो बारात हो जाती वापस, एक बारात में जमकर हुआ घाराती व बाराती के बीच विवाद, दुल्हा समेत बाराती लौट रहे थे बैरंग वापस, घारातियों ने स्वीकार की अपनी गलती, बरका चौकी अंतर्गत गन्नई गांव से बैस परिवार की आयी थी बधौरा चौकी के बेतरिया गांव में बारात, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बी एल बंसल के सुझबूझ की समूचे जिले भर में हो रही जय-जय कार

 #जन्मदीन की हार्दिक  #बधाई एवं  #शुभकामनाएं  #सूर्योदय शाह जी।
10/10/2024

#जन्मदीन की हार्दिक #बधाई एवं #शुभकामनाएं #सूर्योदय शाह जी।

Address

Main Market Rajmilan
Singrauli
486886

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JSP समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JSP समाचार:

Share