MP Singrauli Times

MP Singrauli Times concise,informative, and engaging. (संक्षिप्त, जानकारीपूर्ण और आकर्षक) Ganiyari Road waidhan Distt-Singrauli, Madhya Pradesh

06/11/2025

जयंत मंडल में वैढ़न मंडल के युवक को बनाया उपाध्यक्ष, लोगों में बना चर्चा का विषय पता बदल कर ले रहे पद!
कुछ ही महीने पहले किया भाजपा ज्वाइन पहले लगाते थे झाड़ू😂😂😂

05/11/2025

सिंगरौली — जिसे आज पूरा देश ‘ऊर्जा की राजधानी’ के नाम से जानता है। यहाँ की धरती कोयले से समृद्ध है, यहाँ की पहाड़ियाँ बिजली की लौ जलाती हैं, और यहाँ का हर कोना देश की तरक्की में अपना योगदान दे रहा है।
लेकिन, एक सच्चाई यह भी है — कि जिस धरती की गोद से देश को ऊर्जा मिलती है, उसी धरती के युवाओं के दिलों में अंधकार फैलता जा रहा है।

आज हमारे सिंगरौली के हजारों युवा हैं जिनके पास खान और तकनीकी क्षेत्र की डिग्रियाँ हैं — B.Tech, Diploma, Mining Engineering, Trade Certificates सब कुछ है — परंतु नौकरी नहीं है।
वे सुबह उम्मीद लेकर उठते हैं, और शाम को मायूसी लेकर सो जाते हैं। यह स्थिति केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे समाज की विफलता है।

सोचिए, जब एक पिता अपने बेटे की पढ़ाई के लिए खेत बेच देता है, या बैंक से कर्ज लेकर डिग्री दिलवाता है, और वही बेटा डिग्री लेकर घर बैठा रहता है — तो उस पिता की आंखों में कैसी लाचारी होती होगी?
यह दर्द सिर्फ एक परिवार का नहीं, यह पूरे सिंगरौली का दर्द है।

हमारे युवाओं में न तो कमी है मेहनत की, न योग्यता की। कमी है तो मौकों की और पहचान की।
बड़ी-बड़ी कंपनियाँ यहाँ काम कर रही हैं — कोयले की खुदाई हो, बिजली संयंत्र हों, या निर्माण परियोजनाएँ — लेकिन स्थानीय युवाओं को बहुत कम अवसर दिए जाते हैं।
जबकि ज़रूरत इस बात की है कि जो सिंगरौली की मिट्टी से जुड़ा है, वही इस मिट्टी का निर्माण करे।

हमें एक ऐसी नीति की ज़रूरत है जहाँ स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले, जहाँ सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र मिलकर रोज़गार के नए द्वार खोलें।
साथ ही, सरकार को चाहिए कि कौशल विकास केंद्रों (Skill Development Centres) और Industrial Training Institutes (ITIs) को आधुनिक तकनीकों से जोड़े ताकि हमारे युवा केवल डिग्रीधारी न रहें, बल्कि उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित भी हों।

आज समय आ गया है कि हम केवल बिजली ही नहीं, रोज़गार की रोशनी भी हर घर तक पहुँचाएँ।
अगर सिंगरौली के युवाओं को अवसर मिले, तो वे सिर्फ अपने घर का नहीं, बल्कि पूरे देश का भविष्य बदल सकते हैं।

सभी युवा का सरकार, प्रशासन और कंपनियों से निवेदन है की —
‘स्थानीय युवा केवल दर्शक न बनें, बल्कि विकास के भागीदार बनें।’
क्योंकि जब अपने ही लोग अपने शहर का विकास करेंगे, तब सिंगरौली सच में ऊर्जा की राजधानी से आगे बढ़कर — रोजगार की राजधानी बनेगी।
Collector Office Singrauli
Ram Niwas Shah
Home Department of Madhya Pradesh

#न्यूज24 ゚viralシfypシ゚viralシalシ ゚viralシ

05/11/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

अति आवश्यक सूचना   सभी  मध्य प्रदेश वासियों को सूचित किया जा रहा है कि जिन परिवारों की बहुओं की उम्र 40 वर्ष से कम है, व...
05/11/2025

अति आवश्यक सूचना

सभी मध्य प्रदेश वासियों को सूचित किया जा रहा है कि जिन परिवारों की बहुओं की उम्र 40 वर्ष से कम है, वे अपनी मायके के BLO (Booth Level Officer) से 2003 की स्थिति में निम्न जानकारी आज ही प्राप्त करें —

1. विधानसभा का नाम एवं क्रमांक
2. मतदान केंद्र का नाम एवं क्रमांक
3. मतदाता सूची में बहू के पिता या माता ,दादा दादी भाई बहन के नाम का सरल क्रमांक
(सभी जानकारी 2003 की स्थिति में)
सभी जानकारी के लिए आज ही कॉल करें, क्योंकि संबंधित BLO को जानकारी देने में समय लगेगा, और कल से ही BLO सर्वे हेतु आपके घर आएंगे।
यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो समयसीमा में पूरा होना आवश्यक है।
*संक्षिप्त अर्थ*
यह संदेश ग्रामीणों को सूचित करने के लिए है कि जिन परिवारों में 40 वर्ष से कम उम्र की विवाहित महिलाएँ (बहुएँ) हैं, उन्हें अपने मायके की पुरानी मतदाता सूची (साल 2003 की स्थिति) से संबंधित विवरण तुरंत प्राप्त करना है — संभवतः मतदाता सूची सुधार या सत्यापन अभियान के लिए के आवश्यक है...
#सिंगरौली #न्यूज24 ゚viralシ MP Singrauli Times

सभी  #सिंगरौली वासीयो को सूचित किया जाता है कि सभी किसान जिनका धान का फसल कट गया है तो उन किसानों का मौजा बनेगा सभी किसा...
03/11/2025

सभी #सिंगरौली वासीयो को सूचित किया जाता है कि सभी किसान जिनका धान का फसल कट गया है तो उन किसानों का मौजा बनेगा सभी किसान पटवारी साहब और सर्वेयर संपर्क से करें ।
दस्तावेज:-
1. फसल का GPS फोटो,
2. आधार कार्ड
3. बैंक पासबुक,
4. समग्र आईडी ,
5. जमीन का बीमान,
6. मोबाइल नम्बर,

゚viralシ #न्यूज24

   #फोरलेन   सांसद जी, एक सप्ताह बाद सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क की जारी होगी टेक्निकल बीड*यज्ञ-हवन, पैदल मार्च से नहीं बने...
03/11/2025

#फोरलेन
सांसद जी, एक सप्ताह बाद सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क की जारी होगी टेक्निकल बीड

*यज्ञ-हवन, पैदल मार्च से नहीं बनेगी सड़क, मत करिये लोगों को गुमराह*

*13 साल बाद फिर मिलेगा तीसरा ठेकेदार*

गोपद एक्सप्रेस (अखिलेश द्विवेदी)
------*------*-----

*सिंगरौलीl* रीवा- रांची राष्ट्रीय राजमार्ग के सीधी-सिंगरौली फोर लेन के अधूरा निर्माण कार्य को पूरा करने नवम्बर के अगले सप्ताह तक नया ठेकेदार मिलने जा रहा हैl फोरलेन निर्माण के लिए सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद द्वारा किये जा रहे यज्ञ हवन करने के बजाय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय और मंत्री के कार्यालय में धरने पर बैठते तो अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का विरोध झेलने से बेहतर अच्छी लोकप्रियता हासिल हो सकती थींl गौरतलब है कि गत दिनों सांसद डॉ राजेश मिश्रा और उनके समर्थकों द्वारा सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क के बिध्न- बाधा रहित निर्माण व लोकप्रियता के लिए हवन किया जा रहा था, जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध कियाl जिससे लोकप्रियता के बजाय सांसद जी के प्रयासों की जमकर किरकिरी हो रही हैl
*सरकार व प्रशासन आपका, तो फिर सस्ती लोकप्रियता क्यों*

माननीय सांसद जी गांव से लेकर नई दिल्ली के सिंहासन तक आपकी सरकार और प्रशासन है,
मसलन डबल इंजन की सरकार और आपको भी फोरलेन के तीसरी बार टेंडर प्रक्रिया की वास्तविकता से वाकिफ है, इसके वावजूद भी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का ऐसा कदम क्यों उठाया जा रहा है l जिससे जग हँसाई हो रही है l या फिर सलाहकार मण्डल आपको गलत सलाह देकर हवन भी करें हाथ भी जले वाली कहावत चरितार्थ करा रहा है l
*शासकीय विश्राम गृह को बना दिया सांसद कार्यालय?*

जिला मुख्यालय बैढ़न में तीन दशक से शासकीय विश्राम गृह आम लोगों और छोटे कर्मचारियों व पत्रकारों के लिए मामूली शुल्क देकर रात गुजारने का एक ठिकाना था, जिसे सीधी संसदीय के लोकप्रिय सांसद जी द्वारा जिला प्रशासन से आवंटित कराकर सांसद कार्यालय बना दिया गयाl अब भले ही इसमे चितरंगी, देवसर, सिंगरौली कक्ष लिखा कर संतोष मिल रहा हो, लेकिन आपके द्वारा सुविधाएं बढ़ाने के बजाये कब्ज़ाये जाने वाली स्थिति दिखायी दे रही हैl अब आमजन द्वारा यही चर्चा की जा रही है कि माननीय सांसद जी ने दिया तो कुछ नहीं जो था वह भी लें लियाl मर्जी उनकी, क्योंकि सरकार डबल इंजन की हैl कोई कुछ क्यों बोलकर फसेगाl यदि उनकी नियत व नैतिकता हो तो आम लोगों की सुविधाएं छोड़ सकते है?

*सांसद का कार्यालय मंत्री के एलाट करा लिया*
बताया जाता है कि बैढ़न में ही एक कर्मचारी के शासकीय आवास को सांसद कार्यालय के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन उसे मंत्री कार्यालय के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवंटित कर दिया गया l अब भले मंत्री कार्यालय का कभी ताला भी नहीं खुला हो, लेकिन दिल को तसल्ली मिल रही है कि अपना तो भोपाल से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यालय है l

*अप्रैल 2013 में हुआ था फोर लेन का भूमि पूजन*
प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अप्रैल 2013 में देवसर से सीधी-सिंगरौली फोरलेन का भूमि पूजन किया गया था l जिसे गैंमन इंडिया को काम मिला थाl 2021-22में टीबीसीएल को काम मिला और अब 2025 में तीसरा ठेकेदार मिलेगाl

03/11/2025

चिन्ता कभी भी,
कल के दु:ख नहीं हरती,
वह तो केवल,
आज के आनन्द से वंचित करती है.
इसलिए
चिन्ता छोड़ो,आज का आनन्द लो.
सुप्रभात

🙏कृपया शेयर करें🙏 #मध्यप्रदेश में *SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण* प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है जिस...
02/11/2025

🙏कृपया शेयर करें🙏
#मध्यप्रदेश में *SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण* प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है जिसमें सभी मतदाताओं को अपना परिगणना फॉर्म भरकर BLO को जमा करवाना होगा। फॉर्म जमा नहीं करवाने पर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं आएगा।

*उद्देश्य*
1. मृत व्यक्तियों के नाम हटाना।
2. स्थायी रूप से निवास बदलने वालों का नाम हटाना।
3. किसी मतदाता का दो स्थानों पर पंजीकरण हो उसे निरस्त करना।
4. फर्जी मतदाताओं का नाम हटाना।
5. शुद्ध, स्वच्छ व पारदर्शी मतदाता सूचियों का निर्माण करना।

पुनः पंजीकरण प्रक्रिया

*अपना फॉर्म भरने से पूर्व आप अपने 2 नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो जरूर खिंचवा लें, जिसका बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए।*

आप सभी को BLO द्वारा परिगणना फॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे निश्चित समय में भरकर BLO को जमा करवाना होगा।

*फॉर्म के साथ आपको 11 दस्तावेजों की सूची में से कोई भी दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।*

*दस्तावेजों की सूची*

1. केंद्र सरकार/ राज्य सरकार / PSU के नियमित कर्मचारियों को जारी पहचान पत्र या पेंशन कार्ड
2. भारत में 01/07/1987 से पूर्व सरकार/बैंक/LIC/डाकघर/PSU या स्थानीय प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र/ दस्तावेज/ पहचान पत्र
3. जन्म प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट
5. मूल निवास प्रमाण पत्र
6. 10 वीं बोर्ड की अंक तालिका मय प्रमाण पत्र
7. वन अधिकार प्रमाण पत्र
8. अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति या अन्य जाति प्रमाण पत्र
9. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहां लागू हो)
10. राज्य/ स्थानीय अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर
11. सरकार द्वारा जारी कोई भूमि/ गृह आवंटन प्रमाण पत्र

*आप इन 11 दस्तावेजों में से अपने कम से कम कोई भी 2 दस्तावेज तैयार रखें, ताकि परिगणना फॉर्म भरने में आपको कोई परेशानी नहीं हो।*

मतदाताओं के पंजीकरण की 3 श्रेणियां बनाई गई है, आप उनके अनुसार भी अपने दस्तावेज तैयार कर सकते हैं।
1. यदि आपका जन्म 01/07/1987 से पूर्व हुआ है, तो आपको स्वयं का कोई भी एक दस्तावेज जमा करवाना होगा, साथ में कोई अतिरिक्त दस्तावेज है तो भी काम आएगा, लेकिन कोई एक दस्तावेज होना अनिवार्य है।

2. यदि आपका जन्म 01/07/1987 से 02/12/2004 के मध्य हुआ है तो आपको एक दस्तावेज स्वयं का तथा एक दस्तावेज माता-पिता का होना अनिवार्य है। यानी कम से कम 2 दस्तावेज होने चाहिए।

3. यदि आपका जन्म 02/12/2004 के बाद हुआ है तो आपके पास 3 दस्तावेज होने चाहिए। एक स्वयं का, एक माता का व एक पिता का। कम से कम तीन दस्तावेज।

*SIR प्रक्रिया शुरू होने वाली है, आप अपने परिवार व आसपास के लोगों तक इसकी सूचना पहुंचाएं। उन्हें भी दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित करें, जिससे पारदर्शी मतदाता सूचियों का निर्माण हो सके।*

*आपका वोट आपका अधिकार है। जागरूक मतदाता बनें व परिगणना फॉर्म भरकर अपने BLO को जमा करवाएं।*

*निर्वाचन आयोग*🙏💐🙏🙏
゚viralシ

02/11/2025

अच्छे लोग हमेशा,अपने लोगों से जुड़ने
और उनकी छमत को पूरा करने में
उनकी मदद करने के तरीके ढूंढते हैं ।
*🙏सुप्रभात🙏*

Address

Singrouli
Singrauli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP Singrauli Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category