MP Singrauli Times

MP Singrauli Times concise,informative, and engaging. (संक्षिप्त, जानकारीपूर्ण और आकर्षक) Ganiyari Road waidhan Distt-Singrauli, Madhya Pradesh

16/06/2025

मछली मारने पर 16 जून से 15 अगस्त तक रहेगा प्रतिबंध
कलेक्टर ने मछली मारने पर प्रतिबंध के दिए आदेश
सिंगरौली 13 जून 2025/वर्षाकाल का आरंभ मछलियों का प्रजनन काल होता है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने जिले के सभी जलाशयों में 16 जून 2025 से 15 अगस्त 2025 तक मछली मारने पर प्रतिबंध के आदेश दिए हैं। इस अवधि में मछली का शिकार, विनिमय तथा परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश मध्यप्रदेश नवीन मत्स्योद्योग नियम 1972 के तहत जारी किया गया है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर एक वर्ष के कारावास अथवा पांच हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। प्रतिबंध की अवधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का मत्स्याखेट न करे। यह प्रतिबंध छोटे तालाब अथवा अन्य ऐसे जल स्त्रोत पर लागू नहीं होगा जिसका संबंध किसी नदी या नाले से नहीं है।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

14/06/2025

यह वीडियो विवाह ग्रुप में डालने योग्य है See more

14/06/2025

मुख्यमंत्री मोहन यादव 25 जून को सिंगरौली दौरे पर, सरई में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री ।

13/06/2025

सिंगरौली में जल्द होगा आम आदमी पार्टी का भाजपा में विलय, रानी अग्रवाल भी हो सकती हैं भाजपा में शामिल

13/06/2025

सिंगरौली में सड़क दुर्घटना से मरने वाले गरीब व्यक्ति की कीमत सिर्फ 2 लाख रूपये है भले ही गलती हैवी वाहन चालक की हो

 #विकास के नाम पर उजड़े सपने, आंकड़ों की चकाचौंध में छिपा सिंगरौली का दर्द !👉 अगर आप सच में जानना चाहते हैं कि "ऊर्जाधान...
12/06/2025

#विकास के नाम पर उजड़े सपने, आंकड़ों की चकाचौंध में छिपा सिंगरौली का दर्द !

👉 अगर आप सच में जानना चाहते हैं कि "ऊर्जाधानी" कहे जाने वाले सिंगरौली की ज़मीनी सच्चाई क्या है,
तो मेरे साथ जुड़िए।

1.विस्थापन की कहानियाँ
2.बेरोज़गारी की हक़ीक़त
3.प्रदूषण का ज़हर
4.मौत का कॉरिडोर बन चुकी सड़कें
5.और उस “विकास” की असलियत, जो सिर्फ़ पोस्टरों में है।

अहमदाबाद विमान हादसे से दहला देश, जानें भारत के बड़े विमान हादसों का इतिहास गुजरात के अहमदाबाद में एक भयावह विमान हादसा ...
12/06/2025

अहमदाबाद विमान हादसे से दहला देश, जानें भारत के बड़े विमान हादसों का इतिहास
गुजरात के अहमदाबाद में एक भयावह विमान हादसा हुआ है. जहां एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट Al-171) टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद मेधानी नगर इलाके में दूर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान अहमदाबाद से नंदन जा रहा था. विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री और 12 कू मेंबर शामिल थे.

हादसे के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया, और रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया. प्रारंभिक जांच में इंजन की तकनीकी खराबी और विमान के पिछले हिस्से के किसी वस्तु में टकराने की बात सामने आई है. हादसे में हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

अहमदाबाद हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के विमान में होने की आशंकर है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई. हादसे की जांच शुरू हो चुकी है. अहमदाबाद हादसे ने एक बार फिर भारत में विमानन सुरक्षा पर सबाल उठाए हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. एविएशन सेफ्टी के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में दुनिया भर में 109 विमान हादसे हुए, जिनमें से 37 टेकऑफ के दौरान थे,

भारत में विमान हादसों का इतिहास

भारत में विमानन का इतिहास लंचा है, लेकिन इसके साथ कुछ दुखद हादसे भी जुड़े हैं. आइए, भारत में अब तक हुए कुछ बड़े विमान हादसों पर नजर डालें, तो इतिहास के पत्रों में दर्ज हैं. ये हादसे तकनीकी खराबी, मानवीय भूल, या खराब मौसम जैसे कारणों से हुप.

1972-जापान एयरलाइंस फ्लाइट 471

तारीख: 14 जून, 1972

स्थानः पालम एयरपोर्ट, नई दिल्ली के पास

विवरणः जापान एयरलाइंस फराइट 471 उस वक्त लैंड करने वाली थी. तभी वो विदेशी विमान पालम पयरपोर्ट के करीब हादसे का

शिकार हो गया, उसमें सवार यात्रियों में से 82 की मौत हो गई थी और जहां विमान गिरा था, वहां मौजूद 3 नागरिक भी मारे गए थे. जापान ने इस हादसे की वजह पॉल्स ग्लाइड पाथ सिग्नल को बताया था. जबकि भारत ने लेटाउन प्रक्रिया की अनदेखी की वजह गाना

था.

1973-इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 440 सारीखः 31 मई, 1973

स्थानः पालम एयरपोर्ट, नई दिल्ली

विवरण: इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 440 की वो फ्लाइट उस वक्त पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी. लेकिन अचानक लैंडिंग के समय पायलट की एक छोटी से गलती बड़े हादसे में तब्दील ही गई और पालन एयरपोर्ट पर ही विमान कैवश हो गया. विमान में सवार 65 में से 48 यात्रियों की मौत हो गई थी.

1976- इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171

तारीख: 12 अक्टूबर, 1976

स्थानः बॉम्बे (मुंबई)

विवरणः हवा में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171 का इंजन अचानक फैल हो गया था. जिसकी वजह से विमान में भयानक आग लग गई थी. नतीजा ये हुआ कि इस हादसे के दौरान विमान में सवार सभी 95 यात्री मारे गए थे.

1978 - एयर इंडिया पलाइट 855

तारीख: 1 जनवरी 1978

स्थानः अरब सागर, मुंबई

विवरणः एयर इंडिया का बोइंग 747 (फ्लाइट 855) टेकऑफ के तुरंत बाद अरच सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में 213 लोगों की मौत हुई. कारण पाचलट की गलती और उपकरणों की खराबी बताया गया

1988 - अहमदाबाद में इंडियन एयरलाइंस हादसा

तारीख: 19 अक्टूबर 1988 स्थानः अहमदाबाद, गुजरात

विवरणः इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-113 टेकऑफ के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे से 2 किमी दूर कैश हो गई. विमान में 135 लोग सवार थे, जिनमें से 133 की मौत हो गई. केवल दो लोग बचे थे,

1996 - चरखी दादरी हादसा

तारीखः 12 नवंबर 1996

स्थानः चरखी दादरी, हरियाणा

विवरण: भारत के इतिहास का सबसे भयानक विमान हादसा. सऊदी अरब एयरलाइंस और कजाकिस्तान एयरलाइंस के दो विमान हवा में टकरा गए. इस हादसे में 349 लोगों की जान गई. यह दुनिया की सबसे बड़ी मिड-एयर टक्करों में से एक है.

2000- एलायंस एयर फ्लाइट 7412

तारीख: 17 जुलाई 2000

स्थानः पटना, बिहार

विवरणः एलायंस एयर की फ्लाइट CD-7412 लैंडिंग के दौरान पटना हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पायलट के नियंत्रण खोने के

कारण हुए इस हादसे में 60 लोगों की मौत हुई.

2010- मंगलौर विमान हादसा तारीख: 22 मई 2010

स्थानः मंगलौर, कर्नाटक

विवरणः एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-812 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर खाई में गिर गई. इस हादसे में 158 लोग मारे गए, भारी बारिश और रनवे की स्थिति को कारण माना गया था.

2020- कोझीकोड विमान हादसा

तारीख: 7 अगस्त 2020

स्थानः कोझीकोड, केरल

विवरणः एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1344, जो बंदे भारत मिशन का हिस्सा वी, भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई, जिसमें दोनों पायलट शामिल थे.

2023 - HAL कैन्ना, ग्वालियर

तारीखाः जनवरी 2023

स्थानः ग्वालियर, मध्यप्रदेश

विवरणः दो फाइटर जेट्स (Sukhoi बऔर Mirage 2000) की मिड-एयर कोलिजन बानी बीच हवा में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी.

भारत में विमान हादसों के कारण मुख्य तौर पर इन बातों को माना जाता है

तकनीकी खराबी
इंजन फेल होना या उपकरणों की गड़बड़ी.
क्या होती है मानवीय भूल पायलट की गलती या एयर ट्रैफिक कंट्रोल की चूक को माना जाता है.

मौसम की स्थिति
भारी बारिश, कोहरा या तेज हवाएं की माना जाता है. रनवे समस्याएं
रनवे पर फिसलन या तकनीकी कमियां को माना जाता है.
विमान हादसे दुखद हैं, लेकिन आंकड़े बताते है कि हवाई यात्रा सड़क और रेल की तुलना में सुरक्षित है. फिर भी, तकनीकी सुधार, बेहतर प्रशिक्षण और सख्त नियमों की जरूरत है. अहमदाबाद हादसे की जांच से नए सुरक्षा उपाय सामने आ सकते हैं.

अब  #शादी में सात नहीं  #आठवां वचन भी होगा,  #कसम खाओ अपने  #बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने  #पति की  #हत्या नहीं करोगी।   ...
12/06/2025

अब #शादी में सात नहीं #आठवां वचन भी होगा, #कसम खाओ अपने #बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने #पति की #हत्या नहीं करोगी।

इन दोनों लड़कों को क्या देखकर लड़की ने शादी क्यों कि होगी कोई बता पाएगा...See more
12/06/2025

इन दोनों लड़कों को क्या देखकर लड़की ने शादी क्यों कि होगी कोई बता पाएगा...See more

11/11/2024

सिंगरौली में गुप्ता परिवार विशेष के घर पर ड्रोन से हमले कि आखिर क्या कुछ है कहानी ?
#ड्रोन

सुनें पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने क्या कहा।

24/10/2024
24/10/2024

सिंगरौली/बैढ़न सोसायटी के रूपये लेंन देन पेमेंट को लेकर मामला कोतवाली थाना पहुचा, सैकड़ो की संख्या मे खाता धारक व एजेंट थाना परिसर मे घंटो से जमे है, बना जांच का विषय... जानकारी मिलने पर पता चला कि अपना प्रॉपटी सेल के उद्देश्य से बैढ़न आया था।

Address

Singrouli
Singrauli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP Singrauli Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category