MP Singrauli Times

MP Singrauli Times concise,informative, and engaging. (संक्षिप्त, जानकारीपूर्ण और आकर्षक) Ganiyari Road waidhan Distt-Singrauli, Madhya Pradesh

29/07/2025
27/07/2025

के NCPH 6 चिरिमिरी क्षेत्र मे आज सुबह प्रथम पल्ली मे एक कर्मचारी की दुःखद मृत्यु हो गई हैं।
बेल्ट के ड्रम के चपेट मे आने से कैटेगरी-1 कर्मचारी की हुई दुःखद मृत्यु, शव को प्लास्टिक मे भरकर लाया गया।

  सिंगरौली ड्रामा का ड्रामा कायम 108 एंबुलेंस ड्राइवर,ई एम टी  की मनमानी बीच रास्ते में गाड़ी रोक गर्भवती मरीज के परिजनो...
04/07/2025

सिंगरौली ड्रामा का ड्रामा कायम 108 एंबुलेंस ड्राइवर,ई एम टी की मनमानी बीच रास्ते में गाड़ी रोक गर्भवती मरीज के परिजनों से पैसे लेने का आरोप।

मध्य प्रदेश सिंगरौली के जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के सिस्टम पर सवाल उठाता हुआ एक मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि- जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के 108 एम्बुलेंस के ड्राईवर, ई एम टी पर बीच रास्ते में गाड़ी रोक गर्भवती मरीज़ के परिजनों से जबरन पैसे वसूली का आरोप है।

प्राप्त जानकारी अनुसार- गर्भवती महिला पूर्व गहिल गढ़ निवासी अशोक कुमार शाह की पत्नी है।
परिजनों ने बताया कि,गर्भवती महिला की डिलेवरी होनी थी,जिसके लिए एम्बुलेंस की आवश्यकता थी तो परिजनों ने 108 नंबर डायल कर एम्बुलेंस मगाया,जिसके बाद सिंगरौली जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर से 108 एम्बुलेंस गाड़ी क्रमांक CG04NS8074 बुक हुई और ट्रामा सेंटर से मरीज़ के घर आई।
मरीज़ को बैठाकर ले जाते समय ड्राइवर एवं ई एम टी द्वारा बीच रास्ते में गाड़ी रोक कर पैसे मंगाने लगे,तो परिजनों ने कहा कि पैसे नहीं है तब ड्राइवर, ई एम टी बीच रास्ते में ही मरीज़ को उतारने की धमकी देने लगे,फिर परिजनों ने पूछा कि
किस चीज का पैसा लगता है, तो ड्राइवर, ई एम टी बताया कि पर्ची का पैसा लगता है जिसमे इमर्जेंसी का 250 और बाकी का 150 रुपये लगता है बता कर परिजनों से जबरन 250 रुपये वसूल लिए।

इतना ही नहीं परिजनों ने बताया कि, उन्होंने एम्बुलेंस में बैठे बैठे पर्ची भी काट कर दी।
जिससे ट्रामा सेंटर के सिस्टम पर सवाल उठना लाजिम है,
क्या अब एम्बुलेंस ड्राइवर ओ पी डी की पर्ची काटेंगे?,और क्या गर्भवती महिलाओं का भी पर्ची शुल्क लगने लगा है?
क्या ट्रामा सेंटर में मरीजों के भर्ती पर्ची का शुल्क 150,250 रुपये लगता है?
ट्रामा सेंटर के सिस्टम पर इस तरह के कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस तरह अवैध वसूली करने वाले एम्बुलेंस ड्राईवरों, ई एम टी के प्रति जिम्मेदार अधिकारी क्या कुछ कार्यवाही करते हैं या फिर ऐसे ही चलता रहेगा।

शेष अगले अंक में,,,,

25/06/2025
25/06/2025

कुछ नहीं हो पाएगा, भैया ये सिंगरौली है, यहां इंसानियत कम, दलाल ज्यादा है, चार खड़े होंगे, तो आठ रोकने वाले हैं ll Highlights @टॉप फ़ैन 😡🤬🚨💔😤

 #सिंगरौली कचनी शराब दुकान के ठीक पहले हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,स्थानीय लोग आ...
25/06/2025

#सिंगरौली कचनी शराब दुकान के ठीक पहले हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,स्थानीय लोग आक्रोशित होकर किए जक्काजाम,जिला प्रशासन मुर्दाबाद के लगाएं नारे, स्थानीय लोग सहित पुलिस से हुई कहासुनी एवं धक्का-मुक्की, ट्रक के चके के नीचे दबा हुआ है मृतक युवक का सर,सड़क से नहीं उठाने दिया जा रहा है पुलिस को मृतक का शव,विनय पांडेय निवासी कथुरा का बताया जा रहा है मृतक निवासी,घर में अकेले ही था बेटा, बाड़ी ट्रक गाड़ी से हुआ है हादसा, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल है मौजूद,स्थानीय लोगों ने दोनों तरफ की मुख्य सड़क को किया जाम,कई किलोमीटर लगा लंबा जाम, कोतवाली थाना क्षेत्र के कंचनी इलाके में हुआ है भीषण सड़क हादसा।

सिंगरौली-बैढ़न माजन मोड़ विजय बंधु पेट्रोल पंप के सामने बड़ा सड़क दुर्घटना, ट्रक के चपेट में आने से नवयुवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत,,
घटनास्थल पर ही ट्रक ड्राइवर एवं खलासी को पब्लिक पकड़ के रखी है,,संतोष कुमार पांडेय ग्राम कथूरा पोस्ट जरहां के निवासी, के नाम है हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,,,

24/06/2025

पब्लिक बोलती हैं क्या ? 👇👇

सिंगरौली की मिट्टी बेचने वालों का अब फूल नहीं, जूतों की माला से स्वागत होगा — चाहे प्रचार में ट्रंप-Modi ही क्यों न आ जाए। ""जनप्रतिनिधि विहीन सिंगरौली जिला""

 #एशिया का सबसे बड़ा पावर प्लांट  #एनटीपीसी है ।शक्तिनगर में बिजली फ्री मिल सकती है तो सिंगरौली में क्यों नही मिल सकती। ...
23/06/2025

#एशिया का सबसे बड़ा पावर प्लांट #एनटीपीसी है ।
शक्तिनगर में बिजली फ्री मिल सकती है तो सिंगरौली में क्यों नही मिल सकती।

एनटीपीसी तो एक ही है न,

Highlights MP Singrauli Times

20/06/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

20/06/2025

‘मेरे कार्यकर्ता को थाने में क्यों बैठाकर रखा..गुंडागर्दी करोगे?’ BJP अमरोहा विधायक ने SHO को लगाई जोरदार फटकार, जमीनी विवाद में पार्टी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी का है मामला

20/06/2025

विधायक ऐसे होते हैं
MLA Ram Niwas Shah Ji ‌जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर Waidhan में आम जनता, गरीब दुखियों से पार्किंग शुल्क की जाति थी जिसका माननीय विधायक जी ने तत्काल जिला अस्पताल का निरीक्षण कर पार्किंग व्यवस्था बंद कराई ,आम जनमानस में आई ख़ुशी की लहर मौके पे उपस्थित जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम साहब और स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे,
#बीजेपीसरकार

16/06/2025

मछली मारने पर 16 जून से 15 अगस्त तक रहेगा प्रतिबंध
कलेक्टर ने मछली मारने पर प्रतिबंध के दिए आदेश
सिंगरौली 13 जून 2025/वर्षाकाल का आरंभ मछलियों का प्रजनन काल होता है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने जिले के सभी जलाशयों में 16 जून 2025 से 15 अगस्त 2025 तक मछली मारने पर प्रतिबंध के आदेश दिए हैं। इस अवधि में मछली का शिकार, विनिमय तथा परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश मध्यप्रदेश नवीन मत्स्योद्योग नियम 1972 के तहत जारी किया गया है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर एक वर्ष के कारावास अथवा पांच हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। प्रतिबंध की अवधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का मत्स्याखेट न करे। यह प्रतिबंध छोटे तालाब अथवा अन्य ऐसे जल स्त्रोत पर लागू नहीं होगा जिसका संबंध किसी नदी या नाले से नहीं है।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

Address

Singrouli
Singrauli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP Singrauli Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category