MP MEDIA 100

MP MEDIA 100 MP MEDIA 100
नई पीढ़ी समाचार नेटवर्क

FOLLOW KARE MP MEDIA 100
लोकल खबरे व्हाट्सएप करे 📞 8817111781

सिंगरौली – शराब के नशे में डूबा शिक्षा मंदिर, विभाग बना मूकदर्शकMP MEDIA 100 सिंगरौली जिले की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सव...
18/09/2025

सिंगरौली – शराब के नशे में डूबा शिक्षा मंदिर, विभाग बना मूकदर्शक
MP MEDIA 100

सिंगरौली जिले की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मझौली पाठ स्कूल के प्रधानाचार्य खुलेआम शराब पीकर रोज़ाना स्कूल आते हैं और खुद कैमरे पर स्वीकार भी करते हैं —
“मैं रोज़ दो पाव महुआ पीकर स्कूल आता हूं।”

शिक्षा के मंदिर में प्राचार्य शराब पीकर आता है और जिम्मेदार अधिकारी खामोश हैं। वीडियो वायरल

छात्रों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि प्रधानाचार्य शराब के नशे में पढ़ाई में बाधा डालते हैं और कई बार गाली-गलौज तक करते हैं। इससे पहले भी लिपिक ग्रेड-3 बंश बहोरन सिंह चौहान ने शराब के नशे में बच्चों की मार्कशीट में सिग्नेचर काट-पीट कर दिए थे। सवाल साफ है — आखिर कब तक छात्रों का भविष्य शराबियों के हाथों खेल बनेगा?

बार-बार शिकायत, फिर भी कार्रवाई नदारद.....
ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि यह मामला कई बार उठ चुका है। सोशल मीडिया पर प्रधानाचार्य बुद्धू अगरिया के शराब पीते वीडियो तक वायरल हुए, मगर शिक्षा विभाग की ओर से आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतें धरी की धरी रह गईं और अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।

डीईओ की चुप्पी ने बढ़ाए सवाल
जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह से जब सवाल किए गए तो वे कैमरे से बचकर निकल गए। क्या विभागीय अधिकारियों और आरोपित प्रधानाचार्य की मिलीभगत छात्रों का भविष्य चौपट कर रही है?

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाचार्य की शराबखोरी कोई नया मामला नहीं, बल्कि सालों से चल रही हकीकत है। शिकायतें दबा दी जाती हैं और बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है।

सिंगरौली में नकली पुलिसकर्मी का कारनामा बेनक़ाब – ग्रामीणों से वसूली, धमकी और गुंडागर्दी!सिंगरौली। जिले के बरका इलाके से...
18/09/2025

सिंगरौली में नकली पुलिसकर्मी का कारनामा बेनक़ाब – ग्रामीणों से वसूली, धमकी और गुंडागर्दी!
सिंगरौली। जिले के बरका इलाके से गुरुवार को नकली पुलिसकर्मी की करतूत का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कथित आरोपी लालजी जायसवाल फोन पर गालियों की बरसात करता हुआ, लोगों को झूठे चोरी के केस में फंसाने और जमकर मारपीट करने की धमकी देता नज़र आया। यही नहीं, उसने बातचीत के दौरान 200 रुपए की खुली अवैध वसूली की मांग भी की।
जांच में खुलासा हुआ कि लालजी जायसवाल पुलिस महकमे का कोई कर्मचारी नहीं है। सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी पहले ग्राम रक्षा समिति का सदस्य था और संभवतः उसी दौरान मिली वर्दी का दुरुपयोग कर रहा था। फिलहाल बरका चौकी में मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि लालजी जायसवाल लंबे वक्त से पुलिसिया रौब झाड़कर इलाके में अवैध वसूली करता आ रहा है। वह अक्सर लोगों को झूठे मुकदमों और मारपीट की धमकी देकर जेब ढीली करवाता है। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी हरकतों से वे काफी समय से त्रस्त हैं और अब आरोपी पर कठोर दंड की मांग तेज हो गई है।

14/09/2025

सिंगरौली जिले में शराब के नशे में दो शराबी आपस में भिड़े मल्हार पार्क के सामने आए दिन शराबियों में होती है मारपीट!

14/09/2025

सच्चाई क्या हैं कौन बताएगा?

13/09/2025

खबर के बाद “खबरदार”..!
ग्राम पड़री में सहायक सचिव की शिकायत ग्रामीण दिलीप द्विवेदी ने कलेक्टर से कर दी क्या—
गांव के कुछ साहब लोग तो जैसे बिजली के खंभे पर चढ़ गए हों!

अब साहब के करीबी वकील जी की नई जिम्मेदारी आ गई है—गांव का कानून देखना छोड़, पत्रकारों को फोन कर-करके “खबर डिलीट करवाना”।
मेल और कॉल पर कॉल... मानो वकालत छोड़कर अब उन्होंने “न्यूज़ मैनेजमेंट” की नई डिग्री ले ली हो।
गुनाह करने वाले चैन की नींद सो रहे हैं,
शिकायत करने वाला दबाव झेल रहा है,
और पत्रकार से कहा जा रहा है— “भाई, खबर मिटा दो, वरना…”

https://www.facebook.com/share/v/176dtEYCDz/

#ऑडियोवायरल।


12/09/2025

धनहरा की हकीकत: नशे में डूबा चौराहा, जाग उठा गाँव!

MP MEDIA 100
संवादाता सिंगरौली

सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र का ग्राम धनहरा इन दिनों दारूगंज बन चुका है। सरकार "नशा मुक्ति अभियान" का ढोल पीट रही है और दूसरी तरफ गाँव के चौराहे पर अवैध शराब की दुकानें ढोलक की तरह बज रही हैं।
ग्रामवासियों का कहना है—
"शासन कहता है बेटियों की सुरक्षा, घरों में शांति और युवाओं का भविष्य… लेकिन यहाँ तो सब उल्टा-पुल्टा चल रहा है। शराब दुकान बंद करने का प्रस्ताव पास हुआ, मगर कुछ दबंग लोग हैं जो संकल्प को ठेंगा दिखाकर बोतलें खोल रहे हैं।"
गाँव की गलियों में अब रोज़ाना यही दृश्य है—
कोई बोतल लेकर लड़खड़ाता,
कोई घर पहुँचते ही झगड़ा करता,
और महिलाएँ घर-घर शांति की भीख माँगतीं।
ग्रामवासियों ने अब कलेक्टर दरबार खटखटाया है और साफ कहा है—
"दारू की दुकान नहीं, हमारी बहू-बेटियों की इज्जत चाहिए।"
दरअसल, धनहरा के लोग अब नशामुक्त गाँव का सपना देख रहे हैं, मगर सवाल वही पुराना है—
"क्या अवैध शराब पर प्रशासन की डंडी चलेगी, या फिर गाँव वाले ऐसे ही शराब की डंडियों से पिटते रहेंगे?"

अब देखने वाली बात होगी कि कलेक्टर साहब वाकई इस पर पुलिसिया कार्रवाई करवाते हैं, या फिर यह आवेदन भी सरकारी फाइलों की तरह धूल फांकता रहेगा।

12/09/2025

कलेक्टर हटाओ सीधी बचाओ, सीधी में कलेक्टर का विरोध..!

11/09/2025

प्रेम, दुश्मनी और ‘गमछा गैंग’ की खौफनाक साजिश – सिंगरौली पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा!

10/09/2025

#सिंगरौलीNEWS - पड़री निवासी दिलीप कुमार द्विवेदी ने ग्राम पंचायत क्षेत्र पड़री सहायक सचिव पर लगाए गंभीर आरोप... सहायक सचिव के कारनामे और आतंक की कलेक्टर से आवेदन देकर की शिकायत!

बड़ी राहत!सांसद राजेश मिश्रा की पहल पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने दिया तोहफ़ा – सीधी-सिंगरौली NH 39 के लिए ₹396...
10/09/2025

बड़ी राहत!
सांसद राजेश मिश्रा की पहल पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने दिया तोहफ़ा – सीधी-सिंगरौली NH 39 के लिए ₹396 करोड़ का टेंडर जारी।
अब जल्द ही बनकर तैयार होगी सीधी-सिंगरौली की जीवनरेखा सड़क।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास की गाड़ी रफ्तार पकड़ चुकी है।
#सीधी #सिंगरौली

08/09/2025

चपरासी या प्रिंसिपल पूछे सिंगरौली...
पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल पड़री (चपरासी )विक्रम पाठक का आतंक.... बच्चे बने चरवाह Wait to watch the inside story.03

Address

Waidhan
Singrauli
486886

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP MEDIA 100 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share