
18/09/2025
सिंगरौली – शराब के नशे में डूबा शिक्षा मंदिर, विभाग बना मूकदर्शक
MP MEDIA 100
सिंगरौली जिले की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मझौली पाठ स्कूल के प्रधानाचार्य खुलेआम शराब पीकर रोज़ाना स्कूल आते हैं और खुद कैमरे पर स्वीकार भी करते हैं —
“मैं रोज़ दो पाव महुआ पीकर स्कूल आता हूं।”
शिक्षा के मंदिर में प्राचार्य शराब पीकर आता है और जिम्मेदार अधिकारी खामोश हैं। वीडियो वायरल
छात्रों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि प्रधानाचार्य शराब के नशे में पढ़ाई में बाधा डालते हैं और कई बार गाली-गलौज तक करते हैं। इससे पहले भी लिपिक ग्रेड-3 बंश बहोरन सिंह चौहान ने शराब के नशे में बच्चों की मार्कशीट में सिग्नेचर काट-पीट कर दिए थे। सवाल साफ है — आखिर कब तक छात्रों का भविष्य शराबियों के हाथों खेल बनेगा?
बार-बार शिकायत, फिर भी कार्रवाई नदारद.....
ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि यह मामला कई बार उठ चुका है। सोशल मीडिया पर प्रधानाचार्य बुद्धू अगरिया के शराब पीते वीडियो तक वायरल हुए, मगर शिक्षा विभाग की ओर से आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतें धरी की धरी रह गईं और अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।
डीईओ की चुप्पी ने बढ़ाए सवाल
जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह से जब सवाल किए गए तो वे कैमरे से बचकर निकल गए। क्या विभागीय अधिकारियों और आरोपित प्रधानाचार्य की मिलीभगत छात्रों का भविष्य चौपट कर रही है?
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाचार्य की शराबखोरी कोई नया मामला नहीं, बल्कि सालों से चल रही हकीकत है। शिकायतें दबा दी जाती हैं और बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है।