Singrauli ki awaz -सिंगरौली की आवाज

Singrauli ki awaz -सिंगरौली की आवाज उर्जान्चल का निष्पक्ष /स्वतंत्र न्यूज नेटवर्क।

22/09/2025

यह “फुटबॉल का खेल” अब एनटीपीसी हॉस्पिटल के वर्करों के साथ खेला जा रहा है।

सिंगरौली –

एनटीपीसी प्रबंधन और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगे हैं।

बताया जा रहा है कि एनटीपीसी हॉस्पिटल में पिछले चार साल से लगातार ड्यूटी कर रहे प्रवेश कुशवाहा को अचानक काम से हटा दिया गया।

प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि नए टेंडर में ठेकेदार और प्रबंधन ने पैसों के खेल के चलते बाहर से लोगों को भर्ती कर लिया।
पीड़ित को न तो कोई कारण बताया गया और न ही उसका अनुभव देखा गया।

पैसा न देने वालों को बाहर किया जा रहा है और रिश्वत देने वालों को नौकरी मिल रही है।

22/09/2025

सिंगरौली/ सोनभद्र बीना एसओपी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप--जवाब मांगने पर एसओपी ऑफिस से नदारद रहे

22/09/2025

सिंगरौली / सोनभद्र

चेन्नई राधा कंपनी में विस्थापितों की भर्ती को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन और कुछ अधिकारी मिलकर बाहरी राज्यों – छत्तीसगढ़, असम और हिमाचल से आए लोगों को रिश्वत लेकर नौकरी दे रहे हैं, जबकि सिंगरौली के विस्थापित और प्रभावित अब भी बेरोज़गार हैं।

आरोप है कि कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और रामजी मिश्रा नामक व्यक्ति ने करीब 20 लोगों को काम पर लगाया है, जो विस्थापित नहीं हैं और जिनकी भर्ती पूरी तरह अवैध है। इन्हें मात्र 10 हज़ार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है। न इनके फॉर्म भरे गए हैं और न ही VTC कराया गया है।

स्थानीय लोगों द्वारा आज एनसीएल बीना परियोजना में रोजगार की मांग पर कंपनी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी

22/09/2025

ऊर्जा नगरी या कोयला नगरी?
सिंगरौली की सांसों में ज़हर, सड़कों पर खतरा....

Collector Office Singrauli

22/09/2025
21/09/2025

सिंगरौली - हैलो,

एक मां अपने बच्चों को कभी भूखा नहीं देख सकती

एनसीएल की ओबी कंपनी CMPL चड्डा में भर्तियों में धांधली, दलाल पालकर कंपनी कर रही मनमानी

21/09/2025

सिंगरौली - ये हमारे जिले के कलेक्टर विधायक और सांसद हैं,

NTPC Limited ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिये ये ड्रामा आयोजित किया है।

इससे अवैध रूप से कर रहे राखड़ परिवहन , CSR में घोटाला, श्रमिकों का ठेकेदारों से कराये जा रहे शोषण पर चुप्पी साधे रहे।

21/09/2025

सिंगरौली - परसौना - रजमिलान मार्ग में कोल वाहनों का आतंक, दुर्घटनाओं की आशंका, ट्रांसपोर्टरों से साठगांठ ,करके जिम्मेदार कर रहे है मनमानी

20/09/2025

सिंगरौली - NCL हो या उसकी आउटसोर्सिंग कंपनी युवाओं का हक छीनकर भ्रष्टाचार और अत्याचार पर सीधा सवाल करना सबकी जिम्मेदारी है।

स्थानीय रोजगार की अनदेखी – विस्थापित और प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता देने के आदेश/शर्तें होते हुए भी उन्हें बाहर रखा जा रहा है।

बिचौलियों से भर्ती – कंपनी प्रबंधन पर यही आरोप लगता है कि सीधे चयन की बजाय बिचौलियों के जरिए मनमाने ढंग से नियुक्तियाँ हो रही हैं।

आदेशों की अनदेखी – कई बार कलेक्टर या प्रशासन रोजगार देने के निर्देश देते हैं, लेकिन कंपनी उन्हें लागू नहीं करती।

अगर रोजगार की मांग पर जनता को हड़ताल और आंदोलन करना पड़ रहा है, तो फिर चुने हुए जनप्रतिनिधि, प्रशासन और मंत्री किसलिए हैं? उनका दायित्व है कि वे जनता की ओर से सवाल उठाएँ, लेकिन उनकी चुप्पी कहीं-न-कहीं कंपनियों के साथ गुप्त समझौते की ओर इशारा करती है।

PMO India
Narendra Modi
Collector Office Singrauli
Northern Coalfields Limited
Ministry of Coal,Government of India
Coal India Limited




20/09/2025

NCL की खदान में रोजगार के लिये एक बार फिर दलाल सक्रिय

सिंगरौली में रोजगार के लिये मौजूदा हालात , दलाल लगाकर करा रही वसूली, दुधिचुआ की भर्तियों में व्यापक धांधली

Address

Singrauli
486886

Telephone

9753358303

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Singrauli ki awaz -सिंगरौली की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Singrauli ki awaz -सिंगरौली की आवाज:

Share