Singrauli ki awaz -सिंगरौली की आवाज

Singrauli ki awaz -सिंगरौली की आवाज उर्जान्चल का निष्पक्ष /स्वतंत्र न्यूज नेटवर्क।

दीपावली की खुशियों के बीच इस बार कई घरों में सन्नाटा पसरा है। वजह है इंस्टाग्राम पर वायरल एक “फन ट्रेंड”, जो कई बच्चों क...
23/10/2025

दीपावली की खुशियों के बीच इस बार कई घरों में सन्नाटा पसरा है। वजह है इंस्टाग्राम पर वायरल एक “फन ट्रेंड”, जो कई बच्चों का जीवन अंधेरे में ढकेल गया। देसी जुगाड़ से बनी कार्बाइड गन अब पूरे प्रदेश में कहर बरपा रही है। भोपाल, विदिशा, ग्वालियर और इंदौर में 200 से अधिक बच्चे घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। कई की आंखों की रोशनी स्थायी रूप से जा चुकी है, कुछ के चेहरे झुलस गए।

दीपावली से 15-20 दिन पहले जब देश पटाखा जलाने और उससे होने वाले प्रदूषण के नुकसान के बीच बहस में उलझा था, इंस्टाग्राम और यूट्यूब की रील में पीवीसी पाइप से बनी एक पटाखा गन को कूल अंदाज में प्रोत्साहित किया जा रहा था। कंटेंट बनाने वाले इसे ग्रीन पटाखा बता रहे थे। उसी बीच शहर के अलग-अलग हिस्सों में कुछ लोगों ने सड़क किनारे चादर बिछाकर इसकी दुकानें लगाईं। वे पानी से भरे पाइप में कार्बाइड डालते, पत्थर के टुकड़े डालते, हिलाते और पत्थर निकाल लेते। उसके बाद लाइटर का बटन दबाते उसमें धमाका होता।

23/10/2025

सिंगरौली - एनसीएल गोरबी में अवैध रूप से की गई ब्लास्टिंग से महिला घायल,

23/10/2025

सिंगरौली - एक शव घंटो तक जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में पड़ा था ...दलाल 5000 मांग रहे थे.. विधायक जी का मेरे पास फोन आया और बोले हम करा दे रहे हैं।

धन्यवाद देवसर विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम को मृतक परिवार के दुःख में सहयोग के लिये

23/10/2025

सिंगरौली : दुर्घटना के बाद न एम्बुलेंस मिला, मरने के बाद न शव वाहन मिल रहा

सिंगरौली। रम्पा रजमिलान निवासी शंतराम यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, लेकिन हादसे के बाद न तो एम्बुलेंस पहुँची और न ही जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर से शव वाहन मिला।
परिजनों ने बताया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर कहीं मानवता जिंदा है तो कम से कम शव वाहन की सुविधा मृतक परिवार को दिलाई जाए।

मृतक का नाम: शंतराम यादव
निवासी: रम्पा रजमिलान, सिंगरौली
परिजन संपर्क: 9926983420

23/10/2025

सिंगरौली - एनसीएल खड़िया से प्रभावित कलिंगा में पैसा नहीं होने के चलते नहीं मिल पाई नौकरी

दलाल मांग रहे थे 3 लाख

बुजुर्ग अपने बेटे की नौकरी के लिये जा पहुँचा झिंगुरदा एचआर देबाशीष के पास

देवाशीष ने खड़िया भेजा वहां के लोगों को फोन किया
लेकिन दलालों को फर्जी रेफरेन्स लगाकर मोटी कमाई करनी थी इसलिए रोजगार नहीं मिला

सिंगरौली न्यूज़एनसीएल झिंगुरदा कलिंगा में ओवरलोडिंग अधिकारियों की लापरवाही से ड्राइवरों की जान पर बन रहा खतरासिंगरौली।एन...
22/10/2025

सिंगरौली न्यूज़

एनसीएल झिंगुरदा कलिंगा में ओवरलोडिंग

अधिकारियों की लापरवाही से ड्राइवरों की जान पर बन रहा खतरा

सिंगरौली।
एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में कार्य कर रही कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (KCCL) पर लगातार ओवरलोडिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बावजूद इसके, कंपनी प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।

जानकारी के अनुसार, कलिंगा के टिपर लगातार निर्धारित सीमा से अधिक कोयला और मिट्टी ढो रहे हैं। इससे न सिर्फ सड़कें टूट रही हैं, बल्कि वाहन चालक की जान भी खतरे में पड़ रही है।

बार-बार शिकायत करने के बाद भी न तो वजन जांच की जा रही है और न ही कोई कार्रवाई। ओवरलोड वाहनों के चलते ब्रेक फेल, पलटने और दुर्घटनाओं की घटनाएँ आम हो चुकी हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।

जनहित में प्रशासन और एनसीएल प्रबंधन से मांग है कि ओवरलोडिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

22/10/2025

ग्राम पंचायत क्षेत्र देवरी पंचायत में CSR फंड से बन रही सड़क पर भ्रष्टाचार का साया

सिंगरौली।
देवरी पंचायत के अंतर्गत परसौना से रजबाध तक CSR फंड से हो रहे सड़क निर्माण कार्य पर भ्रष्टाचार के बादल मंडराने लगे हैं। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए काम को रुकवाने की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार सुरेश शाह द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। रात के समय दबे छुपे तरीके से काम कराया जा रहा है, जिससे लाखों रुपए के गोलमाल की आशंका जताई जा रही है।

गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में मिट्टी और गिट्टी का संतुलन तक सही नहीं रखा गया है, जिससे सड़क जल्द ही खराब होने की संभावना है।

pcc सड़क को को तराई भी नहीं किया जा रहा हैं जिससे सड़क बिच में से फट जा रही हैं आने वाले समय में पूरा सड़क खराब हो जाएगा

ग्रामीणों ने CSR प्रोजेक्ट देखरेख करने वाले NCL अधिकारियों व विभागीय इंजीनियरों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अधिकारी घटिया काम को देखकर भी बिल पास कराने की तैयारी में हैं।

चेतावनी देते हुए ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि जांच कर उच्च गुणवत्ता से निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो वे सड़क निर्माण रोकने को मजबूर होंगे।

21/10/2025

सिंगरौली - कलिंगा के मनमानी भर्तियों के बाद एचआर हेमंत डाकुवा पर युवक श्याम शाह का 48 हजार रुपये न देने के संबंध में लाइव

21/10/2025

कलिंगा के अवैध कार्यों पर एनसीएल प्रबंधन लगायेगा शिकंजा या उसकी मिलीभगत से हो रहा अवैध कार्य?

झिंगुरदा माइंस में एनसीएल और कलिंगा कमर्शियल पर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन के गंभीर आरोप

सिंगरौली की आवाज न्यूज

एनसीएल की झिंगुरदा खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी कलिंगा कमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KCCL) और एनसीएल प्रबंधन पर अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि एनसीएल द्वारा कोयला उत्पादन कार्य को ओवर बर्डन (OB) रिमूवल के रूप में मापा जा रहा है, जिससे कंपनी को अनुचित लाभ पहुँचाया जा रहा है।

01. कोयला उत्पादन को OB रिमूवल दिखाने का आरोप :
झिंगुरदा क्षेत्र में एनसीएल प्रबंधन द्वारा कलिंगा कमर्शियल के एक्सकेवेटर और टिपर वाहनों का उपयोग कोयला उत्पादन कार्य में किया जा रहा है, जबकि यह कार्य एनआईटी के ‘स्कोप ऑफ वर्क’ से बाहर है।
कोयला उत्पादन का कार्य एनसीएल के दायरे में आता है, लेकिन कलिंगा द्वारा किए गए इस कोयला उत्पादन की मात्रा को OB रिमूवल के रूप में मापा गया है और सर्वे एवं माइनिंग विभाग द्वारा कलिंगा कंपनी को भुगतान किया गया है।

02. डी-वाटरिंग कार्य में अनुबंध से बाहर सहयोग :
जानकारी के अनुसार, 150 RL स्तर से ऊपर डी-वाटरिंग (पानी निकासी) का कार्य भी एनसीएल के झिंगुरदा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है, जबकि यह भी एनआईटी के दायरे से बाहर है।
कलिंगा कमर्शियल ने अधिकतम 190 RL तक खुदाई कार्य किया है, जबकि एनआईटी के अनुसार कंपनी को 150 RL तक OB हटाने का कार्य करना था।

कलिंगा कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में पंप की स्थापना और संचालन नहीं किया है, जो अनुबंध की शर्तों के अंतर्गत अनिवार्य था। इसके बावजूद एनसीएल ने अपने पंप, मोटर, जनशक्ति और बिजली का उपयोग कर कलिंगा कंपनी के कार्य क्षेत्र से पानी निकाला, जिससे कंपनी को अनुचित लाभ मिला है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में एनसीएल और कलिंगा कंपनी के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका है। मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की जा रही है।

20/10/2025

सिंगरौली की आवाज न्यूज़

सिंगरौली: एनसीएल कलिंगा झिंगुरदा प्रोजेक्ट में कार्यरत सुरक्षा गार्डों की स्थिति ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा गार्डों को टॉयलेट जैसी अस्वच्छ जगहों में रहकर 12-12 घंटे की ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

यह हालात न केवल मानवीय गरिमा का उल्लंघन हैं बल्कि श्रम कानूनों की भी खुली धज्जियाँ उड़ाते हैं। संबंधित एजेंसी और एनसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

कलिंगा के क्लस्टर हेड विकास मिश्रा और उनके सहयोगी आशीष चौबे के द्वारा खड़िया ,झिंगुरदा और अमलोरी में मिलकर लगातार मनमानी किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही करे, ताकि भविष्य में किसी भी श्रमिक या सुरक्षा कर्मी को ऐसी अमानवीय स्थिति में काम करने के लिए मजबूर न होना पड़े।


Coal India Limited
Northern Coalfields Limited
Ncl Jhingurda

20/10/2025

सिंगरौली की आवाज
20 अक्टूबर 2025 —

प्रकाश के पर्व दीपावली पर कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास बैढ़न में दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली मनाई। कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत करते हुए उनके पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं।

बच्चों की मांग पर कलेक्टर ने जल्द ही कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि उनकी सभी मूलभूत आवश्यकताएँ पूरी की जाएंगी। उन्होंने बच्चों से कहा — “आपकी शिक्षा और सुविधा की जिम्मेदारी मेरी है।”

दिव्यांग बच्चों के बीच दीपावली मनाकर कलेक्टर ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य का क्षण है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला, एपीसी संजय श्रीवास्तव और समिति संचालक अमित द्विवेदी मौजूद रहे। Collector Office Singrauli

Address

Singrauli
486886

Telephone

9753358303

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Singrauli ki awaz -सिंगरौली की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Singrauli ki awaz -सिंगरौली की आवाज:

Share