13/07/2025
कृपया कमजोर हृदय वाले लोग इस पोस्ट को ना पढें...
पहली तस्वीर में दिखाई दे रहे शख्स का नाम सुभाष उपाध्याय है यह उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले थे बीते 23 जून को गोली मारकर इनकी हत्या कर दी गई।
सुभाष उपाध्याय की बेटी का नाम सोनम उपाध्याय है सोनम का प्रेम प्रसंग एक विपिन नाम के युवक से चल रहा था।
सोनम विपिन से शादी करना चाहती थी लेकिन पिता सुभाष इस शादी के खिलाफ था क्योंकि विपिन दलित वर्ग से था।
सोनम अपने प्रेमी से किसी भी कीमत पर शादी करना चाहती थी उसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार थी।
सोनम ने अपने पिता सुभाष को रास्ते से हटाने का फैसला कर चुकी थी।
एक दिन अचानक सोनम ने अपनी मां कविता को उसके प्रेमी गुलज़ार के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
तब उसे अपनी मां का गुलज़ार से अफेयर का पता चला।
अब सोनम ने अपने प्लान में अपनी मां कविता को भी धमकाकर शामिल कर लिया उसने मां कविता को धमकाया कि अगर तुमने मेरा साथ नहीं दिया तो तुम्हारे और गुलज़ार के अवैध संबंध को सबको समाज में बता दूंगी।
मां कविता भी प्रेमी गुलज़ार के साथ रहना चाहती थी इसलिए आसानी से सोनम के प्लान में शामिल हो गई।
अब पूरे प्लान में कविता उसका प्रेमी गुलज़ार और सोनम उसका प्रेमी विपिन और विपिन का दोस्त शिवम उर्फ अजगर शामिल हो चुके थे।
23 जून को शाम को सुभाष उपाध्याय अपने खेत की तरफ़ गया था इस बात कि सूचना सोनम ने विपिन को दी।
और कविता ने गुलज़ार को सूचना दी।
विपिन अपने दोस्त शिवम उर्फ अजगर के साथ मोटरसाइकिल से सुभाष के पीछे गया विपिन मोटरसाइकिल चला रहा था और शिवम उर्फ अजगर पीछे बैठा था।
अजगर ने पीछे से सुभाष उपाध्याय को गोली मार दी।
इसी बीच सोनम ने विपिन को फोन किया और पूछा काम हो गया या नहीं?
विपिन ने जवाब दिया काम हो गया।
बाद में कुछ लोगों ने घायल सुभाष उपाध्याय को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।✍️
BC किस पर भरोषा किया जाए समझ मे नही आता सच मे पुरुष समाज डरा हुआ है 🙄
समाज को अब दोबारा स्थापित करने की जरूरत आ गई है,