07/08/2025
🙏आदरणीय आपजी से निवेदन है कि बेसमेंट हाल एवं केंद्र की लिए सहयोग करे जी ।
आपजी अपने एवं अपने परिवारजनों के जन्मदिन एवं सालगिरह के खुशी के पलों को सृजन केंद्र फतेहपुर अरांईया (जिला फतेहगढ़ साहिब) के इन विशेष बच्चों के साथ मनाए एवं इनके विकास के लिए कुछ ना कुछ सहयोग करके इन बच्चों को भी अपनी खुशी में शामिल करने की कृपालता करें जी । यह बच्चे भी समाज का अभिन्न अंग है ।
दिव्यांगजनो की भलाई के कार्यों/ विशेष बच्चों के केंद्र में बन रहे बेसमेंट हाल लिए अपनी समर्थता अनुसार 1,2,5,10,20,50 बैग समिंट का थोडा थोडा सा भी सहयोग खुद एवं अपने मित्रों से करवा दे तो यह हॉल कुछ दिनों में ही बन सकता है ।
सो, निवेदन है कि इन समाज सेवा के कार्यों को पूरा करवा कर इस प्रोजेक्ट को आगे बढाने में सहयोग करें । ताकि केंद्र में जयादा से जयादा बच्चों को शिक्षा दे सके एवं उनका विकास हो सके।
कुल टार्गेट : 5000 बैग
नवीनतम 25-07-25 : प्राप्त बैग 728
(सभी मटीरियल लेबर को समिंट बैग में तब्दील कर ले तो इससे मांगने में आसानी होगी इस लिए कुल 5000 समिंट बैग का टार्गेट है।
समिंट 500 बैग, सरिया 100 कबंटल, रेता 2000 फुट, बजरी 2000 फुट, गटका 1000 फुट, लेबर 6,50,000/-)
सो, आशा करते हैं कि समाज सेवा के इस नेक कार्य के लिए आपजी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा ।
संस्था का बैंक अकाउंट नं :-------
A/c Name:- Confederation For Challenged
Bank Name :- HDFC
BANK Branch:- Bassi Pathana
Account No:- 50100572726442
IFSC:- HDFC0000800
विनित:-
मनमोहन जरगर
अध्यक्ष,कॉनफैडरेशन फॉर चैलेंज्ड ।
Email id:- [email protected]
9876120864