12/09/2025
*वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अवकाश किया जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन*
रामपुर। आज भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज-भावाधस (भीम) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य जी के नेतृत्व में एक विशाल प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। इस सम्बन्ध में पहले ही हसनपुर के विधायक मा० महेन्द्र सिंह खडगवंशी जी के माध्यम से 3 सितंबर 2025 को ज्ञापन दे चुके हैं।
*राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य जी ने कहा कि वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर अवकाश घोषित नहीं किया गया तो वाल्मीकि समाज एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।*
1. रामायण रचियता सीता माता के रक्षक - लव कुश के शिक्षक आदि कवि भगवान वाल्मीकि महाराज पावन प्रकट दिवस (जयन्ती) का अवकाश 1993 में स्वीकृत हुआ था। लेकिन 2017 में भगवान राम को मानने वालों की सरकार (भाजपा) के सत्ता में आने पर इस अवकाश को ख़त्म कर दिया गया। जबकि होना तो यह चाहिए था कि वाल्मीकि के नाम पर सरकार को कई कार्यक्रम चलाने चाहिए थे, क्योंकि राम जी का चरित्र दुनिया के सामने लाने का श्रेय वाल्मीकि को जाता है। कई महापुरुषों की जयंती की छुट्टियाँ आपके द्वारा बहाल कर दी गयी लेकिन वाल्मीकि प्रकट दिवस (जयन्ती) की छुट्टी बहाल नहीं की क्यों ?
2. सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण में वर्गीकरण लागू करने हेतु प्रदेश सरकारों को कहा था जिसमे हरियाणा सहित देश की कई सरकारों ने इसे लागू भी कर दिया। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार मौन है जबकि अति दलित समाज इस सम्बन्ध में कई बार आंदोलन कर चुका है।इसे शीघ्र लागू करें।
3. उत्तर प्रदेश की नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में लाखों पद सफाई कर्मियों के खाली है। सरकार पद भरने के बजाये आउटसोर्सिंग (ठेके) पर कर्मचारी रख रही है जिस कारण अति दलित समाज का बड़ी मात्रा में शोषण हो रहा है। शीघ्र संविदा कर्मचारियों को स्थाई करें, आउटसोर्सिंग कर्मियों को संविदा पर नियुक्ति दे तथा नई भर्तियाँ शीघ्र खोलें।
अतः आप से अनुरोध है कि शीघ्र इस पर कार्यवाही करे |
*वाल्मीकि समाज ने रोष व्यक्त करते हुए निर्णय लिया है कि प्रत्येक जिले में आज से वाल्मीकि प्रकट दिवस (जयन्ती) 7 अक्टूबर, 2025 तक वाल्मीकि समाज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगा और जागरूकता अभियान चलाएगा* जिसमे इन तीनों मांगों को शीघ्र लागू करने की मांग की जाएगी। फिर *अगर सरकार मांगो को नहीं मानती है तो एक विशाल प्रदर्शन लखनऊ में किया जाएगा।* ऐसा निर्णय 3 सितंबर 2025 को हसनपुर में हुए वाल्मीकि सम्मेलन में लिया जा चुका है।
इस अवसर पर गोपाल कठेरिया, कैलाश एकलव्य, विजय अनार्य, शंकर बबलू, डी0 के0 भारती, पवन अनार्य, एकलव्य वाल्मीकि, कमल अम्बेडकर, राहुल सिंह, दिलीप वाल्मीकि, हनी कठेरिया, अतुल भारती, राजेंद्र कुमार, (रामपुर), सोमपाल, प्रमोद, सर्वेश, शिवा, गुरमुख भारती, (बिलासपुर), रवि (लालपुर), गोपाल वाल्मीकि, संजय कुमार वाल्मीकि, अर्जुन वाल्मीकि (केमरी), आकाश (शाहबाद), आदि लोग शामिल रहे।