Speed24news

Speed24news damdaar khabar

लखनऊ में 16वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल के समापन कार्यक्रम में सांसद चौधरी ने लिया भाग रमेश सुथार सिरोहीलखनऊ/सिरोह...
27/11/2025

लखनऊ में 16वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल के समापन कार्यक्रम में सांसद चौधरी ने लिया भाग

रमेश सुथार सिरोही

लखनऊ/सिरोही 27 नवम्बर।गुरुवार को लखनऊ में 16वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल के समापन कार्यक्रम में जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
CMS स्कूल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत 26 वा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ जस्टिस ऑफ द वर्ल्ड के प्रोग्राम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, डॉ जितेंद्र सिंह जी आदी ने शिरकत की।
भारत शिक्षा को नए सिले से परिभाषित कर रहा है और यह परिवर्तन अभी, वहीं लखनऊ में हो रहा है। 16वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल, देश का सबसे बड़ा और प्रभावशाली शिक्षा नेतृत्व सम्मेलन, एक साहसिक विषय के साथ आरंभ हुआ है। बोन एजुकेशन विक्रम्स PATH' का सम्मेलन केवल भाषणों या औपचारिकताओं तक सीमित नहीं है, यह कार्रवाई, नवाचार और बच्चों के सोखने के नए दृष्टिकोण का मंच है। इस दृष्टि के केंद्र में है ALFA PATH मांदल, जिसे शिया सुधारक डॉ. सुनीता गांधी संस्थापक GETI (मनोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और DEVI SANSTHAN विनिये एजुकेशन विजन इंटरनेशनल) ने दो दशकों से अधिक अनुभव के आधार पर विकसित किया है। यह मॉडल एक गेम चेंजर शिक्षण पद्धति साबित हो रहा है। भारत की राष्ट्रीय शिथान (NEP) 2020 के ALFA PATH सार्वभौमिक बुनियाद साक्षरता और गणनाक्षमता प्राप्त करने के राष्ट्रीय मिशन को आगे बढ़ाता है।
यह रोजमर्रा की कक्षाओं को आनंदमय और सथम बनाता है, जिसमें 4Cs सहयोग, संचार, आलोचनात्मक चिंतन और(Paired Learning) के माध्यम से अनुरुध्यों द्वारा संचालित कक्षा में सीखना पारंपरिक तरीकों की तुलना में तीन तेज होता है। बच्चे आत्मविश्वास और आनंद के साथ फाना और गणित में निपुणता प्राप्त करते हैं। यह मॉडल फाले से ही 10,000 स्कूलों में सक्रिय है और 35,000 और स्कूलों के साथ समझौते किए जा चुके है। ALFA तेजी से विस्तार कर राह है और दिखता है कि शिक्षण पद्धति को पुनः अमरपरिको यहि और समानता के साथ हासिल है। इस परिवर्तन को राष्ट्रीय महत्व प्रदान करते हुए, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सम्मेलन को एक सशक्त वीडियो संदल दिया। उसने PATH अवेलन का समर्थन किया और भारत की शिक्षा प्रणाली में मौलिक बदलाव का आह्वान किया। उन्होंने हमें को 21वीं सदी के कौशल सहयोग, संचार, आलोचनात्मक चिंतन और कियामत से लैस करने को करत आवश्यकता पर बल दिया और ल PATH माल की सराहना की, इसे भारत के बच्चों को पलिय की चुलियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया

27/11/2025
26/10/2025
https://speed24news.blogspot.com/2025/10/blog-post.html
18/10/2025

https://speed24news.blogspot.com/2025/10/blog-post.html

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही...

28/09/2025

प्रधानमंत्री आवास योजना में ग़रीबों को नहीं मिल रहा पूरा लाभ, लोग भटकने को मजबूर

सिरोही।
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना ग़रीब परिवारों के लिए राहत बनकर आई थी, लेकिन जमीनी हक़ीक़त अलग है। पात्र परिवारों को योजना का पूरा लाभ नहीं मिल रहा, जिससे वे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

ग़रीब लाभार्थियों ने बताया कि योजना से घर तो बना लिया, लेकिन अब मकान निर्माण में लगे सामान और मज़दूरी का भुगतान करना मुश्किल हो गया है। सरकार ने केवल पहली किश्त 15,000 रुपये जारी की, साथ ही दबाव बना दिया कि काम शुरू करो, वरना पैसा वापस हो जाएगा। मजबूरी में काम तो शुरू कर दिया, लेकिन अब बकाया राशि नहीं मिलने से परिवार कर्ज़ और आर्थिक संकट में फँस गए हैं।

ग्रामीणों का सवाल है कि अगर सरकार के पास बजट नहीं है तो योजना का ढिंढोरा क्यों पीटा जा रहा है? आखिर इन परिवारों की व्यथा कौन सुनेगा और कब तक वे अपने हक़ के लिए भटकते रहेंगे?

https://speed24news.blogspot.com/2025/07/blog-post.htmlराष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रहाटकर का सिरोही आगमन पर किया भाजपाई...
06/07/2025

https://speed24news.blogspot.com/2025/07/blog-post.html
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रहाटकर का सिरोही आगमन पर किया भाजपाईयों ने गर्मजोशी से स्वागत।

 राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रहाटकर का सिरोही आगमन पर किया भाजपाईयों ने गर्मजोशी से स्वागत।

https://speed24news.blogspot.com/2025/07/blog-post_6.html*खत्री बने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी*
06/07/2025

https://speed24news.blogspot.com/2025/07/blog-post_6.html

*खत्री बने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी*

 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने जिले की कार्यकरणी का वि.....

अहमदाबाद विमान हादसे में घायल श्रवण भील  से मिले पिंण्डवाड़ा-आबू विधायक हर समय मदद  का दिया भरोसा!                      ...
18/06/2025

अहमदाबाद विमान हादसे में घायल श्रवण भील से मिले पिंण्डवाड़ा-आबू विधायक हर समय मदद का दिया भरोसा!

रमेश सुथार सिरोही

अहमदाबाद विमान हादसे में एमबीबीएस में अध्ययनरत मेडिकल छात्र जिसकी हॉस्टल मेंस में खाना खाने के दौरान हुई दुर्घटना में श्रवण भील काटल अजारी निवासी घायल हुए थे। अहमदाबाद के हॉस्पिटल में उपचार के बाद घर पहुँचने के कांटल गाँव में उनके निवास पर जाकर कुशलक्षेम पूछी और मदद के लिए आश्वस्त किया। घटना घटित होने से श्रवण के घायल होने की जानकारी मिलते ही आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया उनके संपर्क में थे लेकिन कल देर शाम जयपुर से घर पहुंचने के बाद आज विधायक समाराम जिला ऐलान परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित धनाराम मीणा. मंडल अध्यक्ष झाडोली जितेंन्द्र देवासी. मंडल मंत्री कैलाश राजपुरोहित,नरेश राजपुरोहित,भूताराम गरासिया, जैसाराम भील,वागाराम भील, वह कहीं लोग उपस्थित रहे! यह जानकारी झाडोली मंडल मीडिया प्रभारी राकेश रावल ने दी हालांकि अब श्रवण भील पूरी तरह से स्वस्थ है।

https://youtu.be/Kp84zCF2GwU?si=t3c3WrQXPD5mqVXm
12/04/2025

https://youtu.be/Kp84zCF2GwU?si=t3c3WrQXPD5mqVXm

वराडा गांव स्थित श्री हनुमानजी मंदिर परिसर में शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मना...

Address

Suthar Gali Varada
Sirohi
307801

Telephone

9414533246

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Speed24news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Speed24news:

Share