Speed24news

Speed24news damdaar khabar

https://speed24news.blogspot.com/2025/07/blog-post.htmlराष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रहाटकर का सिरोही आगमन पर किया भाजपाई...
06/07/2025

https://speed24news.blogspot.com/2025/07/blog-post.html
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रहाटकर का सिरोही आगमन पर किया भाजपाईयों ने गर्मजोशी से स्वागत।

 राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रहाटकर का सिरोही आगमन पर किया भाजपाईयों ने गर्मजोशी से स्वागत।

https://speed24news.blogspot.com/2025/07/blog-post_6.html*खत्री बने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी*
06/07/2025

https://speed24news.blogspot.com/2025/07/blog-post_6.html

*खत्री बने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी*

 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने जिले की कार्यकरणी का वि.....

अहमदाबाद विमान हादसे में घायल श्रवण भील  से मिले पिंण्डवाड़ा-आबू विधायक हर समय मदद  का दिया भरोसा!                      ...
18/06/2025

अहमदाबाद विमान हादसे में घायल श्रवण भील से मिले पिंण्डवाड़ा-आबू विधायक हर समय मदद का दिया भरोसा!

रमेश सुथार सिरोही

अहमदाबाद विमान हादसे में एमबीबीएस में अध्ययनरत मेडिकल छात्र जिसकी हॉस्टल मेंस में खाना खाने के दौरान हुई दुर्घटना में श्रवण भील काटल अजारी निवासी घायल हुए थे। अहमदाबाद के हॉस्पिटल में उपचार के बाद घर पहुँचने के कांटल गाँव में उनके निवास पर जाकर कुशलक्षेम पूछी और मदद के लिए आश्वस्त किया। घटना घटित होने से श्रवण के घायल होने की जानकारी मिलते ही आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया उनके संपर्क में थे लेकिन कल देर शाम जयपुर से घर पहुंचने के बाद आज विधायक समाराम जिला ऐलान परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित धनाराम मीणा. मंडल अध्यक्ष झाडोली जितेंन्द्र देवासी. मंडल मंत्री कैलाश राजपुरोहित,नरेश राजपुरोहित,भूताराम गरासिया, जैसाराम भील,वागाराम भील, वह कहीं लोग उपस्थित रहे! यह जानकारी झाडोली मंडल मीडिया प्रभारी राकेश रावल ने दी हालांकि अब श्रवण भील पूरी तरह से स्वस्थ है।

https://youtu.be/Kp84zCF2GwU?si=t3c3WrQXPD5mqVXm
12/04/2025

https://youtu.be/Kp84zCF2GwU?si=t3c3WrQXPD5mqVXm

वराडा गांव स्थित श्री हनुमानजी मंदिर परिसर में शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मना...

10/04/2025

मेेले की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित
सिरोही ।
शिवगंज तहसील के ग्राम चोटिला के पास स्थित मीणा समाज के श्री गौतम ऋषि महादेव मेले के सम्बन्धी बैठक का आयोजन मंगलवार को गौतम ऋषि महादेव मंदिर मदिर प्रांगण चोटिला मंे हुआ।
बैठक में 13 अप्रेल से 15 अप्रेल तक गौतम ऋषि महादेव मेेले में आने वाले सिरोही, जालोर व पाली के तीन जिलों से दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेले से पूर्व प्रशासनिक एवं पुलिस सम्बन्धी व्यवस्थाएं करते हुए विभिन्न बिन्दुओं यथा कानून व्यवस्था, बिजली कनेक्शन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा, पेयजल व्यवस्था, पुलिस चैकी की जगह आदि पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मौजूद राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने मेले की ऐतिहासिकता एवं धार्मिक महत्व के बारे में बात करते हुए सभी अधिकारियों को मेला कमेटी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को मेला कमेटी से निरंतर संपर्क में रहते हुए विभिन्न व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश भी दिये।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने इस दौरान ब्लाॅक स्तर पर की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करवाया एवं समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने तथा मेला कमेटी, पुलिस अधिकारियों व अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ बेहतर समन्वयव व तालमेल रखते हुए आयोजन की बात कही। उन्होंने इस दौरान सड़कों की मरम्मत, झाड़ियों की कटाई तथा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के संबंध में त्वरित व उचित कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इससे पूर्व राज्यमंत्री देवासी सहित अधिकारियों ने गौतम ़ऋषि मंदिर में दर्शन भी किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी मुलेन्द्र सिंह, डाॅ रक्षा भंडारी, ताराचंद कुमावत व सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी, मेला कमेटी के सदस्य व आमजन उपस्थित थे।

सांसद चैधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजितरमेश सुथार सिरोही जिला विकास समन्वय एवं न...
09/04/2025

सांसद चैधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

रमेश सुथार सिरोही

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद लुम्बाराम चैधरी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में सांसद चैधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, रोजगार सृजन कार्यक्रम, मिड-डे-मील, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, समग्र शिक्षा अभियान सहित कृषि, वाॅटरशेड, बीएसएनएल, शिक्षा, आईसीडीएस, डिस्काॅम, महिला अधिकारिता, स्वायत्त शासन विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित अन्य विभागों के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सांसद चैधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास महत्वपूर्ण हैं । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों को गंभीरता से लेते हुए पंेडिंग प्रकरणों का तुरन्त निस्तारण करें साथ ही जिन प्रकरणों में मुख्यालय से मार्ग दर्शन लिया जाना या अन्य कार्रवाई अपेक्षित है उसके संबंध में उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए त्वरित कार्यवाही करावें। उन्होंने इस दौरान बीएसएनएल के अधिकारियों से मोबाइल टावर लगाने संबंधी कार्रवाई की जानकारी ली साथ ही नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में आवश्यक तकनीकी प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीडीएस में रिक्त पदों के संबंध में भी चर्चा की और त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने जलजीवन मिशन के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित कार्य भी समय पर गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पूर्ण संवेदन शीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने व प्रत्येक पात्र को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही।
बैठक में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने भी विभागवार क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया जिसके संबंध में जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में रेवदर प्रधान राधिका ,मनोनीत सदस्य सरपंच भारमाराम गरासिया, सरपंच जैताराम, सरपंच विपेश कुमार गरासिया, सरपंच किरण कंवर, नैन सिंह, हमीराराम मेघवाल, रामलाल गरासिया, दक्षा देवड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, माउंट आबू उपखंड अधिकारी अंशु प्रिया, डीसीएफ मृदुला सिंह, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

https://youtu.be/ChoCnNT2U6E?si=IUE8LoNlV4fzrst-👉बेजुबान पक्षीओ के पेयजल हेतू परिंडा लगाने के अभियान की शुभकामनाए 👉हर वर...
18/03/2025

https://youtu.be/ChoCnNT2U6E?si=IUE8LoNlV4fzrst-

👉बेजुबान पक्षीओ के पेयजल हेतू परिंडा लगाने के अभियान की शुभकामनाए

👉हर वर्ष गर्मी के मौसम मे वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप लगाता है परिंडे

आप चैनल को लाईक व सब्सक्राइब जरुर करे🙏🙏🙏

ताकि जिले की हर खबर आपको मिलती रहे

रमेश सुथार पत्रकार

https://speed24news.blogspot.com/2025/03/blog-post_75.html
16/03/2025

https://speed24news.blogspot.com/2025/03/blog-post_75.html

 मणकेश्वर महादेव मंदिर में चोरी का खुलासा न होने से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस को सौंपा ज्ञापन

https://speed24news.blogspot.com/2025/03/blog-post_13.htmlअंग्रेजी माध्यम विद्यालय वरुण एकेडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव 'स...
13/03/2025

https://speed24news.blogspot.com/2025/03/blog-post_13.html

अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वरुण एकेडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव 'सफर' मनाया गया

रमेश सुथार सिरोही
Speed24news

जावाल नगर में स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वरुण एकेडमी स्कूल में वार्षिकोत्सव 'सफर' मनाया गया जिसमें विद्यालय .....

12/03/2025

स्पीड 24 न्यूज़ टीवी परिवार की तरफ से आप सभी दर्शकों, देश व प्रदेशवासियों को होली व धुलंडी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।

डायरेक्टर
रमेश सुथार सिरोही

29/04/2024

Address

Sirohi

Telephone

9414533246

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Speed24news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Speed24news:

Share