सिरोही समाचार

सिरोही समाचार हर खबर.... सत्य, सटीक, निष्पक्ष

ट्रक ने सिरोही में 40 से ज्यादा भेड़ों को कुचला, 23 की मौतसिरोही के वेराविलपुर फोरलेन हाईवे पर शनिवार को एक पशुपालक अपने ...
27/09/2025

ट्रक ने सिरोही में 40 से ज्यादा भेड़ों को कुचला, 23 की मौत

सिरोही के वेराविलपुर फोरलेन हाईवे पर शनिवार को एक पशुपालक अपने पशुओं को सराने जारा था तभी एक तेज गति से आए ट्रक की चपेट में आने से सड़क हादसे में 23 भेड़ें मौत का शिकार हो गई, अन्य भेड़ घायल हुई हैं।

माननीय राज्यपाल ने राजस्थानी लोक संगीत को सुना, नक्की झील में बोटिंग कर माउंट आबू की प्राकृतिक छटा को निहारामाननीय राज्य...
26/09/2025

माननीय राज्यपाल ने राजस्थानी लोक संगीत को सुना, नक्की झील में बोटिंग कर माउंट आबू की प्राकृतिक छटा को निहारा

माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने शुक्रवार सायं माउंट आबू में नक्की झील के किनारे राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोक गीतों को पूरी तन्मयता से सुनते हुए राजस्थानी लोक संगीत की सराहना की एवं लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने लोक कलाकारों से संवाद करते हुए उनकी कला की प्रशंसा की। इस दौरान लोक कलाकारों ने "पधारो म्हारे देश" जैसे गीतों की प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर
कर दिया। माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने नक्की झील में बोटिंग कर माउंट आबू की प्राकृतिक छटा को निहारा।इस दौरान बोटिंग करते हुए अन्य पर्यटकों ने उन्हें देखकर हाथ हिलाया जिसके जवाब में राज्यपाल बागड़े ने भी उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया।उन्होंने इस दौरान आबू पर्यटन क्षेत्र की विभिन्न जानकारी लेते हुए, इसे एक रमणीय स्थल बताया। इस दौरान जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान, उपखंड अधिकारी डॉ अंशुप्रिया, अक्षय चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।

रामझरोखा में गरबो ने पकड़ी रफ्तार, केसरियो रंग तने लाग्यो रे गरबा, गीतों पर धवल चांदनी रात में थीरकते रहे कदमसिरोही शारद...
26/09/2025

रामझरोखा में गरबो ने पकड़ी रफ्तार, केसरियो रंग तने लाग्यो रे गरबा, गीतों पर धवल चांदनी रात में थीरकते रहे कदम

सिरोही शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर चंहु तरफ गरबा की मस्ती और धूम मची है इसमें सबसे बड़े गरबा पंडाल रामझरोखा मैदान में नवरात्र के चतुर्थ दिन टिमटिमाती चकाचौंध रोशनी तथा माता के दिव्य दरबार में सजी प्रतिमा के समक्ष गरबा खेलेया युवक युवतियों ने धवल चांदनी रात में देर रात्रि तक जगत जननी जगदंबा भवानी की मस्ती में झूमते हुए गरबा रास नृत्य कर आराधना की। जगदम्बे नवयुवक मण्डल रामझरोखा सिरोही के संरक्षक लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि नवरात्र के दौरान आयोजित गरबा के दरम्यान माता बहनों और भाइयों का उत्साह अब चरम पर जा रहा है। गरबा खेलते युवक युवती अनवरत देर रात तक गुजराती गरबा गीतों की स्वर लहरियों पर थिरक रहे हैं। गुजराती गरबा गीत "आद्यशक्ति मां भवानी रे अंबा, गुणपत लागू पाए... " तथा अम्बा आवो तो रमिये तथा कृष्ण भगवान से ओतप्रोत गीत "कृष्ण भगवान चाल्या द्वारका रे...खम्मा म्हारा नन्दजी रा लाल...! सरीखे उम्दा एक से एक गरबा गीत श्रद्धालुओं को गरबा पांडाल में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

मातृशक्ति से जागरूकता का आवाहन :

गुरुवार रात्रि को गरबा पांडाल में पधारे अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री इंद्रजीत सिंह राजगुरु ने समस्त सनातनी मातृशक्ति से वर्तमान समय में सजग व जागरूक रहने का आह्वान करते हुए कहा कि विधर्मी शक्तियां हिंदू समाज की बहन बेटियों के साथ कूदृष्टि से षड्यंत्र रच रही है इस प्रकार के छद्दाम प्यार प्रेम प्रसंग के झांसे में नहीं आए और समाज की गरिमा को बढ़ाते हुए मजबूत सनातनी बन समाज को सशक्त बनाएं। इस अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमुदाय ने गगन भेदी जयकारा लगाकर सिंहनाद किया। आयोजन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष राकेश राजगुरु दोनों भाइयों का हिंदू समाज का गौरव बढ़ाने और उनके सत्तत प्रयासों के लिए मंडल की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। इसी प्रकार "जीवन एक मिशन" संस्था के सेवा प्रकल्प की सराहना करते हुए रिक्षितसिंह कोटेशा और मृत्युंजय दवे का भी अभिनंदन किया।

रामझरोखा मंडल में 45 वर्षों की सेवा को मिला सम्मान :

मंडल के मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी के अनुसार जगदम्बे नवयुवक मण्डल रामझरोखा सिरोही की स्थापना तत्कालीन शंकरपुरी बाबा के नेतृत्व में नगर के कुछ धर्म प्रेमी सज्जनों ने 1972 में 53 वर्ष पूर्व नवरात्रि आयोजन के साथ की थी। इस अनवरत यात्रा में लगातार कार्यकर्ता जुड़ते रहे इसी श्रृंखला में पिछले 45 वर्षों से लगातार मंडल में सेवा दे रहे प्रताप प्रजापत का मंडल की ओर से साफा, तलवार व स्मृति से स्वागत अभिनंदन किया गया।

राज्यपाल के माउंट आबू पहुंचने पर जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने की अगवानीराज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शुक्रवार को माउंट आबू पहुंच...
26/09/2025

राज्यपाल के माउंट आबू पहुंचने पर जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने की अगवानी

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शुक्रवार को माउंट आबू पहुंचे।माननीय राज्यपाल के माउंट आबू पहुंचने पर राजभवन में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान, उपखंड अधिकारी डॉ अंशुप्रिया सहित अधिकारियों ने अगवानी की। राज्यपाल के राजभवन पहुंचने पर आरएसी के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

25/09/2025

विधायक रतन देवासी के परिवार को खतरा का मामला

सिरोही में रबारी- देवासी समाज के लोगों ने जताया विरोध, राज्यपाल के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, विधायक रतन देवासी को कड़ी सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग, देवासी समाज के लोगों ने कहां की विधायक देवासी द्वारा भूमाफिया, नशा तस्करी के खिलाफ सक्रिय अभियान से कुछ असामाजिक तत्व थे नाराज, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

शहरी सेवा शिविर का किया औचक निरीक्षण,चौधरी ने सिरोही में व्यवस्थाएं परखींजालौर सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी ने सिरोही ...
25/09/2025

शहरी सेवा शिविर का किया औचक निरीक्षण,चौधरी ने सिरोही में व्यवस्थाएं परखीं

जालौर सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी ने सिरोही में नगर परिषद में चल रहे शहरी सेवा शिविर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में काफी अव्यवस्थाएं दिखी।चौधरी ने एल एंड टी, रूडीप,पी डब्लू डी,पी एच डी के अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि आम जन में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करे ताकि आमजन को इस शिविर का लाभ मिल सके। सांसद चौधरी ने जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को फोन पर संपर्क कर शिविर में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द सही करने के निर्देश दिए। शिविर में सांसद चौधरी ने सभी विभागों से आए हुए अधिकारियों से विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।चौधरी ने शिविर में पहुंचकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरों का बारीकी से अवलोकन किया।इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से स्पष्ट कहा कि यहां आने वाले प्रत्येक नागरिक को संतुष्टि मिले और उनके कार्यों का निपटारा बिना देरी के किया जाए।जिसमें साफ सफाई एवं रोड मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, विवाह पंजीकरण और सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी कार्य होगें। सांसद चौधरी ने विभिन्न विभागों की स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से संवाद कर कार्यों के संबंध में फीडबैक भी लिया।चौधरी ने कहा कि सरकार आमजन तक योजनाओं और सुविधाओं को पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। शहरी सेवा शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीधे यहां पहुंच सकते हैं और मौके पर ही उनका निस्तारण संभव है। “यह शिविर लोगों की उम्मीदों का केंद्र है, इसलिए अधिकारी-कर्मचारी पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करें।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौर, नरपत सिंह राणावत, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूलाल सगरवंशी, मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण, जिला प्रवक्ता गोपाल माली, महामंत्री कैलाश मेघवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान,मगन मीना, गोविंद माली,प्रवीण राठौर, रामलाल मेघवाल, रमजान खान सहित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

22/09/2025

भाजपा सिरोही नगर मंडल ने सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया स्वच्छता अभियान

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सिरोही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'सेवा पखवाड़ा' के तहत रविवार को सिरोही मंडल में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर सर्किल पर किया गया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर श्रमदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अंबेडकर जी की मूर्ति की साफ सफाई एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यकर्ताओं ने सर्किल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों की भी साफ-सफाई की।इस अवसर पर सांसद लुंबाराम चौधरी भी उपस्थित रहे। चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर साफ-सफाई में हिस्सा लिया और कहा कि "सेवा ही संगठन की पहचान है।
सांसद चौधरी ने कहा कि भाजपा समाज सेवा के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।'सेवा पखवाड़ा' के तहत भाजपा पूरे देश में विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन कर रही है, इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के सेवा और सुशासन के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन का मूल मंत्र ही सेवा है "भाजपा कार्यकर्ता हर अवसर पर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। चौधरी ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान केवल भौतिक सफाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य हमारे मन और समाज को भी स्वच्छ बनाना है। सांसद ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा, सेवा ही संगठन की पहचान है और हमें इसी मार्ग पर निरंतर चलते रहना है।इस से यह संदेश दिया गया कि भाजपा समाज सेवा को अपने मूल्यों का एक अभिन्न अंग मानती है। इस अवसर पर चौधरी ने सफाई कर्मियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं साथ में चाय पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, ताराराम माली, वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूलाल सगरवंशी, नगर अध्यक्ष चिराग रावल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण,जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री, जिला प्रवक्ता गोपाल माली, जिला कार्यालय मंत्री बाबूसिंह माकरोड़ा, नगर महामंत्री प्रकाश पटेल, कैलाश मेघवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, नारायण माली, मानक चंद सोनी, लुंबाराम राणा, ललित प्रजापत, रामलाल मेघवाल, जबर सिंह चौहान, मगन मीणा, पूजासिंह भायल, प्रवीण राठौर, गीता पुरोहित, दमयंती डाबी, प्रीति चौहान, अजय भट्ट, इंदरसिंह मकवाना, रामेश्वर कंसारा, हरीश दवे, प्रकाश पुरोहित, भरत माली, प्रवीण वाघेला, अशोक कंसारा, सुरेश वाल्मीकि, महेंद्रसिंह परिहार, शंकरसिंह परिहार, मणिदेवी, रणछोड़ प्रजापत, गोविंद प्रजापत, धनपतसिंह राठौर, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

21/09/2025

विधायक समाराम गरासिया ने कॉलेज बनने में सहयोग की अपील की, कहां शिक्षा के मंदिर में राजनीति नहीं सहयोग करें

सांसद चौधरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे की मंडलीय समिति बैठक में लिया भागजालौर सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी ने जयपुर में आयो...
19/09/2025

सांसद चौधरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे की मंडलीय समिति बैठक में लिया भाग

जालौर सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी ने जयपुर में आयोजित उत्तर पश्चिम रेलवे की मंडलीय समिति बैठक में भाग लिया। सांसद चौधरी ने बैठक में जालौर सिरोही की रेलवे के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर निम्न मांग रखी। सांसद चौधरी ने कहा कि बागरा-सिरोही-स्वरूपगंज नई रेललाइन के लिए स्वीकृत फाइनल लोकेशन सर्वे को जल्द से प्रारंभ कर सिरोही जिला केन्द्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए।कोरोना काल के पूर्व जयपुर से अहमदाबाद चलने वाली लोकल 54805/54806 ट्रेन को पुनः शुरू किया जाए अथवा 19735 / 19736 जयपुर से मारवाड को अहमदाबाद तक विस्तार किया जाए। 12915/12916-आश्रम एक्सप्रेस, साबरमती से दिल्ली (प्रतिदिन) 12215/12216-गरीबरथ एक्सप्रेस दिल्ली सरायरोहिल्ला से बांद्रा सप्ताह में 04 दिन (सोम, मंगल, गुरू, शनीवार.मंगल, बुध, शुक, रविवार 16507/16508 जोधपुर-बंगलौर एक्सप्रेस सप्ताह में 02 दिवस गुरूवार, शनीवार, सोमवार, बुधवार 19409/19410-अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन) को बढाकर सप्ताह में 04 दिवस एवं पिण्डवाडा स्टेशन पर ठहराव दिया जाए 19201/19202 नई ट्रेन अयोध्या केंट-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार.मंगलवार 21903/21904- बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का पिण्डवाडा स्टेशन पर ठहराव दिया जाए।स्वरूपगंज स्टेशन पर निम्न ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जायेः-हरिद्वार अहमदाबाद मेल-साबरमती से ऋषिकेश आश्रम एक्सप्रेस- अहमदाबाद से दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस-21903/21904- बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस,सिरोही जिला मुख्यालय पर रेलवे टिकट बुकिंग काउण्टर को रविवार को भी खोला जाए। डी०एम०यू० (79437/79438,79431/79432) को फालना तक विस्तारित किया जाए।पिंड़वाडा लेवल क्रोसिंग 104 पर आर यू बी का निमार्ण कार्य प्रारंभ किया जाए। आबूरोड रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत ड्रॉईंग अनुसार एस्केलेटर (स्वचालित सीढी) का निर्माण जल्द से जल्द किया जाऐ।आबूरोड, जिला-सिरोही ने रेलवे पार्किंग एरिया में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने हेतु रेलवे की स्वीकृति शीघ्रातिशीघ्र आबूरोड नगरपालिका को दी जाए। (नगरपालिका आबूरोड, जिला सिरोही ने रेलवे पार्किंग एरिया में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने की स्वीकृति हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक के पास पत्र क्रमांकः ए.बी.आर./ एम.यू.एन./एस.बीएम / 2024/3371 दिनांक 03.01.2025 के माध्यम से एक प्रस्ताव भेजा हैं,जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस 22977/78 का विस्तार जालौर तक किया जाए।सालासर ऐक्सप्रेस 22421/22422 तथा कामाख्या एक्सप्रेस 15623/15624 को गाँधीधाम वाया जालौर तक विस्तार किया जाए।बाडमेर-यश्वेतपुर एक्सप्रेस 14805/14806 को सातों दिन चलाया जाए।22421/22422 सालासर एक्सप्रेस एवं 22483/22482 जोधपुर गांधीधाम एक्सप्रेस दोनों कम यात्रीभार के साथ चल रही है। यदि इन दोनों गाडियों का मर्जर करके गांधीधाम से दिल्ली वाया समदडी-भीलडी नई रेल सेवा का संचालन किया जाऐ तो यात्रीभार बढने के साथ ही साथ जालोर जिला मुख्यालय से देश की राजधानी दिल्ली तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो जाऐगी।
20625/20626 एमजीआर चैन्नई सेंट्रल-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जालोर जिले के मोदरान स्टेशन पर ठहराव दिया जाए। पत्रांकः 12958 दिनांक 21.08.2025 के द्वारा रेल मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया गया। बाडमेर से जालोर होकर लम्बे समय से साधारण पैसेंजर (लोकल) ट्रेन की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही है इस हेतु बाडमेर से भीलडी / मेहसाना तक प्रतिदिन लोकल डेमू ट्रेन का संचालन किया जाए।बाडमेर इरोड 06097/98 स्पेशल रेल सेवा का पुनः संचालन किया जाए तथा इसमे कोच संरचना में 4 जनरल के साथ स्लीपर और एसी के पर्याप्त रेल कोच रखे जाऐ।ट्रेन सं. 20483 भगत की कोठी से दादर एवं 20484-दादर से भगत की कोठी का विस्तार खातीपुरा (जयपुर) तक किया जाए। पत्रांकः 12690 दिनांक 09.06.2025 के द्वारा माननीय रेलमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित किया गया हैं।बिशनगढ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया जाए। पत्रांकः 12389 दिनांक 11.03.2025 के द्वारा माननीय रेलमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित किया गया हैं।बांकरारोड रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिया जाए एवं कम्प्यूटरीकृत रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्र खोला जाए। पत्रांकः 12509 दिनांक 21.04.2025 के द्वारा माननीय रेलमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित किया गया हैं। पत्रांकः 12724 दि. 17.06.2025 द्वारा डीआरएम-जोधपुर को पत्र लिखा गया। समदडी भीलडी रेलखण्ड पर मारवाड रतनपुर के रेलवे स्टेशन के समीप आर.यू. बी. का निर्माण किया जाए। पत्रांक 12655 दि.02.06.2025 को माननीय रेलमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित किया गया। पत्रांकः 12261 दिनांक 15.01.2025 को मण्डल रेल प्रबंधक, जोधपुर को पत्र लिखा गया। रानीवाडा स्टेशन पर अनुक्षरण सुविधा (यथा वाशिंग/पिट लाईन लोको पायलट विश्रामालय कोच वॉटर फिलिंग सिस्टम) स्थापित किया जाए।जालौर भीनमाल स्टेशनों पर लगेज और पार्सल सुविधा पुनः शुरू किया जाए74841/42-जोधपुर-भीलडी व 14893/94 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस को 10-12 डिब्बों के पैसेंजर रेक से संचालित किया जाए। दोनों ट्रेनों में अत्याधुनिक एवं सुविधाजनक रेलवे कोच लगाए जाऐ। मालवाडा रेलवे स्टेशन के पास अण्डर ब्रिज में से पूर्व दिशा में स्थित ढाणियों हेतु रास्ता निकाला जाए। जिला-जालोर ग्रामवासी-आखराड, ग्रा.पं.आखराड, पं.स. रानीवाडा,ग्राम दहीपुरा, तहसील-रानीवाडा, जिला-जालोर के बीच से गुजर रही रेलवे लाईन पर आवागमन हेतु वर्तमान में बंद फाटक को खुलवाया जाए एवं उक्त जगह पर आमजन को हो रही असुविधा के मध्येजनर रेलवे अण्डर पास स्वीकृत कर निर्माण। पत्रांकः 12337 दि. 12.02.2025 द्वारा डीआरएम जोधपुर को पत्र लिखा गया।रेलवे कॉसिंग फाटक संख्या सी 76 पर निर्माणाधीन आर.यू.बी. के उचित मार्ग का की निकासी की जावें। ग्रामवासियों द्वारा निर्माणाधीन आरयूबी के अनुसार बनाऐ जा रहे रास्ते को मोदरान रेलवे स्टेशन व भीमपुरा दोनों रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग की तरफ निकाले जाने हेतु निवेदन किया हैं।
पत्रांकः 12665 दि. 03.06.2025 द्वारा डीआरएम-जोधपुर को पत्र लिखा गया।नया नारणावास से धनपूर गांव जाने वाले ग्रेवल मार्ग पर रेलवे पटरीयो के निचे अंडर ब्रिज बनवाया जाए। ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि नया नारणावास से धानपुर जाने वाला मार्ग बना हुआ है, किंतु वर्तमान में छोटा पुलिया होने के कारण किसानों के ट्रेक्टर व बडे साधन नहीं निकल पाते है, उक्त मार्ग पर ग्राम पंचायत नारणावास व ग्राम पंचायत भागली द्वारा ग्रेवल रोड का निर्माण किया है किंतु मार्गों के बीच रेलवे पटरियां होने से समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पत्रांकः 12666 दि. 03.06.2025 द्वारा डीआरएम-जोधपुर को पत्र लिखा गया।औद्योगिक क्षेत्र भीनमाल हेतु बडे वाहनों के प्रवेश हेतु पोल संख्या 123/9 व 123/10 के बीच में से होते हुए 30 फिट चौडे रास्ते के साथ सीधा स्टेट हाईवे से जोडने की कार्यवाही की जावें। पत्रांकः 12860 दि. 26.07.2025 द्वारा डीआरएम-जोधपुर को पत्र लिखा गया।अमृत भारत योजना के तहत् जालौर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में गति प्रदान करे एवं कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए। बैठक में उत्तर पश्चिम के अजमेर एवं जोधपुर जॉन के रेलवे कर्मचारी भी मौजूद रहे।

19/09/2025

शहर को कब मिलेगा बतीसा बांध का पानी, मंत्री देवासी ने पूछा सवाल, पीएचईडी XEN ने दिया अधूरा जवाब

जिला विकास, समंवय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में बतीसा बांध से सिरोही शहर को पूरा पानी मिलने के मुद्दे पर जोरदार चर्चा हुई। सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई जिसमें बिजली, पानी, सड़क सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

18/09/2025

सिरोही CMHO पर भड़के मंत्री ओटाराम देवासी, लगाई दिशा बैठक में फटकार

जिला विकास ओर निगरानी समिति की बैठक में पंचायती राजमंत्री ओटाराम देवासी ने CMHO दिनेश खराड़ी पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर फटकार लगाई।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान शुरू, सिरोही में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावापीएम नरे...
18/09/2025

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान शुरू, सिरोही में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

महिलाओं के सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सिरोही में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आगाज किया गया

जिला अस्पताल की समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री को सोपा ज्ञापन

Address

Sirohi
307001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सिरोही समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सिरोही समाचार:

Share