Cube Dekho

Cube Dekho Cube Dekho

सफल होने का आसान फॉर्मूला दे रहा हूं सेव कर लीजिए, और बार बार पढ़ते रहना।1. सबसे पहले आप ये निर्धारित कर लीजिए कि आपको क...
12/07/2025

सफल होने का आसान फॉर्मूला दे रहा हूं सेव कर लीजिए, और बार बार पढ़ते रहना।

1. सबसे पहले आप ये निर्धारित कर लीजिए कि आपको क्या चाहिए। मतलब क्या मिल जाए तो आप खुद को सफल मानेंगे। इसका कारण ये है कि जब तक आप को ये नहीं पता कि जाना कहां है तो आप डायरेक्शनलैस रहेंगे और आपका ज्यादातर समय व्यर्थ के कामों में जाएगा। ध्यान रहे ये एकदम स्पष्ट होना चाहिए जैसे कि मुझे 2 करोड़ रुपया चाहिए।

2. अब आप ये तय कीजिए कि जो आपको कितने समय में चाहिए।

"बिना डेडलाइन के बनाए लक्ष्य , लक्ष्य नहीं सिर्फ ख्वाब होते हैं।"

जो हर कोई देखता है। मतलब आपको 2 करोड़ रुपया चाहिए लेकिन 2 साल में।

3. अब आप इसको छोटे भागों में तोड़ लीजिए। जैसे बड़ा महल भी छोटी छोटी ईंट से बनता है वैसे ही बड़े लक्ष्य भी एक एक कदम से अचीव होते हैं।

अब आपको पता चल गया कि महीने आपको 8.3 लाख कमाना है। किसी महीने 4 कमा पाए तो अगले महीने 12 करना है। इससे आपको पता चलेगा कि आप सही जा रहे या गलत।

3. अब आप ये देखिए कि महीने का 8.3 लाख कमाने के लिए आपको क्या करना है ?

कोई धंधा करते हैं माल बेचते हैं तो आपको नए क्षेत्रों में जाना पड़ेगा, तो हर महीने कितने नए एरिया जुड़ने चाहिए।
यदि नौकरी करते हैं और प्रमोशन चाहिए तो उसके लिए कौन सी नई स्किल सीखनी पड़ेगी।

कोई साइड बिजनेस करना है, अपने खर्चे में दे कुछ बचाना है इत्यादि।

🔸🔸🔸🔸
असली कहानी अब शुरू होती है:

4. आप को अगले 24 घंटे क्या करना है बस इसका प्लान आपके पास होना चाहिए। जो लक्ष्य अपने बनाया है उसके लिए हर दिन कुछ छोटे छोटे टास्क सेट कीजिए, यही आपके लक्ष्य की ईंट हैं।

इन्हें प्रतिदिन पूरा करना है, चाहे जो हो जाएं । आपको नींद आने से पहले दिन का हिसाब करना है कि आज के काम किए या नहीं। नहीं किए तो कल के कामों के साथ आज के भी कैरी फॉरवर्ड करिए।

5. ये जो काम हैं यही फोकस है, जीवन का तत्व है बाकी सब जो करते हो वो धुआं है।
ऐसा दिमाग में बिठा लीजिए। जब कोई फालतू मिलने बुलाए, रील देखने का मन हो , पार्टी करने का मन हो, सोना बाबू का फोन आए तो खुद से कहिए कि आज के काम निपटा लूं फिर ये सब करूंगा।

6. आप फेल भी होंगे। आपसे गलती भी होंगी। आप deadline से पीछे भी हो जाएंगे। तो खुद को माफ़ कीजिए आप भी इंसान है लेकिन आगे गलती नहीं करनी है, ये प्रण लीजिए।

7. ध्यान रहे, लक्ष्य अपनी केपेबिलिटी, स्किल्स, मौके और पास पड़ोस में छिपे अवसर देख कर बनाए। अपनी क्षमता से बड़ा लक्ष्य बनाएगे तो जल्दी थक जाएंगे और लक्ष्य छोड़ देंगे।

"रास्ता बदल सकते हैं लेकिन मंजिल वही रहेगी"
www.cubedekho.com

8. पहले छोटे लक्ष्य बनाए उन्हें अचीव करें। इससे आपको खुद पर गर्व और भरोसा आएगा। अपने आप को जीतने की आदत डालें। खुद की सेल्फ इमेज बेहतर होगी इससे। आप जीतने के लिए ज्यादा जिद्दी होते जाएंगे।

9. जब आप 2 लाख यानी 2 करोड़ का 1% भी कमा लेंगे तो आपका दिमाग उल्टी गिनती शुरू कर देगा। वो कहेगा कि अब मात्र 1.98 करोड़ यानी 99% बचे हैं। ये गिनती शुरू होते ही अंदर से मोटिवेशन आयेगा। बाहर का मोटिवेशन ज्यादा दिन नहीं चलता। #कालचक्र

10. ऐसी जानकारियां के लिए आपको मुझे 👉 Rakesh Phutela फॉलो करके रखना है। शेयर करिए, किसी का भला करिए, ईश्वर आपका करेगा।

सभी का दिन शुभ हो। 🙏

Address

Cube Dekho
Sirsa
125055

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cube Dekho posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Cube Dekho:

Share