newz factory

newz factory Newz Factory is the best news website. It provides news from many areas.

05/08/2025

Sirsa डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पैरोल पर जेल से आए बाहर, वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद

03/08/2025

सिरसा को बड़ी सौगात, 271 करोड़ से डाली जाएगी नई सीवरेज और पेयजल लाइन, सिरसा विधायक गोकुल ने CM का किया धन्यवाद ।

29/07/2025

ब्लॉक स्तरीय खेल मुकाबला, देखों खिलाडियों में जोश

27/07/2025

CET : सिरसा में बस खराब होने पर डायल 112 ने अभ्यर्थी की ओढ़ा के सेंटर तक पहुंचाया, अभ्यर्थी ने पुलिस का जताया आभार

26/07/2025

सिरसा : सीईटी के सेंटर में पहुंचने से लेट हुई फतेहाबाद की दो
अभ्यर्थी, रोडवेज टीएम सुधीर कुमार ने गाड़ी से सेंटर तक पहुंचाया ।

दरअसल दोनों अभ्यर्थी सिरसा पुलिस लाइन में देरी से पहुंची थी। परीक्षा शुरू होने में केवल 20 मिनट का समय शेष रहा था दोनों का सेंटर सिरसा के नेजाडेला कला में था। मामले की सूचना रोडवेज टीएम सुधीर कुमार को मिली तो उन्होंने दोनों अभ्यर्थियों को अपनी गाड़ी में सवार किया और परीक्षा केंद्र तक पहुंचा दिया।

26/07/2025

CET : सिरसा जिला प्रशासन ने बसों में सावर कर परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचा, लगाई अतिरिक्त बस

25/07/2025

CET : सिरसा से हिसार के लिए बस टाइम

रूट नंबर एक : सिरसा से हिसार
सिरसा से हिसार के लिए बस स्टैंड सिरसा से बस चलेगी, जो भावदीन, कोटली मोड, डिंग रोड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह चार से पांच बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ बजे से सवा नौ बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर नंदलाल को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416531139 है तथा सब इंस्पेक्टर पवन कुमार के मोबाइल नंबर 9518680925 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

रूट नंबर दो : ऐलनाबाद से हिसार
ऐलनाबाद से हिसार के लिए बस स्टैंड ऐलनाबाद से बस चलेगी, जो मल्लेकां, माधोसिंघाना बस स्टैंड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ से 8.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर कृष्ण को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9460191211 है तथा कुलविंद्र के मोबाइल नंबर 9416433228 पर भी संपर्क कर सकते हंै।

रूट नंबर तीन : डबवाली से हिसार
डबवाली से हिसार के लिए बस स्टैंड डबवाली से बस चलेगी, जो पन्नीवाला मोटा-ओढां बस स्टैंड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर गजानंद को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9466733958 है तथा सब इंस्पेक्टर रणबीर के मोबाइल नंबर 9306303332 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

रूट नंबर चार : चौपटा से हिसार
चौपटा से हिसार के लिए बस स्टैंड चौपटा से बस चलेगी, जो पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 4.30 बजे से पांच बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ से नौ बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर मदनलाल को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416727925 है तथा सुरेंद्र के मोबाइल नंबर 9416149001 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

रूट नंबर पांच : जमाल से हिसार
जमाल से हिसार के लिए जमाल से बस चलेगी, जो गुढियाखेड़ा-ढुकड़ा बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.50 बजे से 4.15 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 8.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुचंना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कृष्ण को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416490040 है तथा मक्खन लाल के मोबाइल नंबर 9729069495 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

रूट नंबर छह : बणी से हिसार
बणी से हिसार के लिए अस्थाई बस स्टैंड बणी से बस चलेगी, जो रानियां बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर रमेश कुमार को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9813475921 है तथा लाधु राम के मोबाइल नंबर 9416337111 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

रूट नंबर सात : चौटाला से हिसार
चौटाला से हिसार के लिए बस स्टैंड चौटाला से बस चलेगी, जो गांव गंगा, बिज्जुवाली, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुकांवाली बस स्टैंड व दूसरे रूट अनुसार गोरीवाला से रत्ताखेड़ा, नुहियांवाली से घुकांवाली होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह तीन बजे से 3.15 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दलीप को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9812978492 है तथा अशोक कुमार के मोबाइल नंबर 9467653162 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

रूट नंबर आठ : केहरवाला से हिसार
केहरवाला से हिसार के लिए राजकीय स्कूल केहरवाला के पास से बस चलेगी, जो गांव चक्कां, खारियां होते हुए बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर नेकीराम को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9466090722 है तथा केवल सिंह के मोबाइल नंबर 9416530866 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

रूट नंबर नौ : कालांवाली से हिसार
कालांवाली से हिसार के लिए बस स्टैंड कालांवाली के पास से बस चलेगी, जो पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से चार बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर रणबीर को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416211370 है तथा राम करण के मोबाइल नंबर 7015884191 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

25/07/2025

CET : सिरसा में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए इन स्थानों पर है सुविधा
सीईटी परीक्षा को लेकर बाहर से आने वाली परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सिरसा शहर में जाट धर्मशाला, बिश्रोई धर्मशाला, सेठ तुलाराम धर्मशाला, कंबोज धर्मशाला, कुम्हार धर्मशाला, गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, रानियां में अग्रवाल धर्मशाला, जैन धर्मशाला, ओढां में सामुदायिक केंद्र आरक्षित किए गए हैं।

21/07/2025

31 जुलाई को डेरा बाबा भूमन शाह में मनाया जाएगा शहीद उधम सिंह का महासम्मेलन , CM नायब सिंह सैनी होंगे मुख्यतिथि

19/07/2025

#उतराखंड, थोड़ी सी गाड़ी भीड़ने पर कवादियो ने ड्राईवर पर बरसाए लात घुसे, बाद में ड्राइवर ने लाठी से खदेड़ा

14/07/2025

सिरसा में सावन की पहली जबरदस्त बारिश, मौसम हुआ सुहावना

Address

Sirsa
Sirsa
125055

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when newz factory posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to newz factory:

Share