25/07/2025
CET : सिरसा से हिसार के लिए बस टाइम
रूट नंबर एक : सिरसा से हिसार
सिरसा से हिसार के लिए बस स्टैंड सिरसा से बस चलेगी, जो भावदीन, कोटली मोड, डिंग रोड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह चार से पांच बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ बजे से सवा नौ बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर नंदलाल को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416531139 है तथा सब इंस्पेक्टर पवन कुमार के मोबाइल नंबर 9518680925 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
रूट नंबर दो : ऐलनाबाद से हिसार
ऐलनाबाद से हिसार के लिए बस स्टैंड ऐलनाबाद से बस चलेगी, जो मल्लेकां, माधोसिंघाना बस स्टैंड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ से 8.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर कृष्ण को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9460191211 है तथा कुलविंद्र के मोबाइल नंबर 9416433228 पर भी संपर्क कर सकते हंै।
रूट नंबर तीन : डबवाली से हिसार
डबवाली से हिसार के लिए बस स्टैंड डबवाली से बस चलेगी, जो पन्नीवाला मोटा-ओढां बस स्टैंड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर गजानंद को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9466733958 है तथा सब इंस्पेक्टर रणबीर के मोबाइल नंबर 9306303332 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
रूट नंबर चार : चौपटा से हिसार
चौपटा से हिसार के लिए बस स्टैंड चौपटा से बस चलेगी, जो पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 4.30 बजे से पांच बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ से नौ बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर मदनलाल को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416727925 है तथा सुरेंद्र के मोबाइल नंबर 9416149001 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
रूट नंबर पांच : जमाल से हिसार
जमाल से हिसार के लिए जमाल से बस चलेगी, जो गुढियाखेड़ा-ढुकड़ा बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.50 बजे से 4.15 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 8.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुचंना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कृष्ण को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416490040 है तथा मक्खन लाल के मोबाइल नंबर 9729069495 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
रूट नंबर छह : बणी से हिसार
बणी से हिसार के लिए अस्थाई बस स्टैंड बणी से बस चलेगी, जो रानियां बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर रमेश कुमार को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9813475921 है तथा लाधु राम के मोबाइल नंबर 9416337111 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
रूट नंबर सात : चौटाला से हिसार
चौटाला से हिसार के लिए बस स्टैंड चौटाला से बस चलेगी, जो गांव गंगा, बिज्जुवाली, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुकांवाली बस स्टैंड व दूसरे रूट अनुसार गोरीवाला से रत्ताखेड़ा, नुहियांवाली से घुकांवाली होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह तीन बजे से 3.15 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दलीप को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9812978492 है तथा अशोक कुमार के मोबाइल नंबर 9467653162 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
रूट नंबर आठ : केहरवाला से हिसार
केहरवाला से हिसार के लिए राजकीय स्कूल केहरवाला के पास से बस चलेगी, जो गांव चक्कां, खारियां होते हुए बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर नेकीराम को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9466090722 है तथा केवल सिंह के मोबाइल नंबर 9416530866 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
रूट नंबर नौ : कालांवाली से हिसार
कालांवाली से हिसार के लिए बस स्टैंड कालांवाली के पास से बस चलेगी, जो पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से चार बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर रणबीर को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416211370 है तथा राम करण के मोबाइल नंबर 7015884191 पर भी संपर्क कर सकते हैं।