News LIVE -sirsa

  • Home
  • News LIVE -sirsa

News LIVE -sirsa Every time every line update with sirsa news. Be safe make otherd safe from covid-19. so plz like, s

13/02/2024

हांसी DC व SP पहुंचे ,दिल्ली सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों को रोकने के लिए कंटीले तारे बैरीगेट लगाकर एक तरफ का दिल्ली जाने वाला मार्ग को किया बंद हरियाणा पुलिस के जवान व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

https://www.facebook.com/share/v/witQKS1og7dhj2uB/?mibextid=2JQ9oc

सत श्री अकाल जीआज हमने एक बहन के लिए एक पोस्ट डाली है जो कि आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है, व उसका पति विकला...
03/07/2023

सत श्री अकाल जी
आज हमने एक बहन के लिए एक पोस्ट डाली है जो कि आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है, व उसका पति विकलांग है जो कि गांव केसुपुरा में दर्जी का काम करता है इस बहन की दिमाग के नाडी फट गई थी जिस कारण पिछले कई दिनों से वह इमरजेंसी में है इस बहन का नाम सुमन है और पति का नाम बलविंदर सिंह है जोकि सिटी हेल्थ केयर में इलाज के लिए बैठे हैं इस बहन के इलाज के लिए 80 से ₹90000 खर्चा आएगा।

इसलिए जिस किसी बहन भाई को भी यह पोस्ट मिले कृपया आगे शेयर करें वह इस बहन के इलाज के लिए जो भी संभव हो सहायता करें।
धन्यवाद
*उधम एनजीओ सिरसा* 🙏🏻

Paytm- *8685850685*
Google pay- *8685850685*
Account number *3300000100102604*
IFSC-- *PUNB0330000*
Punjab National Bank Mangala

*न्यूज़ लाइव सिरसा* 🙏🏻🙏🏻

15/04/2023
28/03/2023
28/02/2023
👉 *पक्का मोर्चा के धरनारत किसान आज फूंकेंगे पुतला*👇सिरसा लघु सचिवालय में किसानों की प्रमुख मांगों व बकाया मुआवजा राशि को...
27/02/2023

👉 *पक्का मोर्चा के धरनारत किसान आज फूंकेंगे पुतला*
👇

सिरसा लघु सचिवालय में किसानों की प्रमुख मांगों व बकाया मुआवजा राशि को लेकर बीकेई के नेतृत्व में पक्का मोर्चा 42वें दिन भी जारी है। डिंग मंडी निवासी 68 वर्षीय ओमप्रकाश का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। रविवार को ओमप्रकाश के स्वजनों के सदस्य हालचाल जानने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे।

आमरण अनशन के चलते ओमप्रकाश का बीपी व शुगर लेवल काफी कम हो गया था जबकि 5 किलोग्राम वजन भी घट गया। ओमप्रकाश झुरिया ने कहा कि किसानों को अपना हक पाने के लिए सड़कों पर बैठना पड़े। भारत देश को हमारे क्रांतिकारियों ने मुगलों व अंग्रेजों से इसलिए आजाद करवाया था कि हमारी आने वाली नस्लों को उनका हक दिलाएंगे। अनशन के बावजूद किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि ओमप्रकाश की हालत लगातार कमजोर होने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी उनकी समस्या को जानने के लिए नहीं आया है। प्रशासन व सरकार की बेरुखी के विरोध में सोमवार को डीसी कार्यालय के बाहर पुतला दहन किया जाएगा।

सिरसा में मंगलवार 14 फरवरी को किसानों द्वारा पुतला फूंक व धरनाप्रदर्शन*16 जनवरी से भारतीय किसान एकता बीकेई की अध्यक्षता ...
13/02/2023

सिरसा में मंगलवार 14 फरवरी को किसानों द्वारा पुतला फूंक व धरनाप्रदर्शन

*16 जनवरी से भारतीय किसान एकता बीकेई की अध्यक्षता में डीसी ऑफिस सिरसा में खरीफ 2020 के बकाया मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर पक्का मोर्चा लगा हुआ है और 16 जनवरी से ही केएमपी के साथ भूमि के मुआवजे को लेकर भी धरना चल रहा है हरियाणा सरकार द्वारा धरनारत किसानों की अनदेखी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीति के आह्वान पर मंगलवार 14 फरवरी को सुबह 11:00 बजे पूरे हरियाणा में हरियाणा सरकार के पुतले फुके जाएंगे! संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सिरसा जिले के सभी किसानों से अपील की गई कि मंगलवार 14 फरवरी सुबह 10:30 बजे पक्का मोर्चा डीसी ऑफिस सिरसा पहुंचे यहां हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन के पुतले फुके जाएंगे!*

*इसके साथ साथ भारतीय किसान एकता बीकेई के अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख के द्वारा एक जरूरी सूचना भी दी गई*

जो कि 14 फरवरी को सिरसा से कौमी इंसाफ मोर्चा चंडीगढ़ के लिए काफिला जाना था उसकी तारीख 22 फरवरी कर दी गई है 22 फरवरी को सुबह 7:00 बजे गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा से जत्थेदार बाबा अजीत सिंह जी की अगुवाई में विशाल मार्च बंदी सिंघों की रिहाई के लिए चल रहे कौमी इंसाफ मोर्चे मोहाली में जाएगा!

लखविंदर सिंह औलख अध्यक्ष
भारतीय किसान एकता बीकेई
9254100616

10/02/2023
*कल 6 फरवरी को सिरसा में होगी किसानों की महापंचयत*जैसे की आप सभी भली भांति जानते हैं कि  2020 के नरमे के खराबे के बकाया ...
05/02/2023

*कल 6 फरवरी को सिरसा में होगी किसानों की महापंचयत*

जैसे की आप सभी भली भांति जानते हैं कि 2020 के नरमे के खराबे के बकाया मुआवजा 258 करोड़ सहित बिजली, पानी की किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर 16 जनवरी से लेकर सिरसा के डीसी दफ़्तर के सामने किसानों का पक्का मोर्चा लगा हुआ है। परंतु अभी तक सरकार की तरफ़ से किसानों की कोई सुनवाई नहीं की गई है। किसानों की मागों को और जोर से उठाने और पक्के मोर्चे को मजबूती देने के लिए आने वाली 6 फरबरी को डीसी दफ़्तर के बाहर किसान महापंचायत का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें देश भर से "अराजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा" के किसान नेता पहुंच रहे हैं। जिसमें किसानों की मागों के साथ साथ गरीबों के राशन कार्ड काटने के खिलाफ़ भी बात की जाएगी। इसलिए किसान मोर्चा द्वारा सभी किसान मजदूर साथिओं से 6 फरवरी दिन सोमवार को सुबह 10 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिरसा के डीसी दफ़्तर पहुंचने की अपील की गई।

मल्लेका  गांव की गाड़ी बताई जा रही है अबोहर के पास अभी 3/2/23एक्सीडेंट हुआ है भाई किसी के मल्लेका गांव का जानकर जा ग्रुप...
03/02/2023

मल्लेका गांव की गाड़ी बताई जा रही है अबोहर के पास अभी 3/2/23एक्सीडेंट हुआ है भाई किसी के मल्लेका गांव का जानकर जा ग्रुप है तो उसमें भेज दो

11/12/2022
09/12/2022

🌸

Address


Telephone

+919354408045

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News LIVE -sirsa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News LIVE -sirsa:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share