News time

News time all media solution

22/08/2025
15/08/2025

जिला बार एसोसिएशन का No work suspension बोले पुलिस कर रही ज्यादती...

05/08/2025

सिरसा से बड़ी खबर
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को मिली 40 दिन पैरोल
15अगस्त को है बाबा का जन्मदिन

25/07/2025

CET (सीईटी) परीक्षा : सिरसा से हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 414 बस रहेगी उपलब्ध*

परिवहन व्यवस्था के अनुसार जिला के 9 कलस्टरों से रवाना होंगी बसें, हेल्पलाइन नंबर भी जारी*

सिरसा, 24 जुलाई।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा 558 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई है, जिला सिरसा के जो परीक्षार्थी हिसार परीक्षा देंगे, उनके लिए फिलहाल 414 बसों का इंतजाम किया गया है। पूरे जिले को नौ कलस्टरों में बांटते हुए रूट निर्धारित किए गए हैं, इन रूटों पर दोनों शिफ्टों व दूरी के अनुसार सुबह व शाम के सत्र के लिए अलग-अलग समय पर बसें रवाना होंगी। हिसार में परीक्षा के उपरांत सिरसा के लिए ये बसें पुलिस लाइन हिसार से ही रवाना होगी, जो कलस्टर-रूट अनुसार परीक्षार्थियों को गंतव्य तक छोड़ेगी। आपातकालीन स्थिति में अन्य विकल्प का भी इंतजाम रहेगा।

सिरसा से हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की परिवहन संबंधी पूछताछ के लिए सिरसा बस स्टैंड में हेल्पडेस्क बनाया गया है।

इसके अलावा इंक्वायरी नंबर / हेल्पलाइन नंबर 01666-220866 और डबवाली बस स्टैंड के इंक्वायरी नंबर 01668-226115 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सिरसा बस स्टैंड पर एक से छह नंबर काउंटर आरक्षित किए गए हैं।

संस्थान प्रबंधक रत्नलाल ओवरऑल इंचार्ज होंगे, जिनका मोबाइल नंबर 9813649433 है। सीईटी परीक्षा के लिए बस सुविधा हेतु बनाए गए पोर्टल पर उपलब्ध निकटतम पिकअप प्वाइंट अनुसार ये कलस्टर-रूट बनाए गए हैं।

सिरसा डिपो महाप्रबंधक अनीत कुमार यादव ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए जिला के परीक्षार्थियों और अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए व्यापक स्तर पर परिवहन व्यवस्था की गई है।

किसी भी प्रकार की परीक्षार्थी को असुविधा न हो, इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। कलस्टर अनुसार बसें 25 जुलाई की रात तक अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएगी। फिलहाल 558 बसों की व्यवस्था की गई है, जो परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार बढ़ाई भी जा सकती है।

*ये रहेगा रूट*
*रूट नंबर 1. : सिरसा से हिसार*
सिरसा से हिसार के लिए बस स्टैंड सिरसा से बस चलेगी, जो डिंग रोड, भावदीन, कोटली मोड, डिंग रोड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह चार से पांच बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ बजे से सवा नौ बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर नंदलाल को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416531139 है तथा सब इंस्पेक्टर पवन कुमार के मोबाइल नंबर 9518680925 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*रूट नंबर 2. : ऐलनाबाद से हिसार*
ऐलनाबाद से हिसार के लिए बस स्टैंड ऐलनाबाद से बस चलेगी, जो मल्लेकां, माधोसिंघाना बस स्टैंड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ से 8.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर कृष्ण को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9460191211 है तथा कुलविंद्र के मोबाइल नंबर 9416433228 पर भी संपर्क कर सकते है।

*रूट नंबर 3. : डबवाली से हिसार*
डबवाली से हिसार के लिए बस स्टैंड डबवाली से बस चलेगी, जो पन्नीवाला मोटा-ओढां बस स्टैंड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर गजानंद को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9466733958 है तथा सब इंस्पेक्टर रणबीर के मोबाइल नंबर 9306303332 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*रूट नंबर 4. : चौपटा से हिसार*
चौपटा से हिसार के लिए बस स्टैंड चौपटा से बस चलेगी, जो पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 4.30 बजे से पांच बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ से नौ बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर मदनलाल को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416727925 है तथा सुरेंद्र के मोबाइल नंबर 9416149001 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*रूट नंबर 5.: जमाल से हिसार*
जमाल से हिसार के लिए जमाल से बस चलेगी, जो गुढियाखेड़ा-ढुकड़ा बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.50 बजे से 4.15 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 8.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुचंना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कृष्ण को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416490040 है तथा मक्खन लाल के मोबाइल नंबर 9729069495 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*रूट नंबर 6.: बणी से हिसार*
बणी से हिसार के लिए अस्थाई बस स्टैंड बणी से बस चलेगी, जो रानियां बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर रमेश कुमार को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9813475921 है तथा लाधु राम के मोबाइल नंबर 9416337111 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*रूट नंबर 7.: चौटाला से हिसार*
चौटाला से हिसार के लिए बस स्टैंड चौटाला से बस चलेगी, जो गांव गंगा, बिज्जुवाली, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुकांवाली बस स्टैंड व दूसरे रूट अनुसार गोरीवाला से रत्ताखेड़ा, नुहियांवाली से घुकांवाली होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह तीन बजे से 3.15 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दलीप को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9812978492 है तथा अशोक कुमार के मोबाइल नंबर 9467653162 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*रूट नंबर 8. : केहरवाला से हिसार*
केहरवाला से हिसार के लिए राजकीय स्कूल केहरवाला के पास से बस चलेगी, जो गांव चक्कां, खारियां होते हुए बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर नेकीराम को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9466090722 है तथा केवल सिंह के मोबाइल नंबर 9416530866 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

*रूट नंबर 9. : कालांवाली से हिसार*
कालांवाली से हिसार के लिए बस स्टैंड कालांवाली के पास से बस चलेगी, जो पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से चार बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन विभाग की ओर से इस रूट का इंचार्ज इंस्पेक्टर रणबीर को लगाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9416211370 है तथा राम करण के मोबाइल नंबर 7015884191 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

17/06/2025

सिरसा में बारिश शुरू
तपती गर्मी से मिली राहत

12/06/2025

अगले 24 घंटों में बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, भिवानी, चरकी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवारी, रोहतक, सिरसा में कई स्थानों पर गर्म रात के साथ गंभीर लू चलने की संभावना है।

30/05/2025
28/05/2025

*हत्या मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम बरी, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला पलटा*

* बिग ब्रेकिंग*

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए ये फैसला सुनाया है. इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्‍याकांड में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख और चार अन्य को हत्या मामले में बरी कर दिया है. रंजीत सिंह हत्या मामले में पांचों आरोपियों को बरी किया गया है.

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए ये फैसला सुनाया है. दरअसल राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी।

Address

Sirsa
Sirsa
125051

Telephone

+19017393360

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News time posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News time:

Share