Apna sirsa news

Apna sirsa news public page

18/08/2025

सिरसा पुलिस की बड़ी कारवाई टैक्सी ड्राइवर निकला
अफीम तस्कर, 3 दिन की रिमांड पर । 6 लाख रुपए कीमत की 2 किलो 696 ग्राम अफीम सहित कार सवार दो तस्कर काबू।

17/08/2025

श्री कृष्ण व खाटू श्याम की लीला का रहस्य वृंदावन वालों की जुबानी।

युवटयूब इनफ्लुएंसर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंगसुबह तकरीबन साढ़े 5 से 6 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को...
17/08/2025

युवटयूब इनफ्लुएंसर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग
सुबह तकरीबन साढ़े 5 से 6 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हुए बाइक सवार बदमाश
3 अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
गुरुग्राम पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर मामले की तफ्तीश में जुटी

16/08/2025

सिरसा के प्राचीन श्याम मंदिर में जन्माष्टमी की धूम,वृंदावन से आए कलाकार ने बताए कृष्ण लीला के किस्से

16/08/2025

जन्माष्टमी पर कान्हा की प्यारी गऊ माता के दर्शन।
सिरसा की श्री गौशाला से live
radhe

15/08/2025

जन्माष्टमी की रात 12 बजे क्यों काटा जाता है खीरा? कृष्ण जन्म से जुड़ा है रहस्य जानिए पंडित नीरज भारद्वाज से ।

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi को लाल किले पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया।
15/08/2025

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi को लाल किले पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया।

15/08/2025

14/08/2025

सिरसा: प्राचीन श्याम मंदिर में जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन ,वृंदावन से आए कलाकार दिखाएंगे कृष्ण जन्म लीला की प्रस्तुति। जन्माष्टमी पर मंदिर प्रांगण में सुबह से ही कार्यक्रम हो जाएंगे शुरू और कृष्ण जन्म के बाद होगा समापन ।

14/08/2025

Sirsa Police के रवैये से नाराज वकील पिछले 2 दिन से 'नो वर्क डे' पर, सोमवार से पूरे हरियाणा में रखेंगे 'no work day'।
#

14/08/2025

*15 अगस्त से तीन हजार का फास्टैग लेकर पार कर सकेंगे 200 टोल*

वाहनों के चालक 15 अगस्त से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के 200 टोल प्लाजा पार करने के लिए 3000 रुपये का फास्टैग ले सकेंगे। केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस नई सुविधा से लोगों को हजारों रुपये की बचत होगी और बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। देशभर में टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वार्षिक पास की घोषणा की थी। इस पास के तहत एक टोल पार करने पर केवल 15 रुपये का शुल्क लगेगा, जबकि वर्तमान में यह औसतन 100 रुपये है। इस प्रकार, 20,000 रुपये की जगह केवल 3000 रुपये में 200 टोल पार कर सकेंगे।

यह सुविधा केवल निजी वाहनों के लिए उपलब्ध होगी, 200 टोल पार करने पर या एक वर्ष के बाद नया पास बनवाना होगा

*वार्षिक पास के लिए अलग से फास्टैग बनाने की आवश्यकता नहीं होगी*

मौजूदा फास्टैग को रिचार्ज करना होगा। खुशी है कि लोग 15 रुपये में टोल पार कर पाएंगे।

14/08/2025

- कारगिल शहीद के परिवार से किए गए वायदे बरसो बाद भी रहे अधूरे।
- सिरसा जिला के गांव तरकांवाली का सिपाही कृष्ण कुमार 1999 में कारगिल युद्ध में हुआ था शहीद।
- तरकावाली गांव में लगी शहीद कृष्ण की प्रतिमा के पास पार्क की हालत भी दयनीय।
- पार्क में घास की बजाए मिट्टी के ढेर लगे।
- 26 साल में सरकारें बदली, शहीद कृष्ण कुमार के गांव के हालात नहीं बदले।
- सरकार की और से की गई घोषणाएं नहीं हुईं पूरी।
- परिजनों और ग्रामीणों के दिल में है सरकारी उपेक्षा की टीस अभी भी मौजूद।

Address

Hisar

Telephone

+917988923789

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna sirsa news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna sirsa news:

Share